उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किसान नेता राकेश टिकैत जगह-जगह सक्रिय हैं। किसान आंदोलन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उनके राजनीति संबंधी बयान आने बंद नहीं हो रहे। हाल में उन्हें इंडिया टीवी ने अपने शो ‘चुनाव मंच’ में अतिथि के तौर पर बुलाया और वहाँ जानना चाहा कि आखिर ‘किसानों का मुख्यमंत्री कौन है’ लेकिन यहाँ भी टिकैत का रवैया राजनीतिक ही देखने को मिला।
बीच शो में राकेश टिकैत इस बात पर चिल्ला पड़े कि आखिर उनके पीछे लगे बैकग्राउंड में राम मंदिर की तस्वीर क्यों दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कैमरा और कलम पर अब बंदूक का पहरा है इसीलिए शो में राम मंदिर को दिखाया जा रहा है। इसके बाद उनकी आवाज तेज होती गई और वह चैनल पर प्रचार करने का आरोप लगाते रहे। उनके समर्थकों ने पीछे से हल्ला करना शुरू कर दिया। इसी बीच एंकर ने किसान नेता का ये रवैया भांपते हुए उन्हें फटकार लगाई और समझाया कि अगर वो मेहमान हैं चैनल के तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो कुछ भी अनाप-शनाप बोलेंगे।
#ChunavManch | नरम-गरम टिकैत, एंकर ने निकाली हवा
— India TV (@indiatvnews) January 29, 2022
देखिए, राम मंदिर की तस्वीर देख बौखलाए किसान नेता @RakeshTikaitBKU, LIVE शो में लगे चिल्लाने, एंकर ने लगाई झाड़..@journosaurav #ChunavManch2022 #UPElections #ElectionWithIndiaTV #FarmersProtest pic.twitter.com/hyQm3GUmxK
ऐसे उजड्ड अज्ञानी को TV डिबेट में बुलाते क्यों हैं?ओर"साहब"बोलना?
— प्रकाश माहेश्वरी Prakash Maheshwari (@prakash_lekhak) January 30, 2022
इस #टिकैत ने आजतक नहीं बताया"कृषि कानून में काला क्या था?कौन सा क्लॉज किसान विरोधी था?#किसान गरीब तो सालभर धरना स्थल पर करोड़ों का खर्चा किन गरीब किसानों ने उठाया?
मीडिया पूछे।https://t.co/G2Q1fuxIeY
अखिलेश की खड़ी करेंगे खाट,
— Pawan Tomar🇮🇳 🏹 (@_pawanOS2903) January 30, 2022
भाजपा के साथ है हम सब जाट
💪💪💪💪💪💪💪💪💪@GunjanG69930444 @nidhidynamic @sonikasdutta @Tiwari_Sintu999 @_Rekhaa_Tiwari_ @Vinay_Dwivedii @VaishaliRSSBJP pic.twitter.com/m8tR8dqaGV
sahi me.. hindi k char bold me likhe hue akshar pad nai paya , end me Saurav ko batana pada k upar likha kya hai..
— Vivek Khanna (@yvekkhanna) January 29, 2022
खेती-किसानी की बारिकियां समझाते हुए राकेश टिकैत..👇👇 pic.twitter.com/jLExReYGO4
— Lαxɱαɳ Kαѕнуαρ (@laxmankashyapp) January 30, 2022
एंकर ने टिकैत को दिखाया कि कैसे वो मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और उसे हिंदू-मुस्लिम रंग दे रहे हैं। एंकर सौरव शर्मा ने टिकैत को चेतावनी दी कि वो मंच का दुरुपयोग न करें, उन्हें बुलाया गया है ताकि ये बात हो सके कि किसानों का मुख्यमंत्री कौन है। सौरव ने बताया कि जहाँ बैकग्राउंड में मंदिर दिखाया जा रहा है वहाँ पर मस्जिद भी नजर आ रहा है।
राकेश टिकैत ने इस बीच मुद्दा पलटते हुए बोलना शुरू किया कि चैनल वालों को यहाँ पर अस्पताल दिखाना चाहिए न कि मंदिर-मस्जिद। इस पर सौरव ने टिकैत को फटकारा और कहा कि अगर उन्हें राजनैतिक बातें करनी हैं तो वो कोई पार्टी ज्वाइन करे इस तरह किसानों के नाम पर आकर वह राजनेताओं की तरह बात न करें। मंदिर-मस्जिद को मुद्दा राजनीतिक पार्टियाँ बनाती हैं। एंकर को गुस्से में देख राकेश टिकैत ने अपनी आवाज धीमी कर ली। एंकर ने टिकैत को झाड़ते हुए कहा कि आखिर ये कौन सा तरीका है बात करने का। सौरव ने कहा कि टिकैत उनके मेहमान हैं लेकिन वह उनकी मनमानी नहीं चलने देंगे।
No comments:
Post a Comment