Showing posts with label priest george ponnaiah. Show all posts
Showing posts with label priest george ponnaiah. Show all posts

भारत जोड़ो या भारत तोड़ो यात्रा: विवादास्पद पादरी के हिंदू विरोधी प्रवचन पर सिर हिलाते रहे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। लेकिन यह यात्रा अब विवादों में है। लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा कहने लगे हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जनन्याग क्रिस्थुवा पेरवई अमाईपु नामक एनजीओ के सलाहकार ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया हिंदू विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं। विवादास्पद पादरी जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने जीसस क्राइस्ट को असली भगवान बताते हुए हिन्दू देवी-देवताओं से तुलना कर रहे हैं। जॉर्ज पोन्नैया इस वीडियो में राहुल गांधी को कह रहे हैं कि जीसस क्राइस्ट ही असली भगवान हैं, शक्ति देवी और बाकी देवता नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनकी हर बात में हां में हां मिलाते हुए सिर हिला रहे हैं।

आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि जॉर्ज पोन्नैया पहले भी विवादास्पद बयान देकर माफी तक मांग चुके हैं। ऑपइंडिया के अनुसार उन्होंने एक बार नागरकोली के बीजेपी विधायक एमआर गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि “वो इसलिए चप्पल नहीं पहनते क्योंकि वो भारत माता को दर्द नहीं देना चाहते और हम लोग इसलिए चप्पल पहनते हैं ताकि हमारे पैर गंदे न हों और भारत माता के कारण हमें कोई बीमारी न हो।” इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौत की कामना करते हुए उन्होंने कहा था, “नरेन्द्र मोदी का आखिरी दिन सब दयनीय होगा। मैं लिखकर दे सकता हूं। अगर जिन भगवान को हम पूजते हैं वो सच में जिंदा हैं तो इतिहास देखेगा कि मोदी और अमित शाह के सड़े शरीर को कुत्ते और कीड़े खाएंगे।” ऐसे में ताजा मामले को को लेकर सोशल मीडिया में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स ईसाई पादरी जॉर्ज पोन्नैया के साथ कांग्रेस की हिंदू विरोधी राजनीति की थू-थू कर रहे हैं।