पिछले दरवाजे से भागते राघव चड्ढा (साभार: ट्विटर) |
प्रेस क्लब में राघव चड्ढा (Raghav chaddha) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कॉन्ग्रेस के पूर्व पार्षद दिनेश ढल को पार्टी में शामिल करवाया जाना था, लेकिन टिकट बँटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पंजाब के सह-प्रभारी के खिलाफ ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाए गए। बात यहीं तक रहती तो गनीमत होती, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई। टिकट बंटवारे को लेकर करीब 45-50 मिनट हुए बवाल के बाद राघव चड्ढा को पिछले दरवाजे से बाहर भागना पड़ा।
Jalandhar: Reportedly AAP Punjab co-incharge Raghav Chadha ran away after Contenders objected to Ticket sellingpic.twitter.com/x8DTCUyuKV
— MeghUpdates🚨™ (@MeghBulletin) January 7, 2022
What a shame
— Pallavi (@pallavict) January 7, 2022
AAP entered politics promising CLEAN & GOOD governance
But what have they done?
Promise FREEBIES
Spend all money on Ads,even in other states,even though courts have pulled them up earlier
Selling tickets 4 elections
Punjab ke bhaiyon, isse andar mat aane dena🙏 pic.twitter.com/xTMfwjp8aR
आम आदमी पार्टी में इस अंदरूनी बवाल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पार्टी के नेताओं को जालंधर प्रेस क्लब में एक-दूसरे को धक्का देते और मारपीट करते देखा जा सकता है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो बीजेपी (BJP) नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज (Lakshmikant bhardwaj) ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें आप के कार्यकर्ता और नेता ‘राघव चड्ढा चोर हैं’ के नारे लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बवाल टिकट के दावेदार जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से डॉ शिव दयाल माली और जालंधर मध्य क्षेत्र के डॉ संजीव शर्मा के समर्थकों और राघव चड्ढा व दिनेश ढल के समर्थकों के बीच शुरू हुआ। टिकट के लिए दावेदारी करने वाले आप नेताओं के समर्थकों का आरोप है कि राघव चड्ढा अपने साथ बाउंसर लेकर आए थे। जब वो टिकट के लिए नारेबाजी कर रहे थे तो उन बाउंसर्स ने उनके साथ मारपीट की।
Aam Aadmi Party ticket aspirants came to blows in Jalandhar, #Punjab when State party co-incharge @raghav_chadha came to address a press conference.
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) January 7, 2022
Situation got so bad that he had to run away from the backdoor. Supporters were heard shouting - "Raghav Chadha chor hai!" pic.twitter.com/9TjCARTqpC
केजरीवाल जी भी ना .......बच्चों को मर्दों वाले काम सौंप देते हैं! संजय सिंह को भेजना था ना, वो टिकट ब्लैक करने के एक्सपर्ट हैँ!
— Sudhanshu Pandey (@BeinGentlman) January 8, 2022
Ruckus in AAP press conference in Jalandhar held by state co-incharge Raghav Chadha earlier this evening. Reports of fist fights among workers and protesters over ticket distributions. pic.twitter.com/1tjLUqJNMn
— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) January 7, 2022
बेशक.पिछले १२वर्षों में सड़ जी का कोई भी एक भाषण सुना दे जिसमें उनके राजनेता होने के संकेत मिलते हों।लोकपाल आंदोलन के सम्मोहन में #IAC कार्यकर्ताओं की एक बारात ने एक लोमड़प्रवृत्ति @ArvindKejriwal को बग़ैर जाँचे परखे,जंतरमंतर से पालकी में बिठा कर दिल्ली की गद्दी तक पहुँचा दिया था pic.twitter.com/daqdeGqvO5
— Sunil Lal 🇮🇳 सुनील लाल சுனில் லால் (@sunil2819) January 7, 2022
7 जनवरी 2021 की शाम को जब 4:30 बजे प्रेस क्लब में घुस रहे थे, तो उसी दौरान आप के समर्थकों ने ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन कर रहे आप के समर्थकों ने भ्रष्ट लोगों को पार्टी में शामिल करने के लिए सीक्रेट समझौते करने का आरोप राघव चड्ढा पर लगाया।
बहुत कूटा यार राघव चड्डा को तो ... सुना है पंजाब में टिकट बेच रहा था .... ये धंधा संजय सिंह से सिखा ? pic.twitter.com/PtRcsrXWuJ
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) January 7, 2022
अरविंद केजरीवाल तो इमानदारी की बड़ी बड़ी बातें करता है
— Dr Prem Shanker Singh (@DrPremShankerS1) January 8, 2022
ये साले pk ne बंगाल में शुरू करवाया है ममता का वोही सलाहकार था और ममता भूल गई की कभी उसका भी वक्त ऐसा ही आ सकता है तो सबसे ज्यादा ये pk पर ध्यान रखो
— Y N Joshi (@y_n_joshi) January 8, 2022
ये पार्टी का ईमानदार आदमी।😃😃 jokeoftheday
— कुमार देव (@devkumarshaw2) January 8, 2022
विरोध के बाद राघव चड्ढा पहले तो अपनी कार से लौट गए और फिर कुछ देर में अपने साथ कुछ बॉडी बिल्डर्स को लेकर लौटे। इन बॉडी बिल्डर्स ने प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करके प्रेस क्लब के अंदर राघव चड्ढा को पहुँचाया।
अंदर जाने के तुरंत बाद चड्ढा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कॉन्ग्रेस के पूर्व नेता और दो बार के पार्षद दिनेश ढल को पार्टी में शामिल कराया और पिछले दरवाजे से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गए। हालाँकि, प्रदर्शनकारी आप समर्थकों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी भगाकर निकाल ले गया।
No comments:
Post a Comment