जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव निकट आ रहे हैं, विरोधियों द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो चुकी है। तथाकथित किसान नेता महापंचायत में अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगा रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध लगभग उसी भाषा का इस्तेमाल किया है, जैसी गोधरा दंगे के बाद सोनिया गाँधी ने नरेंद्र मोदी के लिए की थी। लेकिन ये लोग उस समय नहीं बोले जब निहत्ते रामभक्तों पर गोलियां चलाई जा रही थी, जब मुज़फ्फरनगर में दंगे हो रहे थे। परन्तु जब प्रदेश की जनता योगी राज में सुख का आनंद ले रही है, तमाम ज़िंदगी फिरकापरस्ती कर सियासत करने वाले को समझ नहीं आ रहा कि योगी सरकार को किस तरह बदनाम करें।
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ प्रदेश सरकार के विरोध में अपमानजनक टिप्पणी के लिए राजद्रोह और धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की कोशिश करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार (सितंबर 6, 2021) को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुरैशी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए, 153बी, 124ए और 505 1 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता आकाश कुमार सक्सेना ने रविवार (सितंबर 5, 2021) को रामपुर के सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सक्सेना ने आरोप लगाया कि कुरैशी सपा नेता आजम खान के घर गए और उनकी बीबी तज़ीन फातमा से मिलने के बाद अपमानजनक बयान दिया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना ‘राक्षस, शैतान और खून पीने वाले दरिन्दे’ से की।
"He used inappropriate langauge against UP govt. Police has registered a case & will now do the further investigation," said BJP leader Aakash Saxena (05.09) pic.twitter.com/bIGxOz48pN
— ANI UP (@ANINewsUP) September 5, 2021
It’s not sedition but then what do you expect from people who do not know meaning of sedition. It should have defamation perhaps.
— Mohammed Ali Khan (@eng_mdkhan) September 6, 2021
आकाश कुमार सक्सेना ने शिकायत में कहा, “कुरैशी ने अपने बयान में आजम के खिलाफ कार्रवाई को इंसान और दानव के बीच की लड़ाई करार दिया। यह बयान दो समुदायों के बीच तनाव और समाज में अशांति पैदा कर सकता है।” शिकायत के साथ सक्सेना ने पुलिस को विभिन्न चैनलों में प्रसारित कुरैशी के बयान की पेन ड्राइव भी दी है। पुलिस ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
तजीन फातिमा से मिलने के बाद अजीज कुरैशी ने कहा, “योगी सरकार ने आजम खान पर ज्यादती की। सरकार ने जिस तरह आजम खान को प्रताड़ित किया, उसके लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इस मामले में मैं लगातार बयान देता रहा हूँ। अब भाभी से कहने आया था कि आप हिम्मत रखिए और लोग आपके साथ हैं। जीत आपकी ही होगी।” इस दौरान उन्होंने रामपुर के युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा, “रामुपर के युवा आगे आएँ और रास्ता रोकें। आजम खान पर हुई कार्रवाई जुल्म है। गजनवी, अब्दाली और दुर्रानी से भी ज्यादा जुल्म है।”
अजीज विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहले कहा था कि पुलवामा में आतंकी हमला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व नियोजित साजिश थी।
No comments:
Post a Comment