राहुल गाँधी गो बैक… राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कुछ यूँ स्वागत कर रहे ग्रामीण

 भारत जोड़ो यात्रा' का विरोध, जगह-जगह 'राहुल गाँधी गो बैक' के नारे लिखे गए (फोटो साभार: @SevadalKL/TV9)
साभार सोशल मीडिया 
राजस्थान के दौसा के बांदीकुई में राहुल गाँधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का विरोध होना, दर्शाता है राजस्थान में कांग्रेस का कमजोर होना, यानि आम आदमी पार्टी को वहां मजबूत करना। क्योकि जहाँ-जहाँ कांग्रेस कमजोर हुई है, केजरीवाल पार्टी वहीं मजबूत होती है। जिसका प्रमाण हिमाचल प्रदेश में देखना को मिला कि वहां कांग्रेस के मजबूत होने के कारण केजरीवाल पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त नहीं हुई, बल्कि कई जगह तो NOTA से भी कम वोट मिले। दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ने के अलावा दिल्ली नगर निगम में केजरीवाल पार्टी सत्ता में आ गयी, अगर कांग्रेस ने मजबूती से चुनाव लड़ा होता केजरीवाल पार्टी को कम से कम 40 सीटों का लाभ मिल गया, जो कांग्रेस की झोली में जानी थी।  

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 13 दिसंबर, 2022 राजस्थान में 9वाँ दिन है। राज्य में सवाई माधोपुर जिले में खंडार के जीनापुर से शुरू हुई यह यात्रा आज 22.4 किलोमीटर का सफर तय ​करेगी। इस बीच दौसा पहुँचने से पहले राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विरोध करने की खबर सामने आई है। दौसा जिला मुख्यालय पर सड़कों के किनारे और पुलिया के नीचे कई जगहों ‘राहुल गाँधी गो बैक’ के नारे लिखे गए हैं।

वहीं, दौसा के बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर के लिए निकल रहे हाईवे पर श्यामसिंह पुरा और द्वारापुरा के मध्य कट की माँग की है। उन्होंने कांग्रेस विधायक जी आर खटाणा को चेतावनी दी है कि अगर उनकी माँगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो वे मिलकर राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विरोध करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के बीच में आने वाली दीवारों पर काली स्याही से लिखा है, “राहुल गाँधी GO BACK, जितेंद्र मेघवाल को न्याय दो। कार्तिक भील को न्याय दो। इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दो। ओमप्रकाश रैगर को न्याय दो।” बताया जा रहा है कि ‘भीम आर्मी’ ने राहुल के खिलाफ ये नारे लिखवाए हैं।

उधर दौसा के बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र में एक भी कट नहीं दिया गया, जबकि विश्व प्रसिद्ध आभानेरी की चाँद बावड़ी बाँदीकुई क्षेत्र में स्थित है। वहीं दिल्ली से मेहँदीपुर बालाजी आने-जाने वाले लोग भी बड़ी तादाद में यहाँ से होकर आते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में हाईवे पर कट नहीं होने से उन्हें परेशानी होगी और उनको घूमकर आना पड़ेगा। ऐसे में यहाँ कट देना बेहद जरूरी है।

ग्रामीणों की सभा में पहुँचे कांग्रेस विधायक जी आर खटाणा को भी उनके विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा से बात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जसकौर मीणा ने लोगों को फोन पर भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को वह लोकसभा में उठाएँगी और उम्मीद है कि जल्द इसका समाधान भी होगा।

राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनकी बेटी मिराया वाड्रा भी नजर आईं।

No comments: