हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करना आजकल फैशन बन गया है।अपमानित करने वाले लोगों को पता है कि हिन्दू इतने सहिष्णु है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और कोर्ट उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर सजा नहीं देगा। इससे उनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं। हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले शिक्षित होते हुए भी इतिहास से शिक्षा न ले, उससे बड़ा अशिक्षित पताल से लेकर ब्रह्माण्ड तक नहीं मिलेगा। प्रमाण देख लो, मुग़ल आतताइयों ने हिन्दुओं, उनके देवी-देवताओं का कितना अपमान किया, मंदिर ध्वस्त कब्रिस्तान, दरगाह और मस्जिदें बना दी, भारत के अतिरिक्त कहीं नहीं है कोई उनका नाम लेवा।
मां काली की भक्त ममता, सेकुलर और लिबरल सब मौन
हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए उनके कथित विवादित बयान को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था। इस दौरान ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि जब हमारे प्रदेश में इस मामले को लेकर हिंसा हुई तो हमने कार्रवाई की। मगर ऐसा कैसे हुआ कि इस महिला (नूपुर शर्मा) को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। मुझे पता है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी। लेकिन ममता ने शिवलिंग के अपमान पर कोई बात नहीं कही। नूपुर शर्मा मामले में हाय-तौबा मचाने वाली ममता बनर्जी मां काली के अपमान पर मौन है। जबकि ममता खुद मां काली का भक्त होने का दावा करती है। इसी तरह सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा मामल में नसीहत देने वाला लिबरल और सेकुलर गैंग मां काली के अपमान पर चुप्पी साध रखी है।
माँ काली को अभद्र तरीके से दिखाने वाले पोस्टर को लेकर हम सबके मन में गुस्सा है, लेकिन इस मानसिक विक्षिप्त, बीमार महिला का यह ट्वीट देखकर मुझे समझ आ रहा है कि, 2014 से इन पागलों का स्थिति ऐसी ही है। मोदी विरोध में ऐसे लोग भगवान राम, मां काली पर अपमानजनक टिप्पणियाँ कर रहे हैं। pic.twitter.com/hQSQJI5l6k
लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज, पोस्टर पर रोक लगाने की मांग
गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने पोस्टर पर रोक लगाने की मांग की है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि माता काली का धूम्रपान करते हुए दिखाया गया पोस्टर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। जिसके तहत डायरेक्टर लीना और अन्य पर, आईपीसी की धारा 295,295A,504 समेत अन्य धाराओं के और आईटी एक्ट 2005 जो धारा 66-67 के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाए।
#BREAKING | FIR filed against 'Kaali' director in IFSO for her 'intentional act to hurt Hindu Religious Sentiments for showing Goddess Kaali smoking' in documentary poster
— Republic (@republic) July 4, 2022
Tune in here - https://t.co/hBNv8QJ045 pic.twitter.com/SvywouzblY
क्यों नहीं: इसका सिर धड़ से जुदा क्यों नहीं?
— Dr Yogesh Kr (@yogkr) July 5, 2022
क्यों नहीं: इसके सर पर फतवा क्यों नहीं ?
क्यों नहीं:इसको मारने वाले को इनाम क्यों नही?
क्यों नहीं: SC द्वारा इसको हिंदुओं को भड़काने वाला क्यों नहीं?
क्यों नहीं: इसको टीवी पर पूरे भारत से मागने के लिए क्षमा क्यों नहीं?
Before, only RSS used to criticize these kind of acts.
— 🍁Folk Life🍁 (@folk_life) July 4, 2022
But Now, common people r filing FIR's & mainstream medias are covering it.
By the way, this director is not doing this for publicity 🙄, they're deliberately provoking & hurting centiments of Hindushttps://t.co/BRGAopeR2b
जुबेर की गिरफ्तारी के विरोध में चलाया था अभियान
मां काली का अपमान करने वाली लीना फैक्ट चेकर और अल्ट न्यूज के संस्थापक सदस्य मोहम्मद जुबेर की गिरफ्तारी का विरोध कर चुकी है। लीना ने जुबेर की रिहाई के समर्थन में अभियान चलाया था। लीना ने जुबेर के समर्थन में 28 जून, 2022 को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा पूरे देश को एक जेल बना देने के प्रयास के आरोप के साथ मोहम्मद जुबेर की तत्काल रिहाई की मांगी की थी। गौरतलब है कि मोहम्मद जुबेर ही वह व्यक्ति है, जिसने नूपुर शर्मा के बयान का एडिटेड वीडियो शेयर किया। इसके बाद देश और विदेश में हंगाम खड़ा हो गया। इसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है।
Is BJP building new prisons? Or the plan is to turn the entire country into one large prison? Waking up to arrests of journalists and human rights activists everyday is horror to the power infinity.
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) June 27, 2022
Release @zoo_bear now👊🏽
अब इस दुस्साहस की सजा हिंदू तय करें
— विशाल गुप्ता 🇮🇳 (@SmallTownBoy05) July 3, 2022
या फिर चुड़ी पहन कर घर बैठे रहें...!
अब तो जाग जाओ हिंदुओं,
ये तुम्हारे देवी/देवताओं को ऐसे ही बदनाम करते रहेंगे।@PMOIndia @HMOIndia सख्त से सख्त कार्यवाही हो और तुरंत गिरफ्तार हो https://t.co/JmuFD0JwiY
#ArrestLeenaManimekalai
— Dev Azad (@DevKuma43943937) July 3, 2022
Now i want see..
How many Muslim support us.
How many leftist support us.
How many journalist support us.
To arrest this Hindu Hater.. pic.twitter.com/sDgI80RFSJ
कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुई फिल्म
फिल्म निर्मात लीना मणिमेकलई ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से 2 जुलाई को डक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर शेयर किया। इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है। उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया। इस डॉक्यूमटरी में एसोसिएट प्रोडूसर और मेकअप आशा पोन्नाचन द्वारा, एडिटिंग श्रवण द्वारा, कैमरा फ़ातिन चौधरी व ऋषभ कालरा द्वारा, ऑडियोग्राफ़ी तपस नायक द्वारा, इमेज ग्रेडिंग राजा रंजन द्वारा किया गया है।
Super thrilled to share the launch of my recent film - today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
Link: https://t.co/RAQimMt7Ln
I made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
@CanadainIndia Canada high commission I request you to take Cognizance of this seriously. Indian deity. Goddess kali maa being insulted in this movie. Which is not acceptable @DrSJaishankar I request Ministry of external affairs to intervene in this high priority @sukanyaiyer2
— Prathosh (@Prathosh2021) July 3, 2022
ये अधर्मी कनाडा की है शायद,
— PARTHSARTHI सूतैल (@PSootel) July 4, 2022
भारत सरकार विरोध दर्ज कराकर उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने पर कार्यवाही के लिए कनाडा सरकार को लिखना चाहिए।
Feel the real pumping soon! pic.twitter.com/7YKtud6opL
— M Pandey (@Pandeysince1980) July 4, 2022
Just a reminder... To You. pic.twitter.com/cr1xXnVJr2
— Politically_Incorrect 🐦 (@ajayfacebook) July 4, 2022
#ArrestLeenaManimekalai
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 4, 2022
She belongs to the #UrbanNaxals gang & has therefore found a reason to abuse #HinduGods & #Godesses pic.twitter.com/08f3waYGlv
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, गिरफ्तारी की मांग
लीना के इस ट्वीट के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है। लोग लीना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म निर्माता ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है।
Thank you sir
— Mayur (@Mayur36120160) July 4, 2022
ऐसे लोग़ो के ऊपर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए
— Somesh Bajpai™ (@Somesh5556) July 4, 2022
Immediately Action govt of India
— Or Choudhary bharfa (@or_choudhary) July 4, 2022
इस तस्वीर के जरिए जो अपमान करने की कोशिश की है।
— जोगेंद्र नाथ मंडल 🤑 (@rakkeshupadhyay) July 3, 2022
उसका परिणाम एक दिन आप को अवश्य मिलेगा,,,,
काली मतलब काल ,,, कालरात्रि और अपनी ही छवि से खौफ में समा जाओगी ,,,
भगवान आपको सद्बुद्धि दे माता का अपमान आपको कही का नही छोड़ेगा pic.twitter.com/W9DlDdetof
A poster showing Ma Kali smoking is freedom of expression.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) July 4, 2022
For everything else, we have “sar tan se juda”
Any comments, Your Honour? https://t.co/IcI2Tcdei0
@ianuragthakur ji @KirenRijiju ji @CMOMaharashtra यही लोग असली गुनाहगार देश मे सामप्रदायिक सदभाव बिगाडने के जब कोई विरोध करता है तो उसे ही जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है सिर्फ एक विशेष समुदाय की आस्था का ख्याल रखा जाता है दूसरे का नही सख्त कठोर कर्यवाही हो @MumbaiPolice
— Gopal malav🚩 (@malav_gopal) July 3, 2022
काल को न्योता मत दो मैडम जी, जिस जिसने हिंदू भगवान का अपमान कर है वो कही का नही रहा, हिंदू चुप है इसका मतलब ये नही की आप हमारे भगवान का अपमान करो @narendramodi @myogiadityanath @ZeeNews @BJP4Delhi @KapilMishra_IND
— हिन्दुस्तानी (@hindustani_7) July 4, 2022
शर्म करो, माँ काली का ये स्वरूप जो दिखाया है वो तुम्हारा है ना कि माँ काली का और इस बात का दंड मा काली स्वयं देंगी तुम्हे। इस दुष्कर्म के लिए तुम्हे कभी भी क्षमा दान नहीं मिलेगा।
— Acharya Shri Vivek Panchtatwa (@VICKYTHECREATER) July 3, 2022
No comments:
Post a Comment