भारत जोड़ो यात्रा' का विरोध, जगह-जगह 'राहुल गाँधी गो बैक' के नारे लिखे गए (फोटो साभार: @SevadalKL/TV9)
![]() |
साभार सोशल मीडिया |
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 13 दिसंबर, 2022 राजस्थान में 9वाँ दिन है। राज्य में सवाई माधोपुर जिले में खंडार के जीनापुर से शुरू हुई यह यात्रा आज 22.4 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस बीच दौसा पहुँचने से पहले राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विरोध करने की खबर सामने आई है। दौसा जिला मुख्यालय पर सड़कों के किनारे और पुलिया के नीचे कई जगहों ‘राहुल गाँधी गो बैक’ के नारे लिखे गए हैं।
वहीं, दौसा के बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर के लिए निकल रहे हाईवे पर श्यामसिंह पुरा और द्वारापुरा के मध्य कट की माँग की है। उन्होंने कांग्रेस विधायक जी आर खटाणा को चेतावनी दी है कि अगर उनकी माँगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो वे मिलकर राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विरोध करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की यात्रा के बीच में आने वाली दीवारों पर काली स्याही से लिखा है, “राहुल गाँधी GO BACK, जितेंद्र मेघवाल को न्याय दो। कार्तिक भील को न्याय दो। इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दो। ओमप्रकाश रैगर को न्याय दो।” बताया जा रहा है कि ‘भीम आर्मी’ ने राहुल के खिलाफ ये नारे लिखवाए हैं।
Congress MP Rahul Gandhi, party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra, along with her husband Robert Vadra and their daughter Miraya Vadra participated in the Bharat Jodo Yatra, in Rajasthan.
— ANI (@ANI) December 12, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/92Z31cIfxz
— BLACKWOODPEAKER (@blackwoodpeaker) December 12, 2022
उधर दौसा के बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र में एक भी कट नहीं दिया गया, जबकि विश्व प्रसिद्ध आभानेरी की चाँद बावड़ी बाँदीकुई क्षेत्र में स्थित है। वहीं दिल्ली से मेहँदीपुर बालाजी आने-जाने वाले लोग भी बड़ी तादाद में यहाँ से होकर आते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में हाईवे पर कट नहीं होने से उन्हें परेशानी होगी और उनको घूमकर आना पड़ेगा। ऐसे में यहाँ कट देना बेहद जरूरी है।
ग्रामीणों की सभा में पहुँचे कांग्रेस विधायक जी आर खटाणा को भी उनके विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा से बात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जसकौर मीणा ने लोगों को फोन पर भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को वह लोकसभा में उठाएँगी और उम्मीद है कि जल्द इसका समाधान भी होगा।
राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनकी बेटी मिराया वाड्रा भी नजर आईं।
No comments:
Post a Comment