आप प्रत्याशी का दारू पर बयान वायरल (तस्वीर साभार: देश गुजरात)
अरविन्द केजरीवाल की पार्टी दिल्ली और पंजाब को शराब में डुबोने के बाद गुजरात को डुबोने को तैयार। गुजरात से आम आदमी पार्टी के एक नेता जगमाल वाला की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह मंच पर खड़े होकर दारू की बातें कर रहे हैं। गुजरातियों को AAP नेता बता रहे हैं कि दारू कोई बुरी बात नहीं है। अगर शरीर में ताकत है तो इसे पी लेना चाहिए।
दारू का बखान करने वाले जगमाल वाला आम आदमी पार्टी की ओर से सोमनाथ विधानसभा सीट के प्रत्याशी बताए गए हैं। उनकी यह वीडियो बुधवार (21 सितंबर 2022) को हुई एक जनसभा की है जो 22 सितंबर तक वायरल हो गई।
AAP candidate says liquor is not bad, drink if you have strength ; Video goes viral https://t.co/HKv0F7kO32 pic.twitter.com/AzNIW332mK
— DeshGujarat (@DeshGujarat) September 22, 2022
AAP leaders don't believe in Gandhian ideological values.... Delhi model of making liquir available everywhere at promotional rates exposed AAP,'s anti social mindsets.
— Dinesh (@dinesh10031983) September 23, 2022
वीडियो में वह गुजरातियों को कहते हैं कि दारू तो बड़े-बड़े डॉक्टर, आईएएस-आईपीएस अफसर भी पीते हैं। इनके अलावा इसका आनंद पूरी दुनिया उठाती है। सिर्फ गुजरातियों पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वायरल क्लिप में उन्हें कहते सुना जा सकता है, “दुनिया में 800 करोड़ लोग हैं और 196 देश हैं। 196 देशों में शराब बेचने की अनुमति है। भारत में भी 130-140 करोड़ लोग हैं। उन्हें दारू पीने की अनुमति है। ये शराबबंदी सिर्फ गुजरात में हैं जहाँ की आबादी 6.5 करोड़ हैं। इससे साबित होता है कि शराब बुरी चीज नहीं है। दिक्कत बस ये है कि शराब हमें न पीए। अगर हम शराब को पीएँ तो ये गलत नहीं है। लेकिन शराब हमको पीए तो ये गलत है। अगर आपमें ताकत है तो शराब पियो। ये बिलकुल गलत नहीं है। बड़े-बड़े डॉक्टर, आईपीएस अधिकारी, आईएएस अधिकारी शराब पीते हैं।”
जगमाल के ऐसे बयान के बाद भाजपा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं और आम आदमी पार्टी नेता से माफी माँगने को कहा है। भाजपा की माँग है कि ऐसे गुजरात को बदनाम न करें और दारू को बढ़ावा न दें।
No comments:
Post a Comment