तस्वीर साभार: एशिया नेट न्यूज
बांग्लादेश उच्चायोग के अधिकारी को सेक्स स्कैंडल में शामिल पाए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने उसे ढाका भेज दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जाँच की शुरुआत भी हो गई है। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने भी की।
भारत में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर तौफीक हसन ने आज तक के साथ बातचीत में कहा कि भारत में बांग्लादेश के पहले सचिव (राजनीतिक) मोहम्मद सानियुल कादर को कथित तौर पर एक सेक्स चैट में शामिल पाए जाने के बाद उन्हें ढाका वापस भेज दिया गया।
A #Bangladesh high commission official was recalled to Dhaka after an alleged sex scandal in India.
— IndiaToday (@IndiaToday) January 30, 2022
(@Anupammishra777)https://t.co/iMaPrNEpML
हसन ने दावा किया कि उन्हें इस घटना के बारे में सोशल मीडिया से 25 जनवरी 2022 को जानकारी मिली थी। उप उच्चायुक्त ने कहा कि वे इस तरह के मुद्दों पर जीरो टॉलरेंस रखते हैं। उन्होंने बताया कि मुहम्मद सानियुल कादर सेक्स चैट और सेक्स वीडियो में शामिल थे इसलिए घटना के संज्ञान में आते ही उन्हें ढाका में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। 26 जनवरी को उनकी ढाका वापसी हुई। इस मामले की सूचना होने के बाद बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने उनके विरुद्ध विभागीय जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी को अलीशा नाम की एक कथित युवती ने कोलकाता में बांग्लादेश उप-उच्चायोग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कुछ अश्लील चैट और न्यूड वीडियो पोस्ट किए। मगर, पेज एडमिन ने इन पोस्ट को मंजूरी नहीं दी और वह पेंडिंग में ही रहे। इसके बाद युवती ने चैट और न्यूड वीडियो उप-उच्चायोग के फेसबुक पेज के फेसबुक मैसेंजर पर भेज दिए। अब कहा जा रहा है कि ये अश्लील वीडियो और सारी चैट अधिकारी ने पहले महिला को भेजे थे और इसके बाद महिला ने शिकायत करने के लिहाज से उन्हें मैसेंजर पर भेजा। 26 जनवरी को जब यह चैट की बातें बांग्लादेश दूतावास पहुँची तो कोलकाता उप उच्चायोग के अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया। प्रतिक्रिया के तौर पर सिर्फ ये जवाब आया कि अगर मामला सच साबित हुआ तो आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment