‘पूरी बिल्डिंग बम से उड़ा देंगे, हमारे आका का फैसला’: VHP-RSS दफ्तरों पर हमले की धमकी


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के दिल्ली स्थित कार्यालयों को 27 जुलाई 2022 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। विहिप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है, “संघ व विहिप के दिल्ली कार्यालयों को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कार्यालयों में घुसे जिहादी को विहिप दिल्ली के महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस के हवाले किया। दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।”
'नूपुर शर्मा एक बहाना है, देश में उपद्रव करना है' इस सच्चाई को जानने के लिए हमें ज्यादा दूर नहीं, नागरिकता संशोधक कानून बनने के बाद हुए CAA विरोध से लेकर किसान आंदोलन और अब 'सर से तन जुदा' तक हुए हंगामे जीती-जागती मिसाल है। इन सभी आंदोलनों में हुई हिन्दू विरोधी नारेबाज़ी का भाजपा विरोधी पार्टियां का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन सबसे बड़ा सबूत है। क्या इन धरनों में हिन्दू और हिन्दुत्व विरोधी नारेबाजी नहीं हुई? जिस मुद्दे को लेकर धरने हुए थे उसमे हिन्दुत्व विरोध कहाँ से आ गया? जिसने मुस्लिम राजनीति को चौराहे पर ला दिया है। 'सर तन से जुदा' तो वास्तव में मुसलमान को चौराहे पर ले आयी है। जिसकी चुबन कट्टरपंथियों के साथ-साथ समस्त मोदी-योगी विरोधियों को महसूस हो गयी है, लेकिन लगाई आग पर पानी डालने की हिम्मत नहीं हो रही। जिसे विस्तार में जानने के लिए यूट्यूब पर The Jaipur Dialogues आदि पर "चौराहे पर भटकती मुस्लिम राजनीति" में हुई चर्चा को गंभीरता से सुनना ही नहीं चिंतन करना चाहिए। वास्तव में हिन्दू विरोधियों को मोदी और योगी सरकार की पूर्ण बहुमत से वापस आना रास नहीं आया। नूपुर से पहले कितना कुछ हुआ, कोई मुसलमान नहीं बोला। गोधरा पर आम मुसलमान से लेकर समस्त मोदी विरोधी और मुस्लिम कट्टरपंथी चीखते-चिल्लाते रहते हैं, लेकिन मुसलमान इतना मुर्ख है कि गोधरा से भयंकर कांग्रेस के राज में मलियाना हुआ और अभी योगी सरकार से पहले अखिलेश यादव के कार्यकाल में मुज़फ्फरनगर हुआ। 

जानकारी  के मुताबिक, आरोपित युव क धमकी देते हुए अलग-अलग समय में दोनों कार्यालयों में पहुँचा था। एक जगह पर उसने रेकी की थी, जबकि दूसरी जगह पर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी। उसने कहा, “हमारे नबी के बारे में क्या बोले जा रहे हो, क्या समझ रहे हो आप, हमें भी बताना आता है। इस कार्यालय को बम से उड़ा देंगे।”

पहाड़गंज के एसएचओ ने बताया, “आज दोपहर हमें खबर मिली कि झंडेवालान मंदिर के सेकेंड फ्लोर पर स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। खबर मिलते ही हम वहाँ पहुँचे और आरोपित को हिरासत में लिया। आगे पूछताछ जारी है।” वहीं ऑपइंडिया ने भी प्रांत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रमुख इंद्रजीत सिद्धू से इस घटना को लेकर संपर्क किया। इस पर उन्होंने कहा, “आज संघ व विहिप के दिल्ली कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। अभी धमकी देने वाले के बारे कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस की जाँच पूरी होने के बाद उसके बारे में डिटेल्स से बताया जाएगा।”

झंडेवाला मंदिर स्थिति विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली कार्यालय में एक व्यक्ति लगभग दोपहर 12.18 मिनट पर आकर प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता से कहने लगा, “हमारे आका ने तय किया है कि पूरी बिल्डिंग को बम से उड़ा देना है।” उसके बाद वह व्यक्ति भागने लगा। तभी फोन करके दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उसे हिरासत में ले लिया।

No comments: