कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ कितने विवादित रहे हैं, किसी से नहीं छिपा। देश में लगी इमरजेंसी में संजय गाँधी के करीबी रहने से लेकर अब किस विवादित वीडियो तक देखा जाये तो कमलनाथ विवादों में रहकर चर्चा में रहना चाहते हैं और शायद यही तरीका उनको भाता भी है।
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किसानों के मुद्दे पर आग लगाने की बात कर रहे हैं। 19 सेकेंड के इस वीडियो में कमलनाथ एक वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीटिंग में कमलनाथ कह रहे हैं कि किसानों के न्याय के लिए लड़ा जाए और यह ‘आग लगाने’ का सही समय है। वीडियो में कमलनाथ को यह कहते सुना जा सकते है, “तुम लोगों को आग लगानी है। मैंने कहा था ये आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ न्याय हो और दूसरा काम है आग लगाओ।“
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि कमल नाथ इस देश को वो नेता हैं, जब देश के अंदर देश-विरोधी कुछ भी होता है। तो वो उसका हिस्सा होते हैं, जब देश में इमरजेंसी लगी थी। तो कमल नाथ ने भी इमरजेंसी में महत्वपूर्ण भूमिका संजय गांधी के साथ निभाई थी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपदा में वो सेवा तो करने से रहे तो आपदा में तांडव करना चाहते हैं। मैंने आज सुबह भी कहा था कि ये वो ही कमल नाथ हैं, जो 84 के दंगों में देश में आग लगाई। आज जो लीक हुआ है उनका वो इस बात का घोतक है कि वो प्रदेश में भी आग लगाना चाहते हैं। देश को तोड़ना चाहते हैं। मूल स्वभाव उनका उभर कर सामने आया है।
कमलनाथ जी, आपने पूरा जीवन आग लगाने के सिवाय किया क्या है?
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 21, 2021
किसानों के हित में लिए गये निर्णय पर भी आप उनको गुमराह करने और आग भड़काने का कार्य कर रहे हैं।
जनहित से आपको कोई सरोकार नहीं है, आपको सिर्फ राजनीति करनी है।
शर्म आनी चाहिए आपको। pic.twitter.com/MEZecuiHC2
थे वहीं कमलनाथ जी हैं जिन्होंने दिल्ली में आग लगाई थी इनको आग लगाने का बहुत ज्यादा अनुभव है इनकी कुर्सी में आग लग गई इन्हीं के कारण उसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा
— sunil sharma (@sunilbplin) May 21, 2021
कितने सिख जलाए थे 84के दंगों में एक परिवार कि वफादारी में अकमलनाग ।
— संदीप साहू, अंत्योदय (@sandeep48931519) May 21, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है…
Senior @INCIndia leader close to Dynasty, former Union Minister and ex-CM of Madhya Pradesh Kamal Nath tells party workers: "This is the time to set fire in the country. Go set fire."
— Kanchan Gupta (@KanchanGupta) May 22, 2021
Not a pip-squeak from #LeftLiberal angsters. #Media is complicit by remaining silent.#India
Dada he also had set fire to tires, which his workers tied around neck of Sikhs during 1984 pogrom
— K S Arora (@Kanwer_Arora) May 22, 2021
कहां आग लगाना चाहते हैं कमलनाथ ? कार्यकर्ताओं से बोले- हमारे पास मौका है आग लगा दो !@OfficeofSSC @KamalPatelBJP @OfficeOfKNath @BJP4MP pic.twitter.com/IqzBskivk2
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) May 21, 2021
How are #KamalNath & INC groupies planning to defend him today?
— Smita Barooah (@smitabarooah) May 22, 2021
After all serving the larger cause of toppling Modi is more important than exposing an INC leader who has given clear instructions to burn the country down.
Arrest the Kamal nath file case against #ArrestKamalnath pic.twitter.com/Itk9wM7uPG
— Rahesh Saroj (@RaheshSaroj) May 22, 2021
Though we know that you are a spokesperson of #GandhiParivaar your criminal silence on #KamalNath ‘s statement “ Aag laga do “ speaks volumes about your kind of journalism which is a total sell out to the Gandhi parivaar & other enemies of the country. https://t.co/00vgKqsLKW
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2021
गांधी परिवार के चाटूकार वामपंथी पत्रकारों ने सदियों से इस परिवार की दासत्व को स्वीकार करके रखा नेहरू के समय से ही क्योंकि इन लोगों ने कभी नेहरू और गांधी परिवार के कुकर्मो को जनता के सामने रखा ही नहीं लेकिन पंडित जी पाप का घड़ा कभी न कभी तो फूटता ही है आज ये उजागर हो रहे हैं 🤔 pic.twitter.com/BUTCHR1K1y
— Arya Bijender Kumar (@AryaBijenderKu2) May 22, 2021
What do u think Modiji will go around everybody with sword who continuously spew venom..so that he gets distracted and stop doing all the work during crucial time like this...
— Sonal (@Sonal52896617) May 22, 2021
While Congress is busy muzzling voices of those who are exposing the #CongressToolKit, former Madhya Pradesh Chief Minister & Senior Congress leader Kamalnath has been caught on camera telling his party workers, "Desh me aag lagani hai, ye aag lagane ka mauka hai!!" pic.twitter.com/654laKezmu
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 21, 2021
Put up a public face of governance and behind the doors they talk about “aag lagao”. Has this not been their nature forever. pic.twitter.com/e27VPlTp4V
— Sthanunath Iyer (@seeking_shambho) May 21, 2021
Kamalnath ... ill famous politician escapes punishment all the time, his crimes are not small as they appear to be.
— 🇮🇳 Padmaja (@prettypadmaja) May 21, 2021
He is an instigator in disguise he controls and distorts the truth to suit his instigation. This can cause riots, anarchy, civil disobedience ... calls for ARREST
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment