दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को मूर्ख बनाने के लिए ड्रामा करने से बाज नहीं आते हैं। लेकिन उनके ड्रामे की पोल भी जल्द खुल जाती है। गुजराज में भी उन्होंने ऑटो पॉलिटिक्स के जरिए लोगों को झांसा देने की कोशिश की। 12 सितंबर को जिस ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाया था, उसी ने केजरीवाल को सार्वजनिक उपहास का पात्र बना दिया है। ऑटो ड्राइवर विक्रम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत बड़ा फैन है और ऑटो यूनियन के कहने पर केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था। इस खुलासे के बाद केजरीवाल गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया से काफी नाराज बताये जा रहे हैं।
Breaking:
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) September 30, 2022
Kejriwal is very angry with AAP Gujarat President Gopal Italia after their pre-planned event with the auto-rickshaw driver got exposed.
Kejriwal has asked him to resign
- Source
Absolutely correct https://t.co/l6CFa5gNDW
— AAP Gujarat (@18Kishann) September 30, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर सूत्रों के हवाले से वायरल हो रहा है कि ऑटो-रिक्शा चालक के साथ केजरीवाल के पूर्व नियोजित कार्यक्रम का पर्दाफाश होने के बाद केजरीवाल AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया से काफी नाराज हैं। केजरीवाल ने उनसे इस्तीफा देने को कहा है।
अगर इस समय केजरीवाल ने उसे पार्टी से निकाला तो गोपाल इटालिया उसकी सारी पोल खोल सकता है
— Kalpesh Shah (@kpshah234) September 30, 2022
— सुरेश शर्मा🇮🇳™ (@SureshS21753809) September 30, 2022
जिज्ञेश नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सुनने मे आया है कि अहमदाबाद के ऑटो रिक्शा चालक के भाजपा समर्थक होने की बात को लेकर रेवड़ीवाल नाराज हो गए और उन्होंने आप के गुजरात के दोनों प्रभारी गोपाल इटालिया और इसुदान गढवी को आप से इस्तीफा देने की बात कर दी है l
सुनने मे आया है कि अहमदाबाद के ऑटो रिक्शा चालक के भाजपा समर्थक होने की बात को लेकर #रेवड़ीवाल नाराज हो गए और उन्होंने आप के गुजरात के दोनों प्रभारी गोपाल इटालिया और इसुदान गढवी को आप से इस्तीफा देने की बात कर दी है l
— 🇮🇳 जिज्ञेश (डिजिटल भारतीय योद्धा) 🇮🇳 (@jigu10) September 30, 2022
मैं @ArvindKejriwal जी को अपने घर पर भोजन करने के लिए आमंत्रित करता हूं और फिर देखता हूं कि मुजे कौन धमकी देता है।@SandeepPathak04@Gopal_Italia
— Ajay dudhat (@Ajay_dudhat_) October 1, 2022
#स्वागत_केजरीवाल#welcome_kejriwal pic.twitter.com/VCpf9moxdh
सोशल मीडिया पर ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल होने से आम आदमी पार्टी के गुजरात कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसुदान गढवी और गोपाल इटालिया में भी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। इसुदान गढवी भी गोपाल इटालिया की योजना से काफी असहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि गोपाल इटालिया ने ही ऑटो ड्राइवर के यहां केजरीवाल के भोजन की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी। इससे दोनों के बीच भारी खींचतान चल रही है।
#Breaking:—
— Shantanu (@shaandelhite) September 30, 2022
High drama is going on in AAP’s Gujarat office after that Auto wala video has gone viral.
Reports are coming that Ishudhan Gadhavi is very upset with Gopal italia because it was all planned by him which was objected by Ishudhan then.
Huge tussle is on.
Video plz. If possible
— Bharatiy (@viralsutariya11) September 30, 2022
ऑटो ड्राइवर विक्रम बीजेपी का समर्थक भी है। इतना ही नहीं 29 सितंबर को वो अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भाषण सुनने भी गया था। लोगों ने जब उससे दिल्ली के सीएम केजरीवाल को डिनर कराने के बारे में पूछा तो उसने साफ कहा कि अगर कोई घर आकर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते। विक्रम ने साफ कहा कि वो बचपन से प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रशंसक है। इंडिया टीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि ऑटो यूनियन के कहने पर केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था।
#BreakingNow: गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल...जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक
— India TV (@indiatvnews) September 30, 2022
'अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते..'
देखिए, ऑटो चालक विक्रम दत्तानी ने और क्या कहा ?#Gujarat #AAP #BJP @nirnaykapoor pic.twitter.com/Q4hqIRZ9gC
केजरीवाल को अपने घर पर खाना खिलाने वाला ऑटो रिक्शा ड्राइवर, आज अहमदाबाद में PM @narendramodi की सभा में बीजेपी की टोपी पहन कर पहुंचा, कहा बचपन से मोदी जी का आशिक हूँ.. यूनियन के कहने पर @ArvindKejriwal को घर पर आमंत्रित किया था.. अब @AamAadmiParty बोले सच क्या था? @indiatvnews https://t.co/NjHAhX3wTt
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) September 30, 2022
ऑटो ड्राइवर का यह भी कहना था कि ‘मैंने तो उन्हें आम नागरिक की तरह बुलाया था खाने पर, लेकिन मुझे नहीं पता था वो उसपे इतनी राजनीति करेंगे, खाना खाने के बाद से आप का कोई मेंबर नहीं दिखा। हम मोदी साहब के आशिक़ है और हमेशा उन्हें ही वोट जाता है।’
No comments:
Post a Comment