विदेश मंत्री (MoS) वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा अब भयावह रूप ले चुकी है। भाजपा समर्थक और आम जनता के बाद अब तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों ने केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर भी हमला बोल दिया। मुरलीधरन ने अपने ट्विटर पर घटना की वीडिया जारी करके यह जानकारी दी।
वी मुरलीधरन ने अपने ट्वीट पर लिखा, “TMC गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, गाड़ी के शीशे तोड़े और पर्सनल स्टाफ को भी निशाना बनाया।”
TMC goons attacked my convoy in West Midnapore, broken windows, attacked personal staff. Cutting short my trip. #BengalBurning @BJP4Bengal @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @DilipGhoshBJP @RahulSinhaBJP pic.twitter.com/b0HKhhx0L1
— V Muraleedharan (@VMBJP) May 6, 2021
— राजकुमारसिंह सौलंकी(राजु भैय्या) (@BhaiyaSolanki) May 6, 2021
58 सेकेंड की वीडियो में देख सकते हैं कि वी मुरलीधरन के काफिले पर लुंगी पहने लोगों ने लगातार डंडे-पत्थर बरसाए। ड्राइवर ने इस बीच गाड़ी पीछे की, लेकिन काफिले को चारों ओर से घिरा देख गाड़ी में बैठे सब लोगों को अपने बचाव में नीचे झुकना पड़ा। वीडियो में गाड़ी के काँच टूटने की आवाज और गाड़ी में पेड़ की मोटी छाल स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस घटना की वीडियो को शेयर किया है। पूरा मामला वेस्ट मिदनापुर के पंचखुड़ी का है, जहाँ स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला बोला। जानकारी के अनुसार, यह घटना आज दोपहर 1 बजे के आसपास की है। विदेश राज्यमंत्री (Union Minister of State for External Affairs) वी मुरलीधरन के ड्राइवर राहुल सिन्हा को घटना में चोट आई है। इसके अलावा काफिले के साथ चल रहे 2 और लोगों के घायल होने की खबर है।
#WATCH Union Minister V Muraleedharan's car attacked by locals in Panchkhudi, West Midnapore#WestBengal
— ANI (@ANI) May 6, 2021
(Video source: V Muraleedharan) pic.twitter.com/oODtHWimAW
बंगाल हिंसा पे चुपी साधने वाले लीब्रण्डू, शाहीन बाग-किसान आंदोलन में बिरयानी खाने वाले रिपोर्टर कहाँ हैं ?आज मीडिया दलाल रविश कुमार राजदीप सरदेसाई बरखा दत्त शेखर गुप्ता निधि राज़दान अभिसार शर्मा अरफ़ा खानुम रोहिणी सिंह विनोद दुआ,ये सब आज TMC के गुंडों का सच क्यों नहीं बता रहें?
— SUSHIL ARORA (@sushil0211) May 5, 2021
घटना के बाद की तस्वीरें
ये पहली दफा नहीं है जब किसी मंत्री या नेता पर इस तरह बंगाल में हमला बोला गया हो। पिछले वर्ष भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। उस समय भी उपद्रवियों ने इसी प्रकार उनके काफिले पर डंडे पत्थर लेकर अटैक किया था। उस समय बाद में गृह मंत्रालय ने इसमें कार्रवाई करते हुए 3 अधिकारियों के विरुद्ध एक्शन लिया था।
चुनावी नतीजों के बाद बंगाल से लगातार आ रही हिंसा की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय इस बार भी एक्शन में आ गया है। जाँच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाकर कोलकाता भेजी गई है। मंत्रालय ने इनसे रिपोर्ट तलब की है। ये टीम बंगाल में हिंसा की घटनाओं और ताजा परिस्थिति की जाँच करेगी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा था कि अगर HMO को रिपोर्ट नहीं मिलती है तो इसे काफी गंभीरता से लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment