![]() |
सचिन पायलट के करीबी हैं अनिरुद्ध (फोटो साभार: अनिरुद्ध की फेसबुक वॉल) |
7 मार्च, 2023 को टाइम्स नाउ की एक खबर को कोट करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा, “राहुल गाँधी पागल हो गए हैं। वो दूसरे देश की संसद में भारत का अपमान कर रहे हैं। या फिर वो (राहुल गाँधी) इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।” इसी पोस्ट पर अन्य ट्विटर यूजर्स के कमेंट का जवाब देते हुए अनिरुद्ध का राहुल गाँधी पर हमला जारी रहता है। एक यूजर के कमेंट पर अनिरुद्ध लिखते हैं कि इटली के माफिया भारत की जमीनें हड़प रहे हैं।
He has gone bonkers. Who insults ones’ own country in another country’s Parliament. Or perhaps he considers Italy his homeland. https://t.co/20fqFZKTqQ
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 7, 2023
That’s his political views. Why should I bring in political views in personal relations ?! Silly of you to even think that way.
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 7, 2023
कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल हैंडल से राहुल गाँधी की एक तस्वीर शेयर की गई थी। इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा – “हाँ, राहुल मानते हैं कि वे एक इटालियन हैं।”
Yes, he believes that he is Italian ! https://t.co/VjB55o8XFd
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 7, 2023
लंदन में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राहुल गाँधी ने कहा था कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्ध ने लिखा कि क्या यह सब बकवास भारत में नहीं किया जा सकता था या राहुल गाँधी अनुवांशिक रूप से यूरोपीय मिट्टी को पसंद करते हैं?
Can he not speak all this garbage in India? Or he genetically prefers European soil? https://t.co/Qsz4FBWAbC
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 7, 2023
No comments:
Post a Comment