दिल्ली के सुंदर नगरी में छेड़छाड़ की समस्या पर पुलिस क्यों नहीं लेती एक्शन?
एक कहानी है कि कोई चूहा/चुहिया फ्री के लालच में चूहेदान में फंसती है, उसे अंजाम का पता नहीं होता। संक्षेप में अरविन्द केजरीवाल द्वारा हर चुनाव में फ्रीबीस का लालच देकर जनता को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है, जिसमे दिल्ली की तरह पंजाब फंस चूका है। और केजरीवाल के इसी जाल में मोदी सरकार भी फंस चुकी है, इसीलिए मोदी सरकार द्वारा फ्री में राशन आदि दिया जा रहा है। केंद्र में मोदी सरकार के आने तक LPG पर जनता को सब्सिडी दी जाती थी, जो बंद कर दी गयी, इतना ही नहीं रेलवे और एयरलाइन में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट की सुविधा भी बंद कर दी गयी है।
अपनी बेरोजगार के दिनों में नौकरी के आवेदन की रजिस्ट्री के लिए जामा मस्जिद पोस्ट ऑफिस (जो आज बंद हो चूका है) जाना होता था, एक दिन पूछताछ करने पर रजिस्ट्री करने वाले बाबू ने बताया "बेटा जिसने एक महीना इस पोस्ट ऑफिस में काम कर लिया, जिंदगी में कभी किसी भिखारी को भीख नहीं देगा। यह इनका बिज़नेस है, मनीऑर्डर पर लिखे पते पर जाकर देखो, क्या शाही ज़िंदगी जी रहा रही है।" 3000 रूपए महीने की रिक्शा पर भीख मांगने आते हैं। बहुत कुछ है कहने को।
दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार (1 अक्टूबर 2022) को मनीष नाम के एक दलित युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप फैजान, बिलाल और आलम पर लगा है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मनीष के कत्ल की वजह पुराने केस को वापस न लेना बताया गया।
मनीष हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित हिन्दू परिवार ने दिल्ली पुलिस पर प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मीडिया को इन्होंने बताया कि सुंदर नगरी में बहन-बेटियाँ असुरक्षित हैं। इस बात की पुष्टि वहाँ रहने वाली बच्चियों ने भी की।
न्यूज़ इंडिया के संवाददाता गौरव मिश्रा ने सुन्दर नगरी का दौरा किया। वहाँ पर नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उन्हें स्कूल जाते समय छेड़ा जाता है। पीड़िता बच्चियों ने यह भी बताया कि जब वो अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में करती हैं तो उनसे सबूत माँगा जाता है।
STOP DOING VIKAAS PRABHU.
— Pandit.Prakash Bhawan.Shastri (@vedbhawan4) October 3, 2022
SAVE BHARAT FIRST.
लड़कियों को छेड़ने घर तक
सुंदर नगरी में हिंदू लड़कियों को स्कूल जाने में डर लगता है।
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) October 3, 2022
हिंदू बच्चियों को जिहादी छेड़ते हैं।
दिल्ली पुलिस सबूत माँगती है छेड़छाड़ हुआ या नहीं अब सबूत कहाँ से लाये? @vinod_bansal@ShefVaidya @VHPDigital@drskj01 @SherlynChopra
pic.twitter.com/dCNo9c6hQv
Sahi hai, bt wo choti bachiyan kya krein.. inkey maa baap chutiye hain.. saley naley log, apni betiyon ki raksha bhi nahi kr saktey, tabhi napunsakoney lawanasur ko vote diya hai
— without_hessur (@sab_badhiya_hai) October 3, 2022
योगी ही कर सकते हैं इंसाफ
दिल्ली के सुंदर नगरी से मृतक हिंदू लड़के मनीष की माँ रो-रोकर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी से मिलने की मांग कर रहीं हैं दिल्ली में भी योगी मॉडल की मांग कर रहें हैं सुंदर नगरी के हिंदू @iSinghApurva @CMOfficeUP pic.twitter.com/4fZFVLqR0b
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) October 3, 2022
गुजराती वोटर्स के लिए:
— CandidDilSay (@CandidDil) October 4, 2022
क्या किसी ने @ArvindKejriwal @msisodia @raghav_chadha @SanjayAzadSln @RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia के किसी भी नेता को इस #सुंदरनगरी हत्याकांड के बारे बोलते सुना?या मन की हुई? @KapilMishra_IND @adeshguptabjp @AmanChopra_ @SushantBSinha @AMISHDEVGAN
सुंदर नगरी में मंदिर भी नहीं सुरक्षित
दिल्ली के सुंदर नगरी वीडियो 01.
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) October 3, 2022
सुंदर नगरी में 15 सालों में मात्र 30% हिंदू बचें हैं, हनुमान मंदिर को खंडित कीया जेहादियों ने मांस की दुकानों को ज़बरन चलाते हैं हिंदू महिलाओं को रेप करने की धमकियां देते हैं पलायन करने पर मजबूर है हिंदू सुनिये पीड़ित हिंदू का दर्द @drskj01 pic.twitter.com/QAZP17NzcM
कभी बंगाल जा कर देखो डियर
— Pramod Gupta (@pramodg31088697) October 3, 2022
दीदी के वोटर बढ़ते ही जा रहे है, TMC के नाम पर मरने मारने को उतारू
शायद अगला इलेक्शन आने तक उन्हें एक भी H वोट की जरूरत ही ना पड़े
केजरीवाल जी भी दीदी के नक्शे कदम पर चल रहे है
कहां कहा से भागोगे,
— Mahesh Gupta (@MaheshG78690207) October 3, 2022
कहा तक भागोगे,
मां दुर्गा की शक्ति हो,
मां के हाथों में शस्त्र भी है,
ओर पैरो के नीचे राक्षस,
गीता का मर्म जानो,
श्रीराम के सिद्धांतो को मानो।
मुर्गे की अवैध मंडी
सुंदर नगरी की ये वो अवैध मुर्ग़ा मंडी है जो प्रशासन की नाक के नीचे चल रही है, और जिस छत पर मैं खड़ा हूँ वो मंदिर है उसी मंदिर की दीवार के साथ मुर्ग़े बकरे कट रहे है, इलाक़े के लोगों का कहना है आधे से ज़्यादा क्राइम इसी की वजह से है मनीष की हत्या भी इसी मंडी के पास हुई है। pic.twitter.com/ISe6tq8unT
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) October 3, 2022
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) October 3, 2022
पीड़ितों के साथ पुलिस की बर्बरता
कोई नहीं है हिंदुओ के आंसू पोंछने वाला, दिल्ली के सुंदरनगरी में मनिष की हत्या के बाद परिवार जनों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता #justiceformanish @DelhiPolice @AmitShah pic.twitter.com/lWXgHEDp1v
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) October 3, 2022
ये मनीष का परिवार नहीं है बल्कि कुछ लड़कों को हिरासत में लिया जा रहा है और उनकी मां पुलिस से छुड़ाने का प्रयास कर रही हैं क्या झूठी रिपोर्टिंग करना ही पत्रकारिता है शर्म आनी चाहिए मनीष की हत्या के बाद परिवार के साथ बर्बरता बताने पर ।।
— ASHOK SHARMA (@ASHOKSH01290106) October 4, 2022
चुनावी हिंदूवादी अमित शाह जी की पुलिस हिन्दुओ के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं। ये हैं असली मास्टरस्ट्रोक। सबका साथ हिन्दुओ का सर्वनाश। क्या इसी के लिए दो दो बार पूर्ण बहुमत दिया गया है
— दिलीप कुमार (@dileepkumar1209) October 3, 2022
मनीष हत्याकांड में कम्युनल एंगल नहीं: दिल्ली पुलिस
सुंदर नगरी में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आप सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं को शेयर न करें।
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 2, 2022
मामले को लेकर @DCPNEastDelhi ने जानकारी दी है। 👇#DelhiPoliceUpdates https://t.co/FeQ4mTAcwk pic.twitter.com/jrAaQPoHcD
Appreciate Team Delhi police for quick action & maintaining peace in area,but we must think in more broader sensible way, How to prevent & STOP such breeding center's? Seelampur riots & killing of IB staff, still a Big stigma on Delhi? No more illegal migrants & colonies??
— Anurag Sharma (@anuragsocial) October 2, 2022
I hate DP. Their only job is to wash out any communal angle and passout every such incident only as personal enimity. The bigger question is why one community react differently to a fight which can normally be solved or can be fought verbally. Need to address elephant in room.
— Amit Singh (@ArnavSingh2b) October 2, 2022

No comments:
Post a Comment