उत्तर प्रदेश : ‘इंशाअल्लाह! हमारी सरकार आई तो उन्हें (हिन्दुओं को) छोड़ेंगे नहीं’: सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी

अखिलेश यादव द्वारा कभी जिन्ना तो कभी पाकिस्तान की बात क्यों बोली जाती है कि यह इनके उम्मीदवारों के भड़काऊ बयान सिद्ध कर रहे हैं। 
उत्तर प्रदेश के मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार आदिल चौधरी (Adil Chaudhary) ने हिंदुओं से बदला (Hindus) लेने की धमकी दी है। आदिल चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार आई तो उनको (हिंदुओं को) छोड़ेंगे नहीं… चुनचुन कर बदला लिया जाएगा। सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी की धमकी का वीडियोa भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक बंद कमरे में कुछ लोगों को समझाते हुए सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी कह रहे हैं, “इंशाअल्लाह हमारी सरकार बन रही है, किसी को भी छोड़ेंगे नहीं। जिस तरीके ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको एहसास दिलाया जाएगा कि आगे ये सौ बार सोचेंगे।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “इंशाअल्लाह चुन चुन कर इनसे बदला लेंगे, इनको छोड़ेंगे नहीं, हमारी सरकार आ रही है।” समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल, अपनी क़ौम को भरोसा दिलाते हुए !!”

वहीं बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है, “ये हैं सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी, इनका कहना है- “हमारी सरकार आई तो इन्हें (हिंदुओं को) छोड़ेंगे नहीं चुनचुन कर बदला लिया जाएगा।” सपा गुंडें और माफियाओं को टिकट देकर कौन सा उत्तम प्रदेश बनाना चाहती हैं? ऐसे गुंडों के लिए दुबारा योगी सरकार जरूरी है ताकि गुंडों पर बुलडोजर चलता रहे।”

इससे पहले शामली में नाहिद हसन के समर्थक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रहा है, “अगर कैराना विधानसभा सीट पर हमारे नाहिद हसन को जाटों ने वोट नहीं दिया तो फिर अच्छा नहीं होगा हम लोग विधानसभा सीट पर रालोद (चौधरी) उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे, हमें गड़बड़ी करने में मिनट नहीं लगेगा।”

अवलोकन करें:-

‘सपा सरकार है और सीएम हमारी जेब मैं है, जो चाहेंगे वही होगा’: कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करने वाल
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
‘सपा सरकार है और सीएम हमारी जेब मैं है, जो चाहेंगे वही होगा’: कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करने वाल
शीरान रजा खान के साथ निदा खान उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुस...

‘…तो मुँह तोड़ दिया जाएगा’ – कांग्रेस को समर्थन देने वाला मौलाना तौकीर रजा, TV पर एंकर अमन चोपड़ा क
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
‘…तो मुँह तोड़ दिया जाएगा’ – कांग्रेस को समर्थन देने वाला मौलाना तौकीर रजा, TV पर एंकर अमन चोपड़ा क

वीडियो में कुछ लोग टोपी लगाए दिखाई देते हैं। उनमें से एक कह रहा, “ब्लॉक में नाहिद हसन के साथ जाट हरकत कर रहे हैं। अगर वहाँ उन ब्लॉक में जाट नाहिद हसन के साथ हरकत करेंगे तो हम यहाँ उनके साथ हरकत कर देंगे। वहाँ तुम हो 24 हजार, यहाँ हम हैं 90 हजार। इलाज़ बाँध देंगे। भुस भर देंगे। समझ गए?” इस वीडियो को सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया था। जिस पर रिप्लाई करते हुए शामली पुलिस ने बताया था कि प्रकरण के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: