![]() |
| फोटो साभार: Mint |
आदेश गुप्ता ने यह शिकायत धर्मांतरण कार्यक्रम के दौरान ली गई शपथ में उपयोग किए गए शब्दों के आधार पर की है। उक्त धर्मांतरण कार्यक्रम में, 10 हजार हिन्दुओं को बौद्ध धर्म में धर्मांतरित किया गया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में केजरीवाल और गौतम पर हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर आम जनता को भड़काने तथा बाद में अंबेडकर भवन में बयान देकर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करके दंगा, हिंसा और सार्वजनिक उपद्रव भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
Yeh bi Congressi ghulam chamche jaise nikle, 2 months ki 35 raid me 140 crore , 30 kg sona, 100 kg se jyada ki chandi, 100 crore k upar ki illegal propertiya seize hui hai, isliye virodh ho raha hai. Aur yeh kisi ek jadu jhandu chor party k liye nai, alag alag investigation hui
— TARUN PUROHIT (@TARUNPU94378060) October 7, 2022
आदेश गुप्ता ने शिकायत में कहा है, “अरविंद केजरीवाल ने राजेन्द्र पाल गौतम और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रचते हए धर्मांतरण के वीडियो को सोशल मीडिया में फैलाकर तनावपूर्ण स्थिति पैदा की है। यह देखा है सकता है कि वीडियो और इससे जुड़े पोस्ट आपराधिक प्रकृति के हैं। जिनका उद्देश्य धर्म के आधार पर देश को विभाजित करना है। जिसके बाद, विभाग धर्मों के बीच हिंसा, दंगे और दुश्मनी का माहौल बन गया है।”
इस शिकायत में यह भी कहा गया है, “यदि इस मामले की जाँच विशेष जाँच दल द्वारा की जाती है और इसके पीछे साजिश और मकसद का पता लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाते हैं तो मैं आपका आभारी रहूँगा।”
दरअसल, दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को दिल्ली में आयोजित एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में 10 हजार हिंदुओं को बौद्ध धर्म मे धर्मांतरित किया गया है। इस कार्यक्रम का वीडियो दिल्ली बीजेपी ने शेयर किया था।
इस वीडियो में आप (AAP) मंत्री समेत कई अन्य लोगों को शपथ लेते हुए दिखाया गया है। “मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम और श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूँगा, न ही उनकी पूजा करूँगा। मुझे राम और कृष्ण में कोई विश्वास नहीं होगा, जिन्हें भगवान का अवतार माना जाता है।” यह शपथ बीआर अंबेडकर की विवादास्पद 22 प्रतिज्ञाओं से काफी मिलती-जुलती थी।
इस दौरान यह भी कहते हुए सुना गया, “मैं इस बात को नहीं मानता और न ही मानूँगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे केवल पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूँ। मैं श्राद्ध नहीं करूँगा और न ही पिंडदान करूँगा।”
भगवा वस्त्र पहने हुए एक व्यक्ति ने इस शपथ में आगे कहा है, “मैं ब्राह्मणों द्वारा किसी भी समारोह को करने की अनुमति नहीं दूँगा। मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ, जो मानवता के लिए हानिकारक और उनके विकास में बाधक है, क्योंकि यह असमानता पर आधारित है। मैं बौद्ध धर्म को अपना धर्म स्वीकार करता हूँ।”
हिन्दू विरोधी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री ने जो हजारों लोगों के मध्य हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया, वो क्षमा योग्य नहीं है!
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) October 7, 2022
क्या किसी भी धर्म के प्रति ऐसे जहर उगलने की इजाजत AAP के मंत्रियों को है?@ArvindKejriwal अगर जरा भी शर्म बची है तो ऐसे मंत्री को बर्खास्त करो।
बाबू केजरीवाल जी
— Sanjay Kumar Shastri (@iskshastri) October 7, 2022
हिन्दुओं से द्रोह ठीक नहीं,
तुम सबके वक्तव्य उचित नहीं।
ये अपमान हिन्दू बर्दास्त नहीं करेगा।
मुस्लिम या अन्य लोगों को खुश रखकर और हिन्दुओं का अपमान कर तुझे जो ख़ुशी मिल रहीं है वहीं तुम्हारे पतन कर कारक बनेगा।@ArvindKejriwal @AamAadmiParty@VHPDigital @RSSorg
अवलोकन करें:-
इससे पहले, भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा था, “हिंदू विरोधी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री ने हजारों लोगों के मध्य हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है, यह क्षमा योग्य नहीं है। क्या किसी भी धर्म के प्रति ऐसे जहर उगलने की इजाजत आप के मंत्रियों को है? अरविंद केजरीवाल अगर जरा भी शर्म बची है तो ऐसे मंत्री को बर्खास्त करो।”


No comments:
Post a Comment