आज अजमेर की मशहूर दरगाह जहाँ रोज हिन्दू जाकर चादर चढ़ाते हैं, दानपेटी में अपनी मेहनत से कमाई डाल कर आते हैं, देखिए उस पैसे का इस्तेमाल तुम्हारी ही हत्या में इस्तेमाल हो रहा है। नूपुर शर्मा की गर्दन लाने वाले को अपना मकान देने का ऐलान कर भाग गया। अब इन कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर मुस्लिम समाज को बदनाम करने सड़क पर निकल हंगामा करते हैं। खादिम सलमान चिश्ती कितना बड़ा अपराधी है, लोग जानकर भी अनजान बने हुए हैं।
वह बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या के लिए उकसा रहा है। उनकी गर्दन लाने वाले को अपना घर देने की बात कह रहा है। सलमान चिश्ती एक हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ 13 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं।
वैसे अपराध से दरगाह के खादिमों की संलिप्तता नई नहीं है। देश के सबसे बड़े सेक्स कांड में भी दरगाह के खादिम घेरे में थे। यह घटना करीब 30 साल पुरानी है। 1992 में अजमेर में 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को फँसा कर रेप किया गया। अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल कर उनसे कहा गया कि वे अन्य लड़की को फँसा कर लाए। इस तरह से पूरा रेप चेन सिस्टम बनाया गया था। इसके अपराध पर कांग्रेस द्वारा इस तरह चादर चढाई हुई जैसे अमरावती में हुई हत्या को चोरी जैसा अपराध बता चादर चढा दी, लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होते ही, हत्यारों की शामत आ गयी।
अजमेर के हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के एक खादिम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस खादिम की पहचान सलमान चिश्ती के रूप में हुई है। वीडियो में वह भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने नुपर शर्मा की गर्दन काटने वाले को अपना मकान और संपत्ति देने का भी ऐलान किया है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिन पहले अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने दावा किया था कि भारतीय मुस्लिम देश में तालिबानी मानसिकता को कबूल नहीं करेंगे।
Salman Chishti, the Khadim of Ajmer Dargah releases video calling for beheading of Nupur Sharma, offers to give his house as bounty. https://t.co/2sITw9hfFvpic.twitter.com/02s3ky0Bgi
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) July 4, 2022
#नुपुर_शर्मा बहन ने अगर गलत कहा है तो वो माफी मांगे,
— विशाल गुप्ता 🇮🇳 (@SmallTownBoy05) July 4, 2022
लेकिन मुस्लिम समुदाय भी ये साबित करे कि #NupurSharma ने गलत कहा है।
धार्मिक भावनाएं अपनी जगह और सच अपनी जगह,
अगर सच है तो सही कहा है, अगर सच नहीं है तो माफी मांगें नूपुर बहन।@NupurSharmaBJP
You think @narendramodi ji dont know history of Chisthi?
— Abhishek Gupta (@abhishekifmr) July 5, 2022
He is doing to get imaginary votes of a particular religion as suggested by Naqvi
Modi did not go to ajmer darga.. when every other pm went after being pm..
— whatsupPrahalad🇮🇳 (@WhatsUPPrahalad) July 4, 2022
Chistis कितने लोग जानते है इन्ही चिस्तियो ने राजस्थान का सबसे बड़ा रेप कांड मतलब 100 लड़कियों के साथ जिन्हे अब तक न्याय नहीं मिला और सारी लड़कियां बहुत अमीर घरों की थी लेकिन सरकार कांग्रेस की थी।
— Bajrang Yadav 🇮🇳 (@Yadavbajrang) July 5, 2022
Don't forget ajmer scandal 1992
— #EqualityBeforeLaw (@ApologeticNot) July 4, 2022
Where more than 300 hindu school girl were blackmailed and raped in which 18 committed suicide, they were minor.
The main culprit were farooq chisti, anwar chisti and suhail chisti.
अगर 1992 में ही सबक सिखाया होता तो आज इसकी इतनी हिम्मत न होती
@TheHarrisSultan nd they say ajmer Chishti was great sufi , who spread Islam by love nd compassion and even today Hindus visit Dargah more than Muslims... 😂🤣😂
— free thinker (@Ek_Omkar111) July 5, 2022
The problem is not of what is said is on record and also said by Jakir naik. But how can she say it openly, this is the problem
— Build Repair (@repair_build) July 5, 2022
His ancestors called Ghori to defeat Prithviraj In India..
— Karan (@KaranForBJP) July 4, 2022
THERE is too much freedom of speech for some [against HINDUS] and too little [none] for others [HINDUS] pic.twitter.com/ueqHb5tInJ
— Paladugu Krishna Rao (@avakava) July 5, 2022
सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ 13 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप भी हैं। वीडियो में सलमान चिश्ती कह रहा है कि वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं। आगे वह कहता है, “कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी माँ की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता। मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूँ जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूँगा और रास्ते पर निकल जाऊँगा। ये वादा करता है सलमान।”
इसके अलावा, उसने खुद को ‘ख्वाजा का सच्चा सिपाही’ बताया और मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने 17 जून को दरगाह के बाहर निकाले गए मौन जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था, जिसमें ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही साजा, सर तन से जुदा’ के नारे लगे थे।
नूपुर शर्मा का सर कलम करने की दी धमकी। अजमेर से सलमान चिश्ती नाम के शख्स ने दी धमकी, सर कलम करने वाले को इनाम की घोषणा की. #NupurSharma pic.twitter.com/ajyzzUaqjE
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) July 4, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद सलमान चिश्ती के खिलाफ अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिले के एएसपी विकास सांगवान ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसकी तलाश की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि सलमान चिश्ती का लोकेशन कश्मीर आ रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि उन्हें यह वीडियो व्हाट्सएप के जरिए भी मिला है। इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बेहद सख्त है, वीडियो में सलमान चिश्ती नशे की हालत में नजर आ रहा है। इस संबंध में पुलिस ने दरगाह और अंजुमन के अधिकारियों से भी बात की है। सलमान चिश्ती दरगाह थाना क्षेत्र का रहने वाला है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
अवलोकन करें:-
नुपूर शर्मा के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने वाले कन्हैया लाल की हत्या के बाद अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा था कि भारत के मुस्लिम देश में कभी भी तालिबानी मानसिकता को कबूल नहीं करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा था कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है, विशेष रूप से इस्लाम में सभी शिक्षाएँ शांति के स्त्रोत के रूप में कार्य करती हैं। खान ने कहा कि आरोपित कुछ कट्टरपंथी समूहों का हिस्सा थे जो हिंसा के रास्ते से ही समाधन ढूँढते हैं। एक तरफ जहाँ दरगाह के प्रमुख अमन की बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ दरगाह का खादिम नुपुर शर्मा को मारने के लिए उकसाता है।
No comments:
Post a Comment