'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद राहुल गाँधी छोड़ दें राजनीति : KRK की नसीहत
बॉलीवुड ने यदाकदा कई फिल्में दी हैं, जिन्होंने इतिहास रचा, जैसे जय संतोषी माँ और नानक नाम जहाज है, शायद आज की पीढ़ी को इन फिल्मों के इतिहास नहीं मालूम होगा। जिस-जिस सिनेमा घर पर इस फिल्म का प्रदर्शन होता था, बाहर हार-फूल वालों की दुकान लग जाती थी। हालाँकि कुछ समय बाद अभिनेता दारा सिंह ने भक्ति में शक्ति फिल्म बनाई, चर्चित भी हुई, इस फिल्म में मुग़ल आक्रांता अकबर द्वारा ज्वाला माता की निकल रही जोत को शांत करने की हर नीचता नाकाम होने के बाद नंगे पांव जाकर पूजा करने को मजबूर होना पड़ा था। लेकिन फिल्म किस्सा कुर्सी का को जरुरत से ज्यादा कटिंग के बाद प्रदर्शन की इजाजत दी गयी।
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की काफी चर्चा हो रही है। हर कोई इसे मार्मिक बता रहे हैं। लोगों को ये फिल्म रूला रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी लोग लिख रहे हैं। इस बीच अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने फिल्म के बहाने राजनीति का जिक्र किया। राहुल गाँधी की राजनीति का।
Success of #TheKashmirFiles is proof that Rahul Gandhi can’t succeed, So better he should leave politics. Because development education employment etc. have nothing to do with today’s politics. Rahul Gandhi is not capable to do polarisation to defeat BJP.
— KRK (@kamaalrkhan) March 13, 2022
केआरके का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता ये बताती है कि राहुल गाँधी राजनीति में कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। केआरके ने कहा कि इसलिए बेहतर है कि राहुल गाँधी को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। राजनीति के मौजूदा दौर को देखते हुए केआरके ने ये टिप्पणी की है।
If #KashmirFiles is made before 2014 so it will be a disaster. But today it’s a blockbuster. Again proved that each good story is good at a right time. 95% actors don’t know about timing of a particular story. And this is why, 95% films become flop.
— KRK (@kamaalrkhan) March 14, 2022
केआरके ने ट्वीट में लिखा, “द कश्मीर फाइल्स की सफलता इस बात का प्रमाण है कि राहुल गाँधी सफल नहीं हो सकते, इसलिए बेहतर है कि उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि विकास शिक्षा रोजगार आदि का आज की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गाँधी बीजेपी को हराने के लिए ध्रुवीकरण करने में सक्षम नहीं हैं।”
केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स 2014 से पहले बनती है तो यह एक आपदा होती। लेकिन आज यह ब्लॉकबस्टर है। एक बार फिर साबित कर दिया कि हर अच्छी कहानी सही समय पर अच्छी होती है। 95 प्रतिशत अभिनेता किसी विशेष कहानी के समय के बारे में नहीं जानते हैं और इसी वजह से 95 प्रतिशत फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं।
उन्होंने इस फिल्म को हिट या सुपहिट नहीं, बल्कि ब्लॉकबस्टर बताया और इसके लिए फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को ‘शुभकामनाएँ’ भी दीं। इसके साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि विवेक की अगली फिल्म ‘गोधरा कांड’ पर होगी।
I am 100% sure that @vivekagnihotri next film will be #GodhraFiles which will be one more blockbuster!
— KRK (@kamaalrkhan) March 14, 2022
Don't worry it's modi govt till 2029 so it will start with train and will also justify Riots.
— Divyanshu Sachde (@sachdedivyanshu) March 14, 2022
Shooting of 1984 Sikh massacre is already going on. I think it will release in October. #TheDelhiFiles
— Sandy Gaur (@san_deepk) March 14, 2022
अवलोकन करें:-
इससे पहले कमाल राशिद खान ने इस फिल्म पर ‘मुग़ल ए आज़म’ न होने का तंज कसा था। यद्यपि बाद में उस पर कपिल शर्मा ने सफाई भी दी थी। फिल्म को रोकने की याचिका को भी बॉम्बे हाईकोर्ट ख़ारिज कर चुका है।
No comments:
Post a Comment