
आज भारत में इस्लामिक कट्टरपंथी शायद अपनी सीमा को पार कर रही है। हैदराबाद में पैंगबर को लेकर निजी चैट सार्वजनिक होने पर हिंदू छात्र को 20 लोगों ने बेरहमी से पीटा। आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पीटकर लगवाए अल्लाह हू अकबर के नारे। प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, वीडियो बनाया और जान से मारने की धमकी दी। कहाँ है #mob lynching, #intolerance, #not in my name,गंगा-जमुनी तहजीब के ढोंगी नारे और संविधान की दुहाई देने वाले आदि गैंग कहाँ है? किसी बीजेपी शासित राज्य किसी मुस्लिम के अप्रिय घटना होने पर पिकनिक मनाने पहुँचने वाले छद्दम धर्म निरपेक्ष किस बिल में घुसे बैठे हैं? क्या इन सबके घरों में कोई मातम है, जो किसी की आवाज़ नहीं निकल रही। क्योकि पिटने वाला हिन्दू है और हैदराबाद भाजपा शासित नहीं।
यह हादसा हिन्दू-मुसलमान चिल्लाने वाले असुदुद्दीन ओवैसी के क्षेत्र की हैं और उनकी आवाज़ तक नहीं आयी, साबित करता है उनका साम्प्रदायिकता चेहरा। टी राजा के विरुद्ध बढ़-बढ़कर चीखने-चिल्लाने वाले ओवैसी क्यों चुप बैठे हैं? क्यों नहीं, इन जेहादियों के खिलाफ बोलते? डर है, कहीं मुस्लिम वोट बैंक हाथ से निकल जाए। भाजपा नेता अब चर्चा है कि जिस कॉलेज में यह घटना हुई है, इसकी मान्यता समाप्त कर ब्लैकलिस्ट किया जाए। ताकि अन्य कॉलेज भी ऐसी किसी भी अन्य दुर्घटना के प्रति सजगता बरते। और जिन उत्पादी छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किया गया है, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया, ताकि किसी अन्य कॉलेज में जाने पाएं। इतना ही नहीं, जिस लड़की के प्राइवेट मैसेज के कारण यह दुर्घटना हुई है, उस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इन सबके बैंक खातों की जाँच भी जरुरी है।
Hyderabad: Hindu Law student Himank Bansal, Student, was brutally beaten and forced to chant ‘Allah Hu Akbar” in IBS campus by Muslims.
— Arun Pudur 🇮🇳 (@arunpudur) November 12, 2022
Will this be covered as #Islamophobia_in_india by @AJEnglish @BBCWorld @trtworld ?pic.twitter.com/LVaJnELxz9
जिस लड़की ने private msg के स्क्रीनशॉट दूसरों को दिए उसपर भी कारवाही होनी चाहिए।
— AVANTIKA CHANDRA (@Avantika_23) November 12, 2022
I read a report that they have acted on Himank as well ! No sense , Himank is the victim , he needs support !
— Aniruddha (@aNr1857) November 12, 2022
Right bro,,
— Arun Nayak (@ARUNNAYAK1974) November 12, 2022
It’s really our bad luck.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में छात्रों के एक गुट द्वारा छात्रावास के कमरे के अंदर हिमांक बंसल को पीटते और धमकाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि हिमांक कमरे में अकेला है और बाकी लोग मिलकर उसके गालों में चाँटे और शरीर के अन्य हिस्सों में पैरों से मार रहे हैं। मारपीट के दौरान हिमांक जिस बेड में बैठा हुआ दिख रहा है, उससे भी उसे नीचे फेंक दिया जाता है।
हमले के बाद, पीड़ित हिमांक बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उसने कहा है कि कॉलेज ही एक छात्रा दीपाशा शर्मा ने उसे तीन साल छोटी उम्र की लड़की से दोस्ती करने को लेकर ‘Pedophile (बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने वाला)’ बताया था। इसके बाद हिमांक ने अपने बचाव में दलीलें देते हुए कहा कि उसने अपने से तीन साल छोटी लड़की से यौन संबंध स्थापित करने के लिए दोस्ती नहीं की है।
Times of India, हैदराबाद, 13.11.2022

हिमांक बंसल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत
अपनी बातों की पुष्टि करने के लिए हिमांक ने इस्लामी साहित्य का भी हवाला देकर बताया कि वह गलत नहीं है। इसके बाद दीपाशा ने हिमांक की बातों को कॉलेज के दूसरे छात्रों तक पहुँचा दिया।
हिमांक ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि छात्रावास के कमरे में 15-20 लोगों ने घुसकर उस पर हमला किया और जबरन ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगवाए। हिमांक का आरोप है कि मारपीट करने आए लड़कों ने उसे निर्वस्त्र करने की भी कोशिश की। यही नहीं, आरोपितों ने उसे और उसके परिवार वालों को भी धमकी दी है। हिमांक ने अपनी शिकायत में अपने साथ हुए हादसे का जिक्र करते हुए सभी आरोपितों के बारे में विस्तार से बताया है।
In the incident reported at IBS Institute, A case was registered on 11.11.2022 by Shankarpally PS, agansit the culprits under the provisions of 307, 342, 450, 323, 506, R/W 149, IPC and Sec 4(I),(II), and (III) of the Prohibition of Raising Act of 2011. The action is being taken. https://t.co/uknlITNxbJ
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) November 12, 2022
Even if these criminals r arrested they will be released on bail immediately as Telangana govt is dependent on peacefuls. CM doesn't like to take risk of losing votes...
— Raghavendra Upadhya (@RvUpadhya) November 12, 2022
पीड़ित हिमांक बंसल ने शिकायत के साथ मारपीट के वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत भी पुलिस को सौंप दिए हैं। उसकी शिकायत के बाद, साइबराबाद पुलिस ने कहा है कि शंकरपल्ली पुलिस स्टेशन द्वारा 11 नवंबर 2022 को दोषियों के खिलाफ 307, 342, 450, 323, 506, आर/डब्ल्यू 149, आईपीसी और 2011 के रैगिंग निषेध अधिनियम के धारा 4 (I), (II), और (III) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। कॉलेज ने मारपीट में शामिल छात्रों के साथ-साथ हिमांक बंसल के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment