‘भारत की करेंसी पर हो अल्लाह की भी तस्वीर’: कांग्रेस ने की माँग, दिल्ली के CM ने कहा था- नोटों पर चाहिए लक्ष्मी-गणेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की अपील कर राजनीतिक बवंडर खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अल्लाह, अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध और महावीर को भी शामिल किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “प्रिय अरविंद केजरीवाल, यदि लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं तो हमें और अधिक समृद्धि सुनिश्चित करनी चाहिए और अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध और महावीर को भी शामिल करना चाहिए।”

वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को भाजपा की ‘टीम बी’ बताया। दीक्षित ने कहा कि अगर केजरीवाल पाकिस्तान जाएँ तो वे खुद को पाकिस्तानी भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा, “वह बीजेपी और आरएसएस की बी टीम हैं। उनकी कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। यदि वह पाकिस्तान जाएँ तो वह कह सकते हैं कि मैं पाकिस्तानी हूँ, इसलिए मुझे वोट दें।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने 26 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो को छापने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में हर कोई अमीर हो और कभी-कभी, कोई कितनी भी कोशिश कर ले, कुछ कमी रह ही जाती है। उन्होंने कहा, “प्रयास तभी फलदायी होते हैं, जब हमारे पास देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है।”

मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कल से एक दिन पहले दिवाली थी। हम सभी ने भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी से प्रार्थना की। हमने स्वास्थ्य, धन और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हम जानते हैं कि कैसे व्यवसायी अपने कमरों में भगवान गणेश और लक्ष्मीजी के चित्र रखते हैं और अपना काम शुरू करने से पहले उनसे प्रार्थना करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आज मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से भारतीय मुद्रा पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर शामिल करने की अपील करना चाहता हूँ। गाँधी जी की फोटो जैसी है, वैसी रह सकती है। अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें और अधिक प्रयास करने की जरूरत है, लेकिन हमें अपने देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।”

केजरीवाल के इस बयान के बाद ट्विटर पर मुस्लिम यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे। किसी ने उन्हें RSS का छोटा रिचार्ज कहा तो किसी ने उन्हें धर्मनिरपेक्षता की पाठ पढ़ाई। वहीं, एक यूजर ने कहा कि अगर यही बात AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नोट पर ला इल्लाह इलइल्लाह लिखने या अजमेर दरगाह की तस्वीर छापने के लिए कहा होता तो क्या होता। 

टीवी पर चर्चाओं में आम आदमी पार्टी ने केवल भाजपा को ही घेरने का प्रयास किया, लेकिन सभी कांग्रेस द्वारा अल्लाह और अन्य धर्मों के संस्थापकों के चित्र लगाए जाने चुप्पी साधे रहे। कुछ चैनलों ने अन्य पार्टियों के प्रवक्ताओं को मात्र दिखावे पर बुलाकर उनका एक तरह से अपमान किया। 

No comments: