साभार एएनआई
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार वैसे गैर-सरकारी संगठनों के प्रति कोई दया नहीं दिखाएगी जो विदेशी फंडिंग की मदद से देश की जनसांख्यिकी को बदलने और सामाजिक गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह कांग्रेस नहीं, मोदी सरकार है।
खाड़ी देशों से आता है ड्रग्स- अमित शाह
अपने संबोधन में अमित शाह ने जानकारी दी कि देश में खाड़ी देशों से बड़े स्तर पर ड्रग्स की खेप भेजी जाती है। इस सिलसिले में 12 राज्यों में छापेमारी हुई और ड्रग्स तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि हमने राज्यों में ड्रग नेटवर्क की मैपिंग की है। उन्होंने भरोसा दिया कि अगले 2 सालों में बड़ा से बड़ा अपराधी सलाखों के पीछे होगा।
Drugs are coming from gulf countries, and people involved in it have been arrested while factories have been sealed. On the basis of this, raids were conducted in 12 states & people were arrested there too: Union Home minister Amit Shah pic.twitter.com/pKE73tzFfv
— ANI (@ANI) December 21, 2022
संबोधन के दौरान नाराज़ हो गए अमित शाह
माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने संसद में रुकावट पैदा करने वाले विपक्षियों को सलाह दी कि जब संसद में गंभीर विषय पर चर्चा चल रही हो तो रोका टोकी नहीं करते। pic.twitter.com/Ak8tPjdNQW
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) December 21, 2022
कई बार बड़ों को भी समझाना पड़ता है
डेमोग्राफी चेंज पर अमित शाह
Union Home Minister Amit Shah says govt will show no mercy towards NGOs trying to change demography of country, create societal disturbances through foreign funding
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2022
No comments:
Post a Comment