कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। लेकिन यह यात्रा अब विवादों में है। लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा कहने लगे हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जनन्याग क्रिस्थुवा पेरवई अमाईपु नामक एनजीओ के सलाहकार ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया हिंदू विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं। विवादास्पद पादरी जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने जीसस क्राइस्ट को असली भगवान बताते हुए हिन्दू देवी-देवताओं से तुलना कर रहे हैं। जॉर्ज पोन्नैया इस वीडियो में राहुल गांधी को कह रहे हैं कि जीसस क्राइस्ट ही असली भगवान हैं, शक्ति देवी और बाकी देवता नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनकी हर बात में हां में हां मिलाते हुए सिर हिला रहे हैं।
Modi’s last days will be pathetic. If the God we worship is true, Modi would be eaten by dogs.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) September 10, 2022
Father Ponnaiah, the man who made the above statement, tells the nodding Rahul Gandhi here, that Jesus is the real god, not like Sakthi. Bharat jodo indeed. https://t.co/Zh4nADsDj6
— கலைச்செல்வன் (@KalaiSe34411254) September 10, 2022
Who in 2009, coined the term Hindu Terror and who told US ambassador that Hindus are bigger threat to India than Muslims- it was no one but @RahulGandhi pic.twitter.com/hGdT3LLLvm
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) September 10, 2022
Who refused to accept Rudrakasha mala and pray while Hindu chanting was on in Dehradun rally - it was @RahulGandhi https://t.co/5q3FMnUpz7
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) September 10, 2022
आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि जॉर्ज पोन्नैया पहले भी विवादास्पद बयान देकर माफी तक मांग चुके हैं। ऑपइंडिया के अनुसार उन्होंने एक बार नागरकोली के बीजेपी विधायक एमआर गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि “वो इसलिए चप्पल नहीं पहनते क्योंकि वो भारत माता को दर्द नहीं देना चाहते और हम लोग इसलिए चप्पल पहनते हैं ताकि हमारे पैर गंदे न हों और भारत माता के कारण हमें कोई बीमारी न हो।” इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौत की कामना करते हुए उन्होंने कहा था, “नरेन्द्र मोदी का आखिरी दिन सब दयनीय होगा। मैं लिखकर दे सकता हूं। अगर जिन भगवान को हम पूजते हैं वो सच में जिंदा हैं तो इतिहास देखेगा कि मोदी और अमित शाह के सड़े शरीर को कुत्ते और कीड़े खाएंगे।” ऐसे में ताजा मामले को को लेकर सोशल मीडिया में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ कांग्रेस की हिंदू विरोधी राजनीति की थू-थू कर रहे हैं।
राहुल गांधी के सामने जीसस क्राइस्ट को असली भगवान बताते हुए हिन्दू देवी देवताओं से तुलना कर रहे हैं पादरी...
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) September 10, 2022
और राहुल गांधी हिला रहे हैं सिर...
क्या हिंदुओं का अपमान करने का ठेका लिया है?? pic.twitter.com/2Gc9wJdvaL
भारत को बचाना है तो:
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) September 10, 2022
विशेष दर्जा विशेष स्कूल विदेशी फंडिंग बंद करिये
समान शिक्षा समान नागरिक संहिता समान दंड संहिता समान न्यायिक संहिता लागू करिये
घुसपैठ नियंत्रण घूसखोरी नियंत्रण धर्मांतरण नियंत्रण हवाला नियंत्रण कालाधन नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाइये @narendramodi
— दिनेश कुमार सिंह (@vanrash02chahat) September 10, 2022
...यानी भारत को जोड़ने की पहली शर्त है ईसा को समझना।
— Hitesh Shankar (@hiteshshankar) September 10, 2022
पा जी! तुस्सी ग्रेट हो। pic.twitter.com/p2D85qRh1g
राहुल गांधी ने विरोध क्यों नहीं किया?
— Kreately.in (@KreatelyMedia) September 10, 2022
'सिर्फ जीसस क्राइस्ट ही God है, शक्ति देवी और बाकी देवता नहीं हैं...'
पादरी George Ponnaiya ने राहुल गांधी को समझाया...#Video pic.twitter.com/deh27EehD2
Link as below https://t.co/iCxLUDdFHF
— melancholy (@Ashok_19) September 10, 2022
Nice. I hope Rahul Gandhi meets the good folks at Darul Uloom Deoband and asks such curious questions about divine figures in Islam and we will know where Nupur Sharma lied, since ‘fact checkers’ aren’t telling us https://t.co/bk4H9ruI6v
— Nirwa Mehta (@nirwamehta) September 10, 2022
Why are we even surprised at this Hindu hate practised by @RahulGandhi!
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) September 10, 2022
He doesn’t surprise me, I am more aghast by the fact there are Hindus in this country who can’t see the threat that this son of Italian, is to Hindus and India!
Thread follows! https://t.co/e5cA54bcZa
No comments:
Post a Comment