उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों में CM योगी सरकार की वापसी के साथ लोग मशहूर शायर मुनव्वर राणा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं। वहीं यूपी चुनाव में दोबारा भाजपा की जीत होने पर उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाने की बात कहने वाले मुनव्वर राणा की तबीयत खराब होने की खबर भी आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में योगी सरकार बनने पर मुनव्वर राणा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि उनकी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते रुझानों को देखकर ही तीन दिन से तबीयत खराब है और कहा जा रहा है कि वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने लिखा, “मुनव्वर राणा जी यूपी छोड़ने की तैयारी है?” उन्होंने जो ट्वीट शेयर किया है, उस पर लिखा है, “किसी को काशी मिला तो किसी को मिला काबा… हम सबसे हR!मी थे हमको फिर से मिले बाबा।”
मुनव्वर राणा जी यूपी छोड़ने की तैयारी है ? pic.twitter.com/zA9GejTDz9
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) March 10, 2022
मुझे तो सबसे ज्यादा चिंता मुनव्वर राणा की हो रही है pic.twitter.com/gItCO1NuRu
— arbaz khanمحمد أرباز خان (@arbazkhan2020) March 10, 2022
वहीं शेफाली वैद्य ने लिखा, “ये सब छोड़िए, ये मुनव्वर राणा उत्तर प्रदेश कब त्याग रहा है?
ये सब छोडीये, ये मुनव्वर राणा उत्तर प्रदेश कब त्याग रहा है?
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) March 10, 2022
मुसाफिर, जायेगा कहाॅ ? Afghanistan ??? Saudi Arabia ? Iraq ? Syria ? Or Bhikhari Pakistan ??? 🥱😢
— Voxpopuli (@balapkamath) March 10, 2022
अंजलि सिंह राजपूत ने ट्वीट किया, “इतिहास में पहली बार यूपी में कोई पार्टी अपनी सरकार दोबारा बनाने जा रही है। @myogiadityanath जी पर इतना भरोसा किया जनता ने। सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं योगी जी। हाँ, तो मुनव्वर राणा भाग लो अभी भी वक़्त है नहीं तो पार्टी के कार्यकर्ता तुम्हें यूपी बॉर्डर पर खुद ही छोड़ आएँगे।”
इतिहास में पहली बार यूपी में कोई पार्टी अपनी सरकार दोबारा बनाने जा रही है। @myogiadityanath जी पर इतना भरोसा किया जनता ने। सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं योगी जी। हां तो मुनव्वर राणा भाग लो अभी भी वक़्त है नहीं तो पार्टी के कार्यकर्ता तुम्हें यूपी बॉर्डर पर खुद ही छोड़ आएंगे। 😂
— Anjali Singh Rajput (@Anjalliijourno) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश के असली किसानों द्वारा नकली किसान राकेश टिकैत को Expose करने पर बधाई जय जवान जय किसानhttps://t.co/G7FAucpMNt
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) March 10, 2022
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने ट्वीट किया, “अगर योगी दोबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं उत्तर प्रदेश छोड़ दूँगा: मुनव्वर राणा, अच्छा चलता हूँ, दुवाओं में याद रखना: मुनव्वर राणा, 10 मार्च, 2022 को! वहीं ब्रेकेट में लिखा (राणा जी की 2017, 2019 के बाद 2022 हैट-ट्रिक-देखते हैं, इस बार जाते हैं की नहीं)”
अगर योगी दुबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं उत्तर प्रदेश छोड़ दूंगा: मुनव्वर राणा
— Prabal Pratap Singh Judev (@prabaljudevBJP) March 9, 2022
अच्छा चलता हूँ, दुवाओं में याद रखना: मुनव्वर राणा, 10 मार्च, 2022 को!
(राणा जी की 2017, 2019 के बाद 2022 हैट-ट्रिक-देखते हैं, इस बार जाते हैं की नहीं) pic.twitter.com/ZFqQUpwhGm
इसके अलावा कुछ और भी ट्वीट्स में देखिए, कैसे लोग उनके मजे ले रहे हैं।
मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज शाम तक मुनव्वर राणा साहब लखनऊ छोड़कर चले जायेंगे😅😅 pic.twitter.com/Lg04ASljvA
— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay (@iAjaySengar) March 10, 2022
— Gaurav (@32GeeBee) March 10, 2022
यूपी चुनाव से पहले मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर यूपी में फिर से भाजपा आ जाती है तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। शायर के इसी बयान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। अभी तक के रुझानों में चूँकि यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे।
मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा था, “पाँच साल में तो हम बच गए, मगर अगले 5 साल के लिए योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहाँ बैठा हूँ पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा। मैं इसी देश में मरूँगा, वो लोग और थे जो कराची चले गए।”
No comments:
Post a Comment