सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (बाएँ ) एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा (दाएँ)
नूपुर शर्मा मुद्दे किस ओर जा रहा है या जायेगा कहना कठिन है। विदेशी मौलानाओं के नूपुर के पक्ष में बोलने के साथ-साथ केरल के राज्यपाल द्वारा मदरसों और देवबंद पर प्रहार करना कट्टरपंथियों के षड़यंत्र की ओर इशारा किया जा रहा है। मुसलमानों में भी दो मत हो रहे है, एक पक्ष का मानना है कि जब नूपुर ने हमारी ही इस्लामिक किताब के हवाले से तस्लीम रहमानी के उकसाने पर बात कही, फिर विवाद क्यों? उनका यह भी कहना है कि अगर यह मसला ख़त्म नहीं हुआ, वह मुसलमानों के बहुत खिलाफ जाने वाला है और उसके जिम्मेदार कोई नहीं, बल्कि नेता और मुस्लिम रहनुमा कहलाये जाने वाले होंगे। क्योकि अगर नूपुर ने गलत बयानबाज़ी की थी, ऐतराज उसी रात से होना था, 10 दिन बाद क्यों? जबकि कट्टरपंथी सोंच इसे पैगम्बर का अपमान मान रहे हैं। इतना ही नहीं, बॉलीवुड की लीना मनिमेकलाई ट्विटर पर माँ काली को सिगरेट पीते दिखाकर आग में घी डाल रहा है।
जिसे देखो मौके पर चौका मारने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। अब अखिलेश यादव की नूपुर पर "शरीर से भी माफ़ी" वाली टिप्पणी का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेकर योगी सरकार से इस पर कार्यवाही करने के लिए कहा है। महिला आयोग ने भी सुर्खियां बटोरने का अच्छा मौका तलाशा। इतने दिनों से उसे बलात्कार और तन से सर जुदा की धमकियाँ मिल रही, तब उन धमकियों का संज्ञान क्यों नहीं लिया? क्या बलात्कार या तन से सर जुदा होने का इंतज़ार किया जा रहा था? क्यों नहीं ऐसी मांग करने वालों सख्त कार्यवाही करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को लिखा? क्यों नहीं प्रेस कांफ्रेंस करके जिस इस्लामिक किताब के हवाले से नूपुर ने तस्लीम रहमानी को जवाब दिया, उस किताब के पृष्ठ की फोटो कॉपी मीडिया को देकर कट्टरपंथियों को बेनकाब किया?
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरा फँस गए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर संज्ञान लिया है। यह ट्वीट उन्होंने 1 जुलाई को किया था। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही निष्पक्ष और समयबद्ध जाँच को भी कहा। एनसीडब्ल्यू ने यह भी कहा है कि कार्रवाई के बाद आयोग को भी इससे अवगत कराया जाए।
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup to take immediate action against Shri Akhilesh Yadav under relevant provisions of law. NCW has also sought a fair & time-bound investigation in the matter. Action taken must be apprised within 3 days. https://t.co/9pQVZ9fLhl pic.twitter.com/lqCGguMiY1
— NCW (@NCWIndia) July 4, 2022
नींद से जल्दी ही जाग गए, मुझे लगा आदरणीया @sharmarekha जी और @NCWIndia , @NupurSharmaBJP जी को महिला ही मानती।
— Ashu Bhardwaj (@AshuBhardwaj20) July 4, 2022
इतनी धमकियां जो नूपुर जी ( @UnSubtleDesi) को मिली है और आपको अब दिखाई दी।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने 4 जुलाई 2022 को यूपी पुलिस और डीजीपी यूपी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता बताता है। वह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। यूपी पुलिस और डीजीपी उसके खिलाफ कार्रवाई करें। माननीय सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध है कि उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान (Suo Moto action) लें।”
Look at this man who called himself a leader of a party. He is instigating people to assault Nupur Sharma. Writing to @Uppolice @dgpup to take action against him. Requesting Honorable Supreme Court to take Suo Moto action against him. https://t.co/ryKq14Ywqj
— Rekha Sharma (@sharmarekha) July 3, 2022
Very apt reponse Mam.
— Prerna Krishna-Inspiration India-Justice for SSR (@Prerna_Bharat) July 3, 2022
I've heard so many Muslims endorsing what Nupur Sharma said about Prophet Mohammed and Ayesha. I don't understand why are they targeting Nupur Sharma when their own region's people endorsing it that it is written in their religious book .#NupurSharma
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने 1 जुलाई को नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट किया था, “सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी माँगनी चाहिए। देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।”
सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/KaQXIAutrt
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 1, 2022
Sahi pakde hai.
— ekgujarati (@activecitizen40) July 1, 2022
Mayavati ke saath kya kiya tha inki party ne
यादवों के नाम पर कलंक हो मियां अखिलेसुद्दीन तुम्हारी अस्ट्रेलिया की सारी पढाई है बेकार सौ साल पहले की है बात स्वामी श्रदानंद औ राजपाल महाशय का भी ऐसे ही किया गया था कत्ल जबकि कोर्ट ने उन्हें आरोपमुक्त कर दिया था थोडा इतिहास का भी रखा करो ज्ञान वोट के कहा तक गिरोगे....
— Chandrashekhar Verma (@Chandra53375873) July 1, 2022
पैगंबर मुहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के कारण बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पिछले महीने पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इसी बीच 2 जुलाई को नुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। कोलकाता की दो थानों की पुलिस ने नुपूर शर्मा को कुछ दिन पहले समन भेजकर उनसे वहाँ पेश होने को कहा था। हालाँकि जान का खतरा होने के कारण नुपूर थानों में नहीं गई, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने ये नोटिस जारी किया ताकि नुपूर देश छोड़कर कहीं न जा पाएँ।
काली माता की अभद्र फ़ोटो डालकर भी लीना मनिमेकलाई चैन की नींद सो राहु होंगी और तथ्यों पर बात कर रही नूपुर शर्मा आज भी जान बचाते-बचाते घुम रही होंगी।
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) July 3, 2022
ये कुदरत की कैसी विडम्बना है? pic.twitter.com/vVT8pTBh1G
Retweet Maximum And Demand With Me .#ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/Xx6uCFfHgB
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) July 3, 2022
फिल्म निर्माता @LeenaManimekali की आने वाली फ़िल्म में मां काली को LGBTQ समुदाय के ध्वजवाहक के रूप में Cigarette पीते हुए दिखाया गया है।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 3, 2022
यह बेहद निंदनीय है और देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। #ArrestLeenaManimekalai pic.twitter.com/pBacyTnzw3
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment