![]() |
इंडिगो और बंगलुरु एयरपोर्ट (साभार: न्यूज मिनट और ADB) |
कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु स्थित कैंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला म्यूजिशियन ने सुरक्षा जाँच के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर शर्ट उतरवाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर महिला ने एक ट्वीट किया था। हालाँकि, जब मामला झूठा साबित हुआ तो उपद्रवी महिला संगीतकार ने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
इतना ही नहीं, महिला ने इस अनुभव को बेहद अपमानजनक बताया और ट्विटर पर पूरी कहानी शेयर की। अब, महिला ने ना सिर्फ ट्वीट को डिलीट कर दिया है, बल्कि अपने ट्विटर हैंडल को भी डिएक्टिवेट कर दिया है। वहीं, महिला के आरोप के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मामले की जाँच के आदेश दिए थे।
आरोप लगाने वाली महिला ने अपने ट्वीट में कहा था, “बंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जाँच के दौरान मुझसे अपना शर्ट उतारने को कहा गया। वहाँ सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट पर सिर्फ कैमिसोल (अंगिया) पहन कर खड़े होना वाकई अपमानजनक था और इस एक महिला के रूप में इस तरह का ध्यानाकर्षण आप कभी नहीं चाहेंगे। बंगलुरु एयपोर्ट, एक महिला को ऐसा करने के लिए आपको जरूरत क्यों है?”
Woman passenger's claim of being strip searched by @CISFHQrs at Bengaluru Airport and made to stand with undergarment said to be false. CISF sources @BLRAirport said the woman was wearing a denim jacket with badges and beadings and frisked behind curtains while her lady friend pic.twitter.com/9XxGRsmKOj
— Petlee Peter (@petleepeter) January 4, 2023
Airport staff are the new targets for the wokehttps://t.co/T8lysZm4h1
— Random Guy ☮️ ⛏️🚜🔭 (@Lying_low) January 5, 2023
न्यूज 18 ने CISF के सोर्स के हवाले से कहा है कि महिला द्वारा लगाया आरोप झूठ है। महिला बैज और बीडिंग के साथ डेनिम का जैकेट पहनी हुई थी। महिला की तलाशी पर्दे के पीछे महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा ली गई थी। उसे सुरक्षाकर्मी ने तब तक पर्दे में रहने के लिए कहा था, जब तक कि उसके कपड़े स्कैनर से बाहर नहीं आ जाते। इस महिला ने कहा कि इस कपड़े में भी उसे बाहर जाने में कोई परेशानी नहीं है।
महिला ने 3 जनवरी 2023 की देर शाम को ट्विटर पर यह आरोप लगाया था। उसके ट्वीट का जवाब देते हुए बंगलुरु एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस परेशानी के लिए क्षमा माँगी और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इस हैंडल से महिला से उसका कॉन्टैक्ट नंबर भी माँगा था।
बंगलुरु एयरपोर्ट ने अपने ट्वीट ने आगे कहा कि यह मामला हवाईअड्डे के ऑपरेशन टीम के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ भी साझा किया जाएगा। CISF का कहना है कि महिला का आरोप झूठा पाया गया है।
Bengaluru CISF contemplates taking legal action against the woman passenger, who was flying to Ahmedabad from Bengaluru on an @IndiGo6E flight, for false accusation against the central agency who is in-charge of security including pre-departure screening at @BLRAirport
— Petlee Peter (@petleepeter) January 4, 2023
Now that tik tok is banned in India, these people are forced to find new ways for 30 seconds of fame. Big question is would CISF follow up and take an action or will they go soft after she starts crying.
— Rn Rn (@rn363208) January 4, 2023
वहीं, ToI के एक रिपोर्टर के मुताबिक, बंगलुरु CISF इस महिला के खिलाफ यह कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। उस पर केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि महिला इंडिगो की फ्लाइट से बंगलुरु से अहमदाबाद जा रही थी।
false accusation against security, jackets are not allowed when screening,its mentioned at the chek point. @BLRAirport take strick action like this pepoles, its respect of bangalore and our security systems.
— Rajesh hayakal (@9b4IDer5PyozP7I) January 4, 2023
#believeallwomen pic.twitter.com/CpmCRoskpP
— NO to Child Abuse (@ChildNoProperty) January 4, 2023
No comments:
Post a Comment