आदिपुरुष के टीजर रिलीज के बाद 'गुस्से' में दिखे प्रभास (फोटो साभार: वायरल वीडियो स्क्रीनग्रैब)
साउथ इंडियन एक्टर प्रभास के लीड रोल वाली ‘आदिपुरुष’ का टीजर (2 अक्टूबर 2022) को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं। हालाँकि, टीजर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
80 के दशक में निर्माता राम दयाल की वेश्यवृत्ति पर आधारित फिल्म "प्रभात" में नायक और नायिका के नाम राम और सीता होने पर विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा विरोध करने पर तुरन्त फिल्म प्रदर्शन रोक फिल्म का पुनः संपादन में रमेश और सरिता कर प्रदर्शित करने पर कनॉट प्लेस में प्लाजा सिनेमा की रेनोवेशन के बाद उद्घाटन इसी फिल्म से किया गया था। दूसरे, 70 के दशक में मक्का फिल्म्स की हज पर आधारित फिल्म "खाना-ए-खुदा" के प्रदर्शन से पूर्व नामी इमामों, मुस्लिम विद्वानों और चर्चित लोगों को महादेव ऑडिटोरियम में दिखाकर उनकी सहमति के बाद ही सिनेमा हॉल पर प्रदर्शित की गयी थी। इस स्पेशल शो का आयोजन और प्रतिष्ठित लोगों को पिताश्री एम बी एल निगम द्वारा किया गया था। फिल्म सफलतापूर्वक आठवें सप्ताह में प्रवेश करने के बाद मेरठ से प्रदर्शन का विरोध नहीं विनती की गयी कि फिल्म के पोस्टर और रील पुरानी होने पर कूड़े में जाने से हमारे काबे का अपमान होगा। उनकी विनती को सम्मान देते हुए प्रदर्शन को तुरंत रोक दिया गया और आज तक फिल्म का पुनः प्रदर्शन नहीं हुआ, जबकि कई फिल्मों को काबा को दिखाया जा रहा है।
रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष में जिस प्रकार से हनुमान, रावण आदि का उपहास किया गया है, इसका जिम्मेदार सिर्फ डायरेक्टर ओम राउत ही नहीं बल्कि समस्त यूनिट चाहे वह राम की भूमिका निभाने वाला प्रभास ही क्यों न हो। इतना ही नहीं, फिल्म वितरक भी उतना ही दोषी है। पत्रकारिता का श्रीगणेश फिल्म लेखों से करने के कारण फिल्म निर्माण से लेकर फिल्म के रिलीज़ होने तक किसकी क्या भूमिका होती है,का ज्ञान है। दूसरे, यह कि पिताश्री एम बी एल निगम 50 के दशक के चर्चित फिल्म वितरकों में शुमार थे। फिल्म की जब भी शूटिंग होती है, फिल्म वितरक और ब्रोकर तक को आमंत्रित किया जाता है। खैर, ये लम्बी कहानी है।
‘आदिपुरुष’ टीजर के वीएफएक्स से लेकर भगवान राम, भगवान हनुमान और दशानन के लुक को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रोल के बीच प्रभास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘गुस्से’ में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को अपने कमरे में बुलाते नजर आ रहे हैं।
What... Why did ntr Or rajkumar came here... Entire movie is shot on blue or green screens.. No sets or real locations.. Everything is added in post production...
— Nandannandu (@Nandannandu05) October 4, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो ‘आदिपुरुष’ के टीजर रिलीज होने के बाद होटल की लॉबी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में प्रभास कुछ लोगों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद, वह किसी से यह पूछते हुए नजर आते हैं कि ओम (फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत) कहाँ है? इस पर उन्हें जवाब मिलता है ‘पता नहीं कहाँ हैं’।
Prabhas angry reaction after teaser on producer #BhushanKumar and director #OmRaut @PrabhasRaju @kritisanon @mesunnysingh @TSeries @aajtak @ZeeNews @omraut pic.twitter.com/hRBgoTTWee
— Nandan kumar (@nandankumarabhi) October 3, 2022
How can any be disheartened and not surprised. It also means he wanted to mock Hindus and so he was not surprised by the reaction. He achieved what he wanted. Let us boycott it. pic.twitter.com/QpJjHSRNiD
— VCS_2022 (@vcs_2022) October 4, 2022
वायरल वीडियो में प्रभास को दोबारा ओम राउत को अपने कमरे में बुलाते हुए सुना जा सकता है। जिस पर ओम कहते हैं ‘हाँ मैं आपके कमरे में आ रहा हूँ’।
#OmRaut Never saw Prabhas so angry. pic.twitter.com/XN6bzeyXgw
— sanathan_einstein (@Sanatan2k) October 3, 2022
‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई। इसलिए, नेटिजेन्स को यह लगता है कि फिल्म का टीजर खराब होने के कारण प्रभास ने डायरेक्ट ओम राउत को अपने कमरे में बुलाया वो भी ‘गुस्से’ में। प्रभास का यह वीडियो फेसबुक से लेकर ट्विटर व इंस्टाग्राम में तेजी से वायरल हो रहा है। जहाँ लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने प्रभास को पहली बार गुस्से में देखा है।
First time seeing prabhas Anna that much angry#Adipurush #adipurushteaser#prabhas pic.twitter.com/5qhbpVfUqB
— AA NORTH ARMY (@AADHF__007) October 3, 2022
Prabhas looks genuinely angry https://t.co/yPmnj7LVB0
— Bunny (@Bunny_Maheshfan) October 3, 2022
Prabhas angry reaction after teaser on producer #BhushanKumar and director #OmRaut
— MD Shopon (@MDShopo53237670) October 4, 2022
Om you coming to my room 🙂#AdipurushTeaser pic.twitter.com/WsvQKA13ul
Your tweet was quoted in an article by koimoi https://t.co/TMpBytqzt6
— Recite Social (@ReciteSocial) October 4, 2022
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शौर्यगाथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर अयोध्या में रिलीज किया गया। टीजर रिलीज से पहले सरयू नदी में फिल्म का खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पोस्टर पानी से निकलता हुआ ऊपर आया, जिसमें आदिपुरुष (प्रभास) का धमाकेदार अवतार देखने को मिला।
इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्रीराम, कृति सेनन को माँ जानकी और सैफ अली खान को दशानन (रावण) के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सैफ अली खान (दशानन) के लुक को तैमूर और औरंगजेब की तरह बता रहे हैं।
वहीं, भगवान श्रीराम के रूप में नजर आने वाले प्रभास के हाथ में बंधी हुई बेल्ट जैसी चीज पर भी लोग बेहद नाखुश नजर आ रहे। फिल्म में भगवान हनुमान को बिना गदा और लेदर के कपड़ों में दिखाया गया है। इसलिए लोग लगातार फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं।

No comments:
Post a Comment