ये श्लोक सबको पता होगा, इसका अर्थ पढ़कर आप चोंक जाएंगे। आज आधुनिकता के नाम पर पश्चिमी सभ्यता अपनाने वाले अपने ही सनातन धर्म की महत्वता को भूल गए हैं। आधुनिकता के नाम पर कभी father day, mother day, friendship day, rose day, brother day,और sister dayआदि मनाकर इनका भक्त होने का ड्रामा करते नज़र आते हैं, जबकि ये भारतीय संस्कृति में है ही नहीं। अगर भारतीय उपरोक्त श्लोक ही प्रतिदिन उच्चारण कर लें, इनको इन रिश्तों की महानता का बोध होगा। सीमित हो चुके परिवार परस्पर प्रेमभाव से रहकर इन सम्बन्धों के महानता को बनाए रख पाएंगे, केवल एक दिन माना कर अन्य दिन उनका अनादर नहीं कर पाएंगे।
त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव*।त्वमेव विद्या च द्रविणं त्वमेव,*
त्वमेव सर्वम् मम देवदेवं*।।
सरल अर्थ है- 'हे भगवान! तुम्हीं माता हो, तुम्हीं पिता, तुम्हीं बंधु, तुम्हीं सखा हो। तुम्हीं विद्या हो, तुम्हीं द्रव्य, तुम्हीं सब कुछ हो। तुम ही मेरे देवता हो।'
बचपन से प्रायः यह प्रार्थना सबने पढ़ी है।
कितनी सुंदर प्रार्थना है और उतना ही प्रेरक उसका वरीयता क्रम'। ज़रा देखिए तो! समझिए तो!
*सबसे पहले माता क्योंकि वह है तो फिर संसार में किसी की जरूरत ही नहीं। इसलिए हे प्रभु! तुम माता हो!
*फिर पिता, अतः हे ईश्वर! तुम पिता हो! दोनों नहीं हैं तो फिर भाई ही काम आएंगे। इसलिए तीसरे क्रम पर भगवान से भाई का रिश्ता जोड़ा है।
*जिसकी न माता रही, न पिता, न भाई तब सखा काम आ सकते हैं, अतः सखा त्वमेवं!
*वे भी नहीं तो आपकी विद्या ही काम आना है। यदि जीवन के संघर्ष में नियति ने आपको निपट अकेला छोड़ दिया है तब आपका ज्ञान ही आपका भगवान बन सकेगा। यही इसका संकेत है।
*और सबसे अंत में 'द्रविणं' अर्थात धन। जब कोई पास न हो तब हे देवता तुम्हीं धन हो।
प्रार्थनाकार ने वरीयता क्रम में जो धन-द्रविणं को सबसे पीछे अर्थात सबसे नीचे रखा है, आजकल हमारे आचरण में वह सबसे ऊपर क्यों आ जाता है?
इतना कि उसे ऊपर लाने के लिए माता से पिता तक, बंधु से सखा तक सब नीचे चले जाते हैं, पीछे छूट जाते हैं।
*वह कीमती है, पर उससे ज्यादा कीमती और भी बहुत कुछ हैं। "उससे बहुत ऊँचे आपके अपने" है।
बार-बार ख्याल आता है, द्रविणं सबसे पीछे बाकी रिश्ते ऊपर। बाकी लगातार ऊपर से ऊपर, धन क्रमश: नीचे से नीचे!
*याद रखिये दुनिया में झगड़ा रोटी का नहीं थाली का है! वरना वह रोटी तो सबको देता ही है!*
*चांदी की थाली यदि कभी आपके वरीयता क्रम को पलटने लगे, तो इस प्रार्थना को जरूर याद कर लीजिए संतान को दोष न दें।
No comments:
Post a Comment