जावेद हबीब का महिला के बालों में थूकते हुए
सोशल मीडिया पर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक महिला के बालों में थूकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर जावेद हबीब के बॉयकॉट की माँग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में हबीब कुर्सी पर बैठी एक महिला के बालों को सेट कर रहे हैं। इस दौरान वो महिला के बालों को गंदा बताते हुए शैम्पू करने को बोल रहे। इसी क्रम में वो आगे पानी कम होने की बात करते हुए महिला के बालों पर थूक देते हैं। साथ ही कहते हैं, “इस थूक में जान है।” इस दौरान वहाँ मौजूद तमाम लोग तालियाँ बजाते हुए हँसते दिखाई देते हैं।
हबीब वहां थूक रहा है, जहां सुहागन की माँग में सिंदूर भरा जाता है।#आर्थिक_बहिष्कार
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 6, 2022
pic.twitter.com/YFbGHqV7Ja
वहां बैठे हुए लोग कितने मानसिक गुलाम हो चुके है जो थूंकने के बाद भी हस रहे है ।
— निलेश दातरंगे (@9jPBI9d3VaaMlgi) January 6, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद अब वो महिला सामने आई है, जिसके बालों में थूका गया था। महिला ने अपना नाम पूजा गुप्ता बताया है। उसने बताया है, “मैं बड़ौत की रहने वाली हूँ। मैं एक पॉर्लर चलाती हूँ। मैं जावेद हबीब के सेमिनार में गई थी। उन्होंने ही मुझे मंच पर मुझे बाल कटवाने के लिए बुलवाया था। इस दौरान उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की। यह दिखाने की कोशिश की कि अगर पानी न हो तो थूक से ही बाल काट सकते हो। मैं अपने गली के नाई से बाल कटवा लूँगी पर जावेद हबीब से कभी नहीं।”
शेफाली वैद्य ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है, “जिस महिला पर थूका गया वो हँस रही और बाकी सभी ताली बजा रहे हैं। यह घृणित है।”
Famous hairstylist-businessman Javed Habib spit in a woman's hair while doing her hair as a joke. We all saw the video
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 6, 2022
Now listen to the woman's reaction. She says he called her from audience but went on to do that, making her feel disgustedpic.twitter.com/8vQkFXpPWS
But it is said that he has done it , why today's followers are doing are they equating them to messenger?
— VIJAY KUMAR IVATURI (@ivvss) January 6, 2022
She didn't expect this will happen. And she was in a crowd. It's quite shocking. Sometimes when faced with such a situation some people fight but some may also get scared, feel ashamed and stay quiet.
— ShriKrsnaSharnamMama (@BhaktiForever72) January 6, 2022
सामाजिक दबाव का ज्वलंत उदाहरण।
— Anshu Dubey (@AnshuDubey27) January 6, 2022
It seems he has good connection with these people... https://t.co/o3Hs0KCepk
— AJ 🚩 (@ajb55) January 6, 2022
अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने भी जावेद हबीब के बहिष्कार की माँग की है। साथ ही उन्होंने इस हरकत को ‘थूक जिहाद’ बताया है।
What IS it with peacefuls and their obsession with थूक? This is @JH_JawedHabib spitting on a Hindu woman’s head while giving her a haircut and she just sits there and smiles, while others clap as he says ‘इस थूक में जो जान है ना’ Disgusting! pic.twitter.com/RvOox6VtRh
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) January 6, 2022
Spitter are increasing day by day .
— Mishtii (@mishtiinag) January 6, 2022
मैं होती तो दो टांगों के बीच में भी बजाती !
— Reema (@ReemaDoshiP) January 6, 2022
इन जैसों की वजह से ही इनके हौसले बढ़ते हैं अभी जरा सा इन्हें कोई टच कर देता तो बवाल काट देती। और यहाँ कोई थूक फेंक रहा है तो दाँत दिखा रही। बेहूदा औरत।
— Vipin Singh Rawat (@Vipinsinghrwt) January 6, 2022
जावेद हबीब नाई की सच्चाई - मेरे थूक में जान है !#थूक_जिहाद
— Neeraj Jain हिंदुस्तानी (@neeraj_jain75) January 5, 2022
जावेद हबीब बालों में थूककर महिलाओं को अपमानित कर रहा है । उसके सेमिनार का यह व्हिडीओ देखे ।
जावेद हबीब का और उसके सेलून का बहिष्कार हो और उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । बता दो उसकी औक़ात !!#Boycott_JavedHabeeb pic.twitter.com/OyNu34BjqU
तो क्या इस ग़लीज़ हरकत का विरोध नहीं होना चाहिए ??
— Neeraj Jain हिंदुस्तानी (@neeraj_jain75) January 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। इसी सप्ताह जावेद हबीब ने होटल किंग विला में आयोजित वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन दिया था। यह होटल हाइवे पर स्थित है। इस मामले में एसएसपी मुजफ्फरनगर का कहना है कि वायरल वीडियो की जाँच करवाई जा रही है। पुष्टि होने पर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment