साभार: आईनेक्स्ट एवं सोशल मीडिया
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा का पवित्र त्योहार आज देश भर में पूरे धूमधाम और जोश-खरोश के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर क्रिकेटर मोहम्मद शामी ने भी देशवासियों को दशहरा की बधाई दी। हालाँकि, शामी का यह बधाई संदेश कट्टरपंथियों को रास नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे।
टीवी पर बैठकर गंगा-जमुनी तहजीब, संविधान की दुहाई देने वाले क्रिकेटर शमी के विरुद्ध बन रहे माहौल पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? कहां गया हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा? हकीकत यह है कि जब किसी मुद्दे पर ये लोग फंस जाते हैं, तब इन भ्रमित नारों से अपना बचाव करते नज़र आते हैं। वास्तव में शमी ने दशहरे की बधाई देकर इन सभी मुस्लिम कट्टरपंथियों को बेनकाब कर यह भी साबित कर दिया कि इन लोगों द्वारा इस तरह नारे केवल एक पाखंड है। और हिन्दू इनके इन पाखंडों में फंस अपना ही नुकसान कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ये लोग समस्त मुस्लिम समाज को भी बदनाम कर रहे हैं।
मोहम्मद शामी ने बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को सोशल मीडिया पर भगवान राम द्वारा रावण का वध करते हुए एक तस्वीर डाला, जिस पर लिखा था हैप्पी दशहरा। तस्वीर के साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, “दशहरे के शुभ अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान राम आपके जीवन को ढेर सारी समृद्धि, सफलता और खुशियों से भर दें। आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
On the happy occasion of Dussehra, I pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity, and success. Happy Dussehra to you and your family. #mdshami11 #Dussehra pic.twitter.com/wsFk7M1Gj5
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 5, 2022
ईरान में स्कूल की छात्राओं ने हिजाब उतारकर फेंका।
— I Am Modi (@Being_Gopal22) October 5, 2022
ईरान का तानाशाह मुर्दाबाद के लगाए नारे। pic.twitter.com/lCvvjkFzbd
मोहम्मद शामी द्वारा दशहरा की बधाई देते ही कट्टरपंथी उन पर पिल पड़े। उन्होंने शामी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कई कट्टरपंथी तो उन्हें इस्लाम समझाने लगे और मुस्लिम होने के गुण बताने लगे। अकील भट्टी नाम के एक ट्वीटर हैंडल ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए शमी। क्या तुम मुस्लिम हो?”
Sham on shami are u Muslim
— aqeel bhatti (@aqeelbh78260700) October 5, 2022
एक ट्विटर यूजर ने तो हद कर दी। इब्न ए अहमद नाम के ट्विटर हैंडल ने शमी द्वारा दशहरा की बधाई देने पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “टीम में नहीं लेंगे भाई।” बता दें कि मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Team me nai lenge bhai.
— Ibn e Ahmed 🏴 (@IbnAhmed313) October 5, 2022
हसन मंजूर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “ये जानते हुए कि अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं है, एक मुस्लिम होने के नाते आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?”
Being a Muslim how can u say that when there is no God but Allah ?
— Hassan Manzoor (@HassanMalik94) October 5, 2022
अमन मिर्जा ना के एक अन्य ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मरने के बाद दोबारा उठाया भी जाना है। कब्र-कयामत सब भूल बैठे हैं। अल्लाह हिदायत दे।”
🤷♀️ pic.twitter.com/iGdxGxBlhv
— Doctor Wait (@WaitReborn) October 5, 2022

No comments:
Post a Comment