इमरान प्रतापगढ़ी, परगट सिंह, पुण्य प्रसून बाजपेयी और संजुक्ता बासु (बाएँ से दाएँ)
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद उन्हें बठिंडा से वापस लौटना पड़ा। लिबरल गिरोह के कुछ पत्रकारों के साथ-साथ कांग्रेस के कई नेता भी इसका जश्न मना रहे हैं। जहाँ भाजपा ने इस घटना को ‘कांग्रेस का खूनी इरादा’ बताया है, वहीं फिरोजपुर के एसएसपी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर जिस तरह से इस घटना को लेकर कुछ गिरोह विशेष के लोग जश्न मना रहे, लगता नहीं कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीवित देखना चाहते हैं।
लिबरल पत्रकारों के साथ-साथ कांग्रेस के जश्न मनाने पर हैरान होने की कोई बात नहीं, क्योकि कहावत है कि बुझता दीया टिम-टिमाता है। दूसरे, भागवत गीता में भी स्पष्ट लिखा है, "विनाश काले विपरीत बुद्धि"; तीसरे, अभी कुछ ही समय पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वार्ता में टीवी पर कहा था "कांग्रेस को कांग्रेस ही हराएगी", इन सब बातों को देखते हुए यही निष्कर्ष निकलता है कि कांग्रेस ने खुद ही अपने पांव में कुल्हाड़ी दे मारी है। इस घटना का प्रभाव केवल पंजाब ही नहीं पुरे भारत में दिखेगा। अब जनता भी बता रही है कि जो पार्टी प्रधानमंत्री की नहीं देश की क्या होगी?
प्रिय नड्डा जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 5, 2022
रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं।
यक़ीन न हो तो, देख लीजिए 👇
और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं,
किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए ।
पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है। pic.twitter.com/jhgrsqOv1t
Reality pic.twitter.com/zWSdErqxKs
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) January 5, 2022
तुम्हें मुँह छुपाकर कहीं नहीं भागने देंगे सुरजेवाला
— I Am Modi (@rekhasanatani11) January 5, 2022
बारिश के बाद भी इतनी भीड़ थी वहाँ pic.twitter.com/cOUv6H9uoK
कुत्ते सुरजेवाला इस वीडियो का जवाब दे गद्दार , देश की जनता को तुम्हारी ओछी हरकत का पता चल चुका है pic.twitter.com/IPe7zUxiyz
— Shailendra Panjare (@ShailendraPanj1) January 5, 2022
सबसे पहले कांग्रेस नेता गौरव पांधी के बयान को ले लीजिए। कांग्रेस के ‘डिजिटल कम्युनिकेशन एंड सोशल मीडिया’ सेल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पंजाब का पॉवर! कल से ही पंजाब की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को रोक कर रखा हुआ था। मोदी को अपनी रैली रद्द कर के दिल्ली लौटना पड़ा। पंजाब विरोधी मोदी, वापस जाओ।” उनका बयान भड़काऊ होने के साथ-साथ आपत्तिजनक भी है।
उन्होंने ये भी लिखा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नहीं है। वहीं कांग्रेस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कुख्यात ‘Rofl Gandhi 2.0’ नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “700 जान लेकर ज्ञान देने आया था। पंजाब, आपने बहुत अच्छा किया।” उसने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “कभी-कभी जनता का सामना भी करना चाहिए। वैसे भी अपने सुरक्षा कवच वाले SUV में बैठे 15-20 मिनट। सुरक्षा चूक तो तब होता है जब कोई गाड़ियों से कुचल दे और फिर भी छाती तान कर मंत्री बना रहे।”
कभी कभी जनता का सामना भी करना चाहिये। वैसे भी आराम से बैठे थे armoured SUV में 15-20 मिनट।
— Rofl Gandhi 2.0 🚜🏹 (@RoflGandhi_) January 5, 2022
Security breach तो वो होता है जब कोई गाड़ियों से कुचल दे और फिर भी छाती तानकर मंत्री बना रहे। https://t.co/WMiCmZpWLk
वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास BV ने इसे ‘खाली कुर्सियों के कारण रद्द हुई रैली’ बताते हुए लिखा, “मोदी जी, हाउ इज द जोश?” वहीं कांग्रेस समर्थक पत्रकार संजुक्ता बासु ने दावा किया कि पीएम मोदी के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी को पता होना चाहिए कि नकार दिया जाना, कचरे में फेंक दिया जाना और पूजित न होना क्या होता है। उन्होंने ‘प्रेरणा देने के लिए’ पंजाब का धन्यवाद देते हुए लिखा कि पंजाब ने दिखा दिया है।
Modi ji,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 5, 2022
How's the Josh?#Punjab
यहाँ तो गाड़ी के पीछे ‘पूर्व पार्षद’ लिखवाने वाले भी रोड़ पर इंतज़ार नहीं करते,वे तो फिर भी देश के प्रधानमंत्री है भाई.
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) January 5, 2022
सिर्फ 15 मिनट फ्लाईओवर पर फसने के बाद देश के प्रधानमंत्री ने कहा: जिंदा बच गए यह बहुत बड़ी बात है। लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने देश पर अपनी जान गवां दी मगर किसी से एक सवाल नहीं किया। महात्मा गांधी के देश में ऐसी कायरता शोभा नहीं देती।
— piyush babele (@BabelePiyush) January 5, 2022
वहीं कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, “अपनी पर आया किसान – उलटे पैर लौटे प्रधान”। इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, “प्रिय नड्डा जी, रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं। यक़ीन न हो तो, देख लीजिए। और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं, किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए। पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है।”
Modi totally deserves this kind of snubbing from people of India. He needs to know what is it like to be rejected, dumped, to not be worshiped. Thank you Punjab for showing that. For holding on to your anger, for the peaceful protests which has grounded Modi. #Bhatinda
— Sanjukta Basu (@sanjukta) January 5, 2022
So @INCIndia wanted @narendramodi to feel what they are feeling for last 7.5 years.
— Sumit Kumar Roy (@penofSUMIT) January 5, 2022
Simple question, how so called farmers came to know that PM will travel by road? He was suppose to travel by air, can travel was contingency plan. Someone must have leaked travel plan of PM.
गलत बात आंटी . फिर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मृत्यु पर भी आपके यही विचार होंगे ?#ShutUpSanjukta
— अनिक (@Aniksrivastav2) January 5, 2022
इसी तरह जश्न में शामिल होते हुए पूर्व पत्रकार और अब YouTube से प्रोपेगंडा फैलाने वाले पुण्य प्रसून बाजपेयी ने लिखा, “पीएम की फ़िरोज़पुर रैली रद्द। वजह – 1. प्रदर्शनकारी 2. मौसम 3. ख़ाली कुर्सी”।
पीएम की फ़िरोज़पुर रैली रद्द…..
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) January 5, 2022
वजह: 1.प्रदर्शनकारी 2.मौसम 3.ख़ाली कुर्सी
Kuch yaad aaya pic.twitter.com/pj7Bi3N0k8
— Bhagat Negi (@BhagatN33455035) January 5, 2022
कभी कभी अपने क्रांतिकारी मित्र की भी सुध ले लिया करिये @ppbajpai जी..!
— ╬╬ 𝖐𝖆𝖗𝖓𝖙𝖍𝖊𝖐𝖎𝖓𝖌 ╬╬ (@karntheking) January 5, 2022
हँसना सेहत के लिए अच्छा होता है..😂🤣😀 pic.twitter.com/zwa0RS7kfc
खुद को #पत्रकार क्यों कहते हो भाई
— Manoj Kumar Ojha (@ManojKu90068573) January 6, 2022
यह वीडियो उसी रैली का है जहां लोग बारिश में भी बैठ कर #PMModi का इंतजार कर रहे हैं pic.twitter.com/m9jxChfbDr
डर गया चन्नी रैली मैं जा रही क्रिकर्ताओ को रोका गया नकली पत्रकार pic.twitter.com/7G7Ej9ZPOz
— Dr Ankit Arora (@AnkitArora600) January 5, 2022
इसी तरह पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह ने लिखा, “आज पंजाब कांग्रेस ‘पंजाब विरोधी मोदी’ अभियान चला कर अपना विरोध दिखाएगा। ये पंजाब के मूड का प्रतिनिधित्व करेगा। ये दिखाएगा कि पंजाब के लोग उनसे नफरत करते हैं।” परगट सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे हैं और जालंधर केंट से विधायक हैं।
Today Punjab Congress will be showing the dissent by running a campaign #PunjabVirodhiModi, showcasing the mood of Punjab and dislike of the people of state towards him. pic.twitter.com/ktm6j06nxs
— Pargat Singh (@PargatSOfficial) January 5, 2022
And @PargatSOfficial don’t forget this will happen to you as well as people of our age who have been working in education sector for such a long time will never forgive you for the attitude you adopted for the guest faculty of colleges
— Dr.Gulshan Deep Dania (@DaniaGulshan) January 5, 2022
right attitude sir , our prime minister may be deserve this disrespect from dwellers ,,but i think this attitude is right for you as well similarly if 906 guest faculty lecturers do not get job security from current punjab government
— Om Sharma (@OmSharm64700998) January 5, 2022
वहीं स्मृति ईरानी ने कई प्रश्नों का पंजाब सरकार से जवाब माँगते हुए कहा कि इस तरह की चूक इतिहास में पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वो लोग जानते हैं कि कांग्रेस को मोदी से नफरत हैं, लेकिन आज उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को नुकसान पहुँचाना चाहा है। पंजाब के डीजीपी ने क्या जानबूझकर पीएम के सुरक्षा दस्ते से कहा कि जिस रास्ते से उन्हें जाना है वहाँ कोई गतिरोध नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं ये सब जानबूझकर तो नहीं किया गया था।
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने माना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है। जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक की बात से इनकार किया था। इस तरह पंजाब सरकार के दो सबसे बड़े नेताओं के बयानों में ही विरोधाभास नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बठिंडा से दिल्ली वापस लौट आए हैं और फिरोजपुर रैली रद्द कर दी गई है। कॉन्ग्रेस वाले इस सुरक्षा में सेंध का सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे।
अवलोकन करें:-
‘रिपब्लिक भारत’ से बात करते हुए डिप्टी सीएम रंधावा ने कहा कि पंजाब पुलिस और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी ‘विशेष सुरक्षा बल (SPG)’ की बैठकें हुई थीं, जिनमें ‘आसूचना ब्यूरो (IB)’ के लोग भी शामिल रहे थे। उन्होंने कहा कि उन बैठकों में कहीं भी राज्य के गृह मंत्री को नहीं प्रतिभागी बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के साथ भी बैठक होती रही। उन्होंने कहा कि रूट के साथ एक वैकल्पिक रूट भी लगना चाहिए था, जो नहीं हो पाया।
No comments:
Post a Comment