हैदराबाद के गोशामहल (Goshamahal, Hyderabad) से भाजपा के निलंबित विधायक ठाकुर राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
तेलंगाना पुलिस ने बताया, “राजा सिंह को पीडी एक्ट (Preventive Detention Act) के तहत हिरासत में लिया गया। रिकॉर्ड बताते हैं कि उसके खिलाफ दर्ज 101 आपराधिक मामलों में से वह 18 सांप्रदायिक अपराधों में शामिल था। मंगलहाट पुलिस ने उस पर पीडी के आदेश को अमल में लाया, उसे सेंट्रल जेल, चेरियापल्ली में बंद किया जा रहा है।”
Suspended BJP leader T Raja Singh detained under PD Act. Records disclose that out of 101 criminal cases registered against him, he was involved in 18 communal offenses. Mangalhat Police executed PD order on him, he is being lodged in Central Prison, Cheriapally: Hyderabad Police pic.twitter.com/oHfn1O0xhm
— ANI (@ANI) August 25, 2022
No action on Owaisi and his brother?
— Ravi73 (@Ravi7316) August 25, 2022
पीडी एक्ट एक ऐसा कानून है, जिसके तहत पुलिस किसी को आदतन और कुख्यात अपराधी बताकर एक साल तक के लिए जेल में बंद रख सकती है। इस कानून का सबसे विवादास्पद हिस्सा वह है, जिसमें इस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार व्यक्ति को संविधान के अनुच्छेद 22 (1) और 22 (2) के तहत मिला संरक्षण उस व्यक्ति को नहीं मिल पाएगा।
#WATCH | Telangana police arrests suspended BJP leader T Raja Singh from his residence in Hyderabad for his alleged remarks against Prophet Muhammad.
— ANI (@ANI) August 25, 2022
Massive protests had taken place on August 23, against the leader for his alleged statement. pic.twitter.com/PzwxHWHcY8
इसके पहले राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें बेल मिल गई थी, जिसका मुस्लिमों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। वहीं, राजा सिंह अपनी गिरफ्तारी की आशंका पहले ही जाहिर कर दी थी।
ठाकुर राजा सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुझे सूचना मिली है कि मेरे पुराने केसों को जोड़कर मुझे परेशान कर सकती है पुलिस। कल मुख्यमंत्री कार्यालय में एक मीटिंग हुई और मुख्यमंत्री जी को भी अब Ego आ गया कि किसी भी हालत में राजा सिंह को जेल में डाला जाए या तड़ीपार किया जाए।”
मुझे आज या कल गिरफ्तार किया जा सकता है
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) August 25, 2022
मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर कोई मेरे देश मेरे धर्म को बुरा कहेगा तो मैं उसे उसी की भाषा मे जवाब दूंगा चाहे इसकी सजा जो भी हो अब हिन्दू पीछे हटने वाला नही
आशा करता हु की इस धर्म युद्ध मे हर हिन्दू हमेशा की तरह मेरा साथ देगा
जय श्री राम pic.twitter.com/wOLpOGsvZC
This is the beginning of fall for BJP . Its a party which couldn’t stand for its cadre in Bengal , Punjab , in case of Nupur , Naven Jindal , couldn’t speak on Kanhaiya Lal . It’s bound for a downfall . Jai Shree Ram 🙏.
— Tushar Sharma (@tusharjsharma) August 25, 2022
अन्ना, पूरा सनातनी हिन्दु समाज आपके साथ है।
— The IT Guy (@BornSanatani) August 25, 2022
सनातनियो, अगर इस कठिन समय में हमने अन्ना का साथ नहीं दिया तो भविष्य में कोई भी धर्म के लिये खड़ा नहीं होगा। ये जिहादी कश्मीरी हिन्दुओं की तरह तुम्हें तुम्हारे घर से निकाल देंगे।
एकजुट हिन्दु, सशक्त हिन्दु।
जय श्री राम 🚩
वीडियो में विधायक सिंह ने आगे कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी को बताना चाहूँगा कि ना हम गोली से डरते हैं, ना हम फाँसी से डरते हैं, ना ही हम किसी जेल से डरते हैं। ये धर्मयुद्ध है। कोई हमारे भगवान को गाली दे, ये हमें बर्दाश्त नहीं। जो धर्म को ललकारेगा, जिस भाषा में वो समझेगा उस भाषा में राजा सिंह ही नहीं, भारत का हर हिंदू उस दुश्मन का जवाब देगा।”
कांग्रेस नेता और कट्टरपंथियों का सरकार पर दबाव
कथित पैगंबर पर राजा सिंह की टिप्पणी
ओवैसी साहब अपने भाई को कब जेल भेजोगे?
राजा सिंह को भीड़तंत्र और जेहादियों के दबाव में PD Act के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अब उनकी जमानत हाई कोर्ट से ही हो सकती है। लेकिन अब प्रश्न तेलंगाना पुलिस पर है कि 'सिर तन से जुदा' नारा लगाने वालों को असदुद्दीन ओवैसी के कहने पर क्यों छोड़ा? ओवैसी अपने भाई को कब जेल भेजोगे, जिसने हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया? पब्लिक मीटिंग में देवी-देवताओं के लिए अपमानित शब्द बोलने वाले को ओवैसी जेल भेजो और वही राजा सिंह के विरुद्ध लगाए नारे अपने भाई के विरुद्ध लगवाने की हिम्मत है?
पैगंबर के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए हैं। ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी के विधायक ने जो वीडियो जारी करके इस्लाम के खिलाफ अपनी नफरत का इजहार किया, इससे सब लोगों को तकलीफ पहुंची है। इस्लाम में पैगंबर मुहम्मद हमारा दिल है, हम प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक बीजेपी को जेल नहीं भेजा जाएगा।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी जिस टी राजा सिंह को गिरफ्तार करने का मांग कर रहे हैं, उसे बाकायदा गिरफ्तार किया भी गया था। लेकिन कोर्ट में ये साबित होने की राजा सिंह ने किसी का नाम लेकर कोई बात नहीं कही, तो कोर्ट ने उसे छोड़ने का आदेश दे दिया। इससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं। साफ है ओवैसी उस नेता को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं जिसने पैगंबर के खिलाफ कुछ कहा ही नहीं है। लेकिन खुद अपने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की ओर से हिंदू देवी-देवताओं के बारे में दिए गए विवादित बयानों पर चुप्पी साध लेते हैं। देश के मुसलमानों में ये प्रचलन में है कि हिंदू धर्म में बारे में चाहे कुछ भी बोल दो लेकिन अपने धर्म की बात आए तो सर तन से जुदा का नारा देने लगते हैं। हिंदू धर्म के बारे में बयान देने वालों के खिलाफ ओवैसी की पार्टी के नेता कन्नी काट लेते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आपका भाई कब अंदर जाएगा।
You're disgusting. Have some shame. Listen to your brother.https://t.co/pcytHWGzOG
— Dr Sumit (@Dr_Sumit_Kr) August 24, 2022
@asadowaisi का भाई कब अरेस्ट होगा ?
— माँ भारती के वीर (Ma Bharati Ke Veer) (@MaBhartiKeVeer) August 24, 2022
राजा से पहले इसका भाई जेल जाना चाहिए, ये भिजवाएगा ?
— Avi_Shree🇮🇳 (@Shree_Saahab) August 24, 2022
उसने तो हमारे देवी-देवताओं का नाम ले सरेआम ईशनिंदा किया था मगर हिंदू कौम ने कभी कोई सर तन से जुदा जैसा हरामखोरी वाला नारा नहीं दिया क्यूंकि अपने ईश्वर की लाठी और देश के कानून पर भरोसा रखते हैं
No comments:
Post a Comment