![]() |
कन्हैयालाल के कातिलों और पाकिस्तान के सम्पर्क में भारत के 25 राज्यों से 300 संदिग्धों का दावा (फाइल फोटो) |
नूपुर शर्मा के जिस बयान पर कट्टरपंथियों ने लोगों को भड़काकर छुपे-छुपे फिर रहे हैं, और उपद्रवियों को काम पर लगा दिया। इनमें से अधिकतर को शायद यह भी नहीं मालूम होगा कि नूपुर ने क्या बोला है और किसके उकसाने में इस्लामिक किताब का हवाला देते हुए कहा है, जिसे पैगम्बर का अपमान बता उपद्रव मचवा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान ATS इन नंबरों की जाँच और उनके रिश्तों की पड़ताल के लिए केंद्रीय एजेंसियों के सम्पर्क में है। NIA ये भी पड़ताल कर रही है कि कहीं उदयपुर की तरह कुछ और लोग तो आतंकियों के निशाने पर नहीं है ? पाकिस्तान से लगातर सम्पर्क में 25 प्रदेशों में जो 300 लोग पाए गए हैं उनमे से 250 लोग महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से हैं।
#BREAKING | कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 'आरोपी रियाज-गौस दावत-ए-इस्लामी के टच में थे'- सूत्र
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 9, 2022
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं संवाददाता @bhanwarpushpen2 @SwetaSri27 #Udaipur #KanhaiyaLal pic.twitter.com/IZT0gBv46L
हिन्दुओ को खुलेआम धमकी उसी दरगाह का चिस्ती दे रहा हैं जहाँ तुम टूरिस्ट बनके पैसे और चादर चढ़ाने जाते हो,अभी समय हैं संभल जाओ। pic.twitter.com/ZtqrgNPf75
— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) July 9, 2022
#HinduSankalpMarch
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) July 9, 2022
मदरसा बंद हो और समान शिक्षा लागू हो
पर्सनल लॉ खत्म हो और समान नागरिक संहिता लागू हो @narendramodi
क्या कट्टरता आज की समस्या है? बाबासाहेब अंबेडकर अपनी किताब थॉट्स ऑन पाकिस्तान में लिखते हैं कि 1926 में पहली ऐसी हत्या हुई थी जब स्वामी श्रद्धानंद को अब्दुल रशीद ने गोली मारी थी। pic.twitter.com/VAhmW04wZr
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) July 9, 2022
मुझे गर्व है की मैं भारतीय मुसलमान हूँ, सुनो कौम इस्लाम कहता है जिस देश मे रहते हो उस देश का संविधान ही शरिया है, इसलिए हिंदुस्तान संविधान से ही चलेगा ।
— Yaser Jilani (@yaserjilani) July 9, 2022
आगे से कोई गलती मत कर देना जिहादियों वरना ये भीड़ दूसरी तरफ़ मुड़ना भी जानती है। pic.twitter.com/ijabMGSAO9
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) July 9, 2022
एजेंसियों ने 25 राज्यों को इस सूचना के साथ अलर्ट भी भेजा है। देश भर में पाकिस्तान से जुड़े उन 300 लोगों में अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती भी शामिल है जो कन्हैयालाल की हत्या के बाद से अब तक फरार है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना था जिसमें पाकिस्तानी आकाओं के साथ भारत के लगभग 300 लोग थे। सुरक्षा एजेंसियाँ इन्हे संभावित स्लीपर सेल मान रही हैं।
जाँच एजेंसियाँ अपनी जाँच इस पर भी केंद्रित कर के रखी हैं कि जिस प्रकार से गौस मोहम्मद और गौहर चिश्ती आपस में जुड़े पाए गए है क्या उसी प्रकार देश के विभिन्न हिस्सों के इन 300 लोगों का भी आपस में कोई नेटवर्क है। इन सभी के आपस में भी लगातार बात होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस न सिर्फ इन 300 संदिग्धों की कॉल डिटेल पर नजर रखे हुए है बल्कि इन सभी के बैंक डिटेल की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस से इनके फंडिग स्रोतों की तलाश की जाएगी।
अवलोकन करें:-
स्थानीय पुलिस लगातार फरार गौहर चिश्ती के लिए लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब है कि गौहर चिश्ती ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले अजमेर के दरगाह परिसर से सिर तन से जुदा के नारे लगाए थे। इसी के साथ गौहर के रियाज़ और गौस से लगातार सम्पर्क में होने का भी दावा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment