बॉलीवुड में कई काम केवल चर्चा में बने रहने के लिए किये जाते हैं, इसमें दो राय नहीं। कलाकारों को केवल अपनी आगामी फिल्म के प्रदर्शन तक जनता पर छाए रहने की नीति पर चलना पड़ता है। कंगना रनौत की जिन फोटोज पर कंगना विरोधी हंगामा कर रहे हैं, वह भी अच्छी तरह जानते हैं कि ये फोटो किसी ने चोरी से नहीं खींची हैं, बल्कि सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए फोटो खिंचवाई गयी है। ब्रा भी शायद पारदर्शी है। कंगना विरोधी जो कर रहे हैं, कंगना का उद्देश्य भी पूरा हो रहा है।
अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ उनके स्टाफ ‘रिजवान’ की शेयर की जा रहीं तस्वीरों का सोशल मीडिया में गलत इस्तेमाल करने वालों को चेताया है। रिजवान सिद्दीकी ने कहा, “जिन लोगों ने भी मेरे क्लाइंट की इन तस्वीरों का बुरी नीयत से और शरारतपूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया है, इनका इस्तेमाल कर अफवाह और झूठ फैलाया है, उन्हें पता होना चाहिए कि अगर ऐसे पोस्ट्स को नहीं हटाया गया तो ऐसा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूँगा।”
साथ ही उन्होंने आशा जताई कि इन तस्वीरों को गलत नीयत से पोस्ट करने वाले अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देंगे और इन्हें हटाएँगे। बता दें कि सोशल मीडिया में कई हैंडल्स ने इन तस्वीरों को शेयर कर के ‘कंगना रनौत द्वारा रिजवान को किस करने’ की बात कही थी और दोनों को बदनाम करने की कोशिश की थी। कंगना रनौत विरोधी इन सोशल मीडिया हैंडल्स ने उनके फैंस को नाराज़ करने के लिए जानबूझ कर ऐसा किया था।
Everyone who has malafidely & mischievously used my client's pictures attached below, to spread rumors & falsities should note that l shall be filing legal proceedings against each of you if the posts are not taken down immediately.
— Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) August 17, 2021
Hoping that wiser counsel shall prevail. pic.twitter.com/Q6D3F1vt1w
कंगना रनौत के साथ जिस रिजवान की तस्वीर है और जो अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी हैं, ये दोनों अलग-अलग लोग हैं। हाल ही में कंगना ने अपने स्टाफ रिजवान को 29वीं जन्मदिन की बधाई दी थी और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “तुमने अपने जीवन का हर एक मिनट मेरे पैशन को दे दिया है। कितना भी कठिन लोकेशन हो या कितने घंटे भी काम करते हो, तुम हमेशा डटे रहे। मैं आशा करती हूँ तुम इसी तरह आगे बढ़ते रहो और तुम्हारी शादी भी हो जाए।”
This one too👇https://t.co/wMr7Fl4TXV
— Jadoo🛸 (@321Learner) August 17, 2021
.@sharmarekha is this allowed on @TwitterIndia, giving wrong interpretation to #KanganaRanaut's PA and her Rakhi brother Rizwan's pictures.@RizwanSiddiquee @Twitter @TwitterSupport pic.twitter.com/eoq7t8ZM5d
— Vagabond (@ExMachina1196) August 16, 2021
‘रोफ़ल स्वरा 2.0’ नाम के ट्विटर हैंडल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, “भक्तो तुम्हारी दीदी के बाजू में जो लड़का है उसका नाम “रिज़वान” है।”
भक्तो तुम्हारी दीदी के बाजू में जो लड़का है उसका नाम "रिज़वान" है😂 pic.twitter.com/cedrfmyCAa
— Rofl Swara 2.0 (@Rofl_Swara1) August 15, 2021
To kya hua, mirchi kyon lagi, agar kisi kashmiri pandit ne kisi ladki vishesh ko hindu dharam mai wapis laya jab ki uski maa Tagore ki pooti thi aur Patodi parivaar mai shaadi rachiye aur yehi nahi Saif ne to Sardani Amrita aur punjabi Kareena se nikah kiya. Tab kahan the🤣🤣🤣🤣
— Arun Ganjoo (@ganjoo_arun) August 16, 2021
वहीं निदा फातिमा नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “कंगना रनौत और रिज़वान भाई के लिए एक शब्द।”
कलमा पढ़ने जा रही अब हमारी कंगना maam..🤩🥺
— Mosarrat Jahan (@angel_shaikh_43) August 16, 2021
क्या अब औरंगजेब आएगा।😂😂😂 pic.twitter.com/5R6hVhkOoH
— Shahid Khan (@Shahidkhan524) August 15, 2021
जुनैद अहमद खान ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, “हिंदू मुस्लिम एकता की ज़बरदस्त मिसाल कायम करती कंगना और रिज़वान। जब जब मुल्ले चाटे जाएँगे, अंधभक्त जीजा-जीजा चिल्लाएँगे।”
हिंदू मुस्लिम एकता की ज़बरदस्त मिसाल कायम करती कंगना और रिज़वान 🤷🏻♂️
— Junaid Ahmad Khan (@Junnukhan1508) August 16, 2021
जब जब मुल्ले चाटे जायेंगे 😝
अंधभक्त जीजा जीजा चिल्लाएंगे 😂😜 pic.twitter.com/G5yIWU8NIZ
दाऊद नदाफ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा था, “बरनोल मोमेंट्स फ़ॉर गोब्बरभक्त, कंगना विथ रिज़वान ख़ान।” साथ ही उसने भी इन तस्वीरों को शेयर किया था।
इस रिजवान को भी यही कबाड़ मिली
— shakil khan (@SakilKh47304059) August 15, 2021
रविंद्र सिंह आनंद नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, “रिज़वान के खिलाफ़ धर्म और संस्कृति बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करती हुई कट्टर हिन्दू संस्कृति की रक्षक कंगना रनौत!”
रिज़वान के खिलाफ़ धर्म और संस्कृति बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करती हुई कट्टर हिन्दू संस्कृति की रक्षक कंगना रनौत!
— रविन्दर सिंह आनन्द✍️ (@Ravinderr783) August 16, 2021
😁😁😁 pic.twitter.com/pld78B6f3y
कंगना रनौत आजकल लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने ‘धाकड़’ की शूटिंग ख़त्म की है, जिसके बाद एक पार्टी की कई तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की थीं। कुछ दिनों पहले गीतकार जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने जानबूझकर अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुरोध वाली याचिका में अदालत से कुछ तथ्य छिपाए हैं। लेकिन, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
No comments:
Post a Comment