गुस्सा आ जाए तो 36 टुकड़े कर देता है इंसान (वायरल वीडियो में राशिद खान)
श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले आफताब पूनावाला से जहाँ पूरा देश नफरत कर रहा है। वहीं उसके समर्थन में भी कुछ लोग देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कट्टरपंथी व्यक्ति पत्रकार से बता रहा है कि अगर गुस्सा आ जाए तो इंसान 35 क्या, 36 टुकड़े भी कर देता है। उसकी भी अगर किसी से लड़ाई हो तो वो भी ऐसा कर सकता है।
वीडियो में सुन सकते हैं कि युवक इस बात को दोहराता है कि अगर आदमी का दिमाग खराब हो तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब पत्रकार उससे पूछती है कि ये ट्रेनिंग कहाँ से मिलती है तो वो युवक कहता है कि इसमें ट्रेनिंग की क्या जरूरत। चाकू लो और यूँ ही बजाते चले जाओ।
“Mood kharab rhta hai to admi 35 ke jagah 36 tukde kar deta” pic.twitter.com/wGp4P4y27U
— भागल ईकोसिस्टम स्पेशलिस्ट (@BUnlimted) November 20, 2022
Now we know what to cut first..
— Mitu (@SATISH_21) November 20, 2022
Wait.. isn't that cut already!???
पत्रकार युवक से कहती है कि लगता है आपको एक्सपीरियंस है। इस पर वो कहता है, “हाँ मुझे एक्सपीरियंस है। अगर मेरी किसी से लड़ाई हो तो मैं गाड़ दूँगा। यारी-दोस्ती में थोड़ी करूँगा पर ऐसा…जिससे लड़ाई होगी उससे ही।”
आफताब के घिनौने अपराध को जायज बताने वाले इस युवक का नाम राशिद खान है। सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप शेयर की जा रही है। इसमें वो आफताब की गलती मानने की जगह सामान्य होकर कह रहा है, “गलत किया या सही पर उसने कर दिए होंगे 35 टुकड़े। ज्यादा नहीं किए होंगे तो 35 कर दिए होंगे। दोनों की गलती रही होगी। एक चली गई। दूसरा भी चला जाएगा।”
आफताब के समर्थन में उतरे राशिद खान की यह वीडियो सामने आने के बाद लोग उसकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। लेकिन राशिद खान अकेला शख्स नहीं है जिसने खुलकर आफताब के अपराध को जायज ठहराकर श्रद्धा की हत्या का मजाक बनाया हो।
Some Facebook users are mocking or kind of ‘enjoying’ Shraddha’s gruesome murder by Aftab through memes.
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) November 15, 2022
The FB page has been created by a Pakistani female handle.
1/ pic.twitter.com/Rs0zxaOPhY
श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे मीम देखे गए थे जिसमें फ्रिज और आफताब की तस्वीर के साथ श्रद्धा की मौत का मखौल उड़ाया गया था। श्रद्धा की तस्वीर के साथ बीफ बर्गर को दिखाया गया था। वहीं हिंदू लड़कियों की तस्वीर के साथ फ्रिज दिखाकर कहा गया था कि ऐसे फ्रिज में कुछ भी आ सकता है कुछ भी।
No comments:
Post a Comment