दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से लेकर वर्तमान में भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले अरविन्द केजरीवाल अपनी ही पार्टी के मंत्रियों और नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर क्यों नहीं उनसे इस्तीफा लेते? उनसे इस्तीफा लेने में उनकी कौन-सी मजबूरी है?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी शनिवार (18-06-2022) को सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जैन को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें जमानत देने के लिए मामले का यह सही चरण नहीं है।
गौरतलब है कि अदालत ने जैन और ईडी की दलीलें सुनने के बाद आदेश 14 जून को सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया था। उन्हें PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब लोग सवाल कर रहे हैं कि केजरीवाल के सामने क्या मजबूरी है ? वे किस वजह से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटा नहीं पा रहे हैं ?
ऐसी क्या मजबूरी है की @ArvindKejriwal सत्येंद्र जैन को हटा नही पा रहा हैं ? क्या सत्येंद्र जैन के काले पैसे में केजरीवाल का भी कट है जो वो सत्येंद्र जैन को हटाते हुए डर रहे है ? https://t.co/OvEaYVcAIk
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 18, 2022
He said 8 yrs ago, list aur lambi ho jayegihttps://t.co/QWhG4Xtn2u
— ChuckShoe चक्षु 👁 👁 🇮🇳 (@BBBBachao) June 18, 2022
🙏
— Imraan Khan (@ImraanMohali) June 19, 2022
अब तो महा भ्रष्टाचारी सत्येंद्र जैन की जमानत कोर्ट ने भी खारिज कर दी आखिर दिल्ली के कई अहम मंत्रालय और कितने दिन जेल से चलेंगे।
— Brijesh Rai (@BrijeshRai4bjp) June 18, 2022
बात तो यही लग रही है अगर केजरीवाल सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाएगा तो सत्येंद्र जैन अपना मुंह खोल देगा।
मुझे तो लगता है सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को बोल दिया है जिस अगर मुझे मंत्री पद से हटाया तो मेरी याददाश्त वापस आ जाएगी।
— Ashish kaushik (@AshishK_BJP) June 18, 2022
तभी तो जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी बर्खाश्त करने की हिम्मत नहीं हो पा रही है।
No comments:
Post a Comment