उन्होंने गुजरात के कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आफ़ताब जैसे हत्यारे हर शहर में पैदा न हों, इसके लिए देश में एक मजबूत नेता का होना आवश्यक हैं। उन्होंने आगे कहा था कि इन्हीं कारणों से 2024 में नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना अति आवश्यक है। अब इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी एक तरह से आफताब के बचाव में उतर आई है। पार्टी नेता सलमान ख़ुर्शीद के बयान से विवाद पैदा हो गया है।
#EXCLUSIVE: 'शातिर' और 'सनकी' आफताब ने क्राइम सीन से मिटा दिया फांसी के फंदे तक ले जाने वाला हर एक सबूत? @rrakesh_pandey के साथ दृश्यम 3.0 में देखिए, 'The Untold Story Of Aftab'#ShraddhaMurderCase #ShraddhaWalkerCase #Shraddha #Aftab pic.twitter.com/9SZtbMMjed
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 19, 2022
‘रिपब्लिक’ की खबर के अनुसार, पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पूछा है कि क्या सीएम सरमा ‘आफ़ताब’ शब्द का अर्थ जानते हैं? फिर उन्होंने समझाया कि ‘आफताब’ का मतलब सूर्य होता है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये कहा। आखिर सलमान को आफताब का मतलब बताने की जरुरत पड़ी, जबकि हर कोई जानता है कि आफताब का मतलब क्या होता है। बता दें कि श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में पुलिस को अब आफताब के परिवार की तलाश है, जो लापता है। यह भी शंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं उनके(परिवार) किसी बयान से आफताब की मुसीबतें बढ़ सकती है। आखिर किस बिल में छिपा है परिवार? कौन दे रहा है उन्हें संरक्षण और क्यों? क्या यह सुनोयोचित हत्या है? क्या परिवार भी इस हत्या खेल में शामिल है? मुंबई के मीरा रोड स्थित उसका फ़्लैट खाली है। दीवाली के आसपास परिवार यहाँ रहने आया था।
श्रद्धा जिस कंपनी में काम करती थी, उसके मैनेजर करण बारी का बयान भी पुलिस दर्ज करेगी। उन्होंने जानकारी दी है कि नवंबर 2020 में श्रद्धा ने उन्हें आफताब द्वारा पीटे जाने की बात बताई थी। करण ने अपने एक परिचित को श्रद्धा की मदद के लिए भी भेजा था। आफताब का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें वो अपने घर से कुछ लेकर जाता दिख रहा है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद होने की बात कही जा रही है।
No comments:
Post a Comment