नूपुर शर्मा की हत्या के लिए Pak से आया रिजवान अशरफ, साथ में 11 इंच का चाकू, नक्शे और मजहबी किताबें

नूपुर शर्मा की हत्या के लिए पाकिस्तान से आया था रिजवान अशरफ (फोटो साभार: TV9)
नूपुर शर्मा की हत्या के लिए पाकिस्तान से आए रिजवान अशरफ को राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से गिरफ्तार किया गया है। BSF ने उसे घुसपैठ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वो नूपुर शर्मा को जान से मार डालने की मंशा से आया था। उनके पास से कई संदिग्ध वस्तुएँ भी बरामद हुई हैं। IB और RAW जैसी ख़ुफ़िया एजेंसियों की टीमें भी उससे पूछताछ में लगी हुई हैं। मिलिट्री एजेंसी की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर हिन्दुओं की आस बंधी थी, कि इतने वर्षों से हो रहे हिन्दुओं और हिन्दुत्व के अपमान करने वालों को सबक सिखाया जाएगा, लेकिन स्थिति लगभग पिछली सरकारों जैसी है। जब तक सरकार इन जेहादियों और इनके समर्थकों के साथ इजराइल, फ्रांस और चीन की तरह सख्ती से पेश नहीं आएगी, ये शांतिदूत गरीब, मज़लूम, नासमझ और भटके हुए कहकर देश में अशांति फैलाते रहेंगे। इनकी समस्त सरकारी सुविधाएं तुरंत बंद की जाएं। नूपुर शर्मा ने आखिर क्या कहा है? वास्तव में नूपुर ने इनकी इस्लामिक किताब में लिखी आपत्तिजनक एवं शर्मसार कथन को टीवी पर बोलकर सार्वजनिक कर दी है, यही कसूर है नूपुर का। वरना ज़ाकिर नाइक और अन्य उन मौलानाओं के खिलाफ 'सर तन के अलग' मुहिम क्यों नहीं हुई, क्योकि ये लोग केवल मुस्लिमों के बीच बोलते हैं, किसी टीवी पर नहीं।  

ये घटना 16 जुलाई, 2022 की है, जब रात के 11 बजे श्रीगंगानगर से सटे हिंदुमलकोट बॉर्डर पर फेंसिंग के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था। पेट्रोलिंग टीम को उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। उसने ठीक से सवालों के जवाब नहीं दिए। तलाशी लेने पर उसके पास से दो चाकू भी बरामद हुए। इसमें से एक चाकू 11 इंच का और काफी धारदार है। उसके पास से मजहबी किताबें, नक़्शे, कपड़े और खाने-पीने के सामान भी मिले हैं।

पूछताछ में रिजवान अशरफ ने बताया है कि वो उत्तरी पाकिस्तान स्थित मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है। ये शहर पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसने नूपुर शर्मा की हत्या के लिए बॉर्डर क्रॉस किया था, आधिकारिक रूप से ऐसी कोई पुष्टि हो गई है कि वो इसीलिए ही आया था। पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे 8 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI)’ ने एक वरिष्ठ BSF अधिकारी के हवाले से बताया कि उसने पूछताछ में नूपुर शर्मा की हत्या के लिए बॉर्डर क्रॉस करने की बात कबूल की है। रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि इससे पहले वो अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाने वाला था। पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान से वो नाराज़ है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की जिहादियों ने नूपुर शर्मा के समर्थन का आरोप लगा कर हत्या कर दी है।


No comments: