2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से मोदी विरोधियों द्वारा किये जा रहे धरने अथवा प्रदर्शनों में लगने वाले कुछ नारों में एक-सी समानता है। जो इस बात को दर्शाता है कि इन्हें सनातन धर्म और नरेंद्र मोदी से कितनी घृणा है।
अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार मुक्त कराने का झंडा बुलंद कर मुफ्त रेवड़ियों का लालच देकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जेल भेजने के आश्वासन देने के कारण सत्ता आयी, शीला दीक्षित को जेल तो दूर, उन के कार्यकाल में हुए किसी भी घोटाले की जाँच करवाने की बजाए केजरीवाल सरकार ही घोटालों में लिप्त हो गयी। जिस केजरीवाल सरकार सत्ता से बाहर होगी, तब आश्चर्यचकित करने वाले घोटाले सामने आने तो जनता ही बीजेपी से प्रश्न करेगी कि 'जब इन घोटालों की जानकारी थी तो तभी क्यों नहीं कार्यवाही की गयी?' सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया तो मात्र एक झलकी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। कांग्रेस एक बार को अपना अस्तित्व बचाने में सफल हो सकती है, लेकिन अरविन्द केजरीवाल पार्टी नहीं।
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया से की जा रही पूछताछ के बीच आप कार्यकर्ताओं की उलजुलूल बयानबाजी जारी है। वीडियो सामने आई है जिसमें आप समर्थक ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं और साथ में ‘मोदी मर गया, मर गया’ कहकर चिल्ला रहे हैं।
AAP workers shouting "Modi Mar Gaya"
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) February 26, 2023
Congress raised slogans "Modi teri kabr khudegi"
AAP and Congress intentions are clear pic.twitter.com/A6WiV05FEo
वीडियो में देख सकते हैं कि नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी के पास बस में भरकर कुछ महिला आप समर्थकों को ले जाया जा रहा है जिनमें से एक महिला दरवाजे से निकल निकलकर पहले- ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद-जिंदाबाद’ चिल्लाती है और उसके बाद ‘मोदी मर गया हाय-हाय’ के नारे लगाती रहती है।
मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नही कर सकते।@msisodia दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
हिम्मत है तो अडानी पर कार्यवाही करके दिखाओ।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/9CvGtLkVNN
Agar Sisodia ji laakhon bachchon ko pada rahe hain to Private schools ke bachche kiske under aate hain??? Unka justice aur Private Schools ki manmani ke baare me bhi kuch roshni daaliye aap.Private schools ko diye gaye order kabhi implement nahi hote....kyun???
— Dr. Gupta (@DrSGuptaPhysio) February 26, 2023
इसके अलावा एक वीडियो आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट की गई है। इस वीडियो में संजय सिंह कई आप समर्थकों के साथ बैठकर ताली पीट रहे हैं और नारा लगाया जा रहा है- अडानी का नौकर कौन है-मोदी है, मोदी है।
‼️ Modi-Adani भाई भाई ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
‼️देश लूटकर खाई मलाई‼️
CBI Office के बाहर, MP @SanjayAzadSln.@msisodia ने देश को सरकारी शिक्षा का बेहतरीन Model दिया—उन्हें गिरफ्तार?
Adani ने देश के हजारों करोड़ रुपए का गबन किया—उसको पुरस्कार?#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/AntV59zCK4
अजीब बिडम्बना है। जो शिक्षा मंत्री है वो दारूमंत्री भी है। 😊
— Leo Dash(DD Dash) (@dashingLion) February 26, 2023
मतलब एक हाथ में किताब तो दूसरे हाथ में दारू का डबल बोतल! वाह.. क्या बहतरीन शिक्षा मॉडल है ठेका पार्टी का👌
आम आदमी पार्टी के कई नेता सुबह से #modifearskejriwal हैशटैग पर ट्वीट करके दावा कर रहे हैं पीएम मोदी दिल्ली के सीएम से डरते हैं इसलिए वह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाने की कोशिश कर कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि सीबीआई ने उन्हें शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।
BJP की गुंडागर्दी की हद देखिए।
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
मंत्री @AapKaGopalRai जी बिना सहयोगी के चल नहीं सकते, और PM मोदी की दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरन Detain कर लिया है!
ये बहुत ही शर्मनाक हरक़त है लेकिन हम झुकने वालों में से नहीं हैं।#ModiFearsKejriwal https://t.co/BhAWweWTcn
श्रीमान गोपाल राय, यहाँ तक कि अन्ना हराज़े ने भी आपको रायलेगाँव सिद्धि से बाहर कर दिया। क्या तुम्हें याद नहीं है? हम नागरिक याद करते हैं। सरगना केजरीवाल को बचाने के लिए आप लोगों ने जैन और सिसोदिया को बनाया बलि का बकरा? बिना सीएम की मंजूरी के जैन और सिसोदिया कैसे कर सकते हैं ?
— Pankaj Sinha (@pan_sinha) February 26, 2023
कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह कुछ कॉन्ग्रेसियों की भी वीडियो सामने आई थी जो चिल्लाते दिखे थे- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इस नारेबाजी के बाद पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया था। माफी माँगने के बाद उन्हें जमानत दी गई थी।

No comments:
Post a Comment