प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता मुक्त करने बने I.N.D.I.A नेताओं को कहते सुना जाता है कि नरेंद्र मोदी गठबंधन से डर गए हैं, 2014 में उनका जाना तय है। इतना ही नहीं, गठबंधन में शामिल पार्टी का हर प्रमुख प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न देख रहा है और मोदी विरोध में विरोधियों की ज़ुबान फिसलती देख, अनुमान लगाया जा सकता है कि क्या कोई प्रधानमंत्री पद के योग्य है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अंतरिक्ष यात्री बता दिया है। वायरल वीडियो में ममता बनर्जी कहती दिख रही हैं कि जब इंदिरा गांधी चांद पर पहुंची थीं। सोमवार 28 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस यूथ विंग की रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि जब इंदिरा चंद्रमा पर पहुंचीं, तो उन्होंने राकेश से पूछा कि चंद्रमा से भारत कैसा दिखता है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक बार फिर जुबान फिसली है। राकेश रोशन के बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को अंतरिक्ष यात्री बता दिया।
— Vivek Pandey 🇮🇳 (@INDVivekPandey_) August 29, 2023
तृणमूल कांग्रेस (TMC) यूथ विंग की रैली में भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि जब इंदिरा चंद्रमा पर…
First, Rakesh Sharma = Rakesh Roshan
— Dibakar Dutta (দিবাকর দত্ত) (@dibakardutta_) August 28, 2023
Second, Indira Gandhi was on the moon.
Kolkata te sunechi ganja sasta hoyegeche. Thik kotha niki?
हिंदुस्तान का प्रधान मंत्री इनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता है और गृह मंत्री की दावेदारी स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रहसन मंत्री राहुल गांधी भक्षक मंत्री लालू जी बाकी विभाग ममता जी के विवेक पर pic.twitter.com/pY1geW6cbw
— Krishna Mohan Mani Tripathi (@ManiTripat72646) August 29, 2023
दीदी ख़ुद चाँद और तारे के सहारे ही सीएम बनी है..
— लौहगढ़ वाले . (@AjayRaghav1975) August 28, 2023
इससे पहले भी 24 अगस्त को इंदिरा गांधी ने एक बयान में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह अभिनेता राकेश रोशन का नाम लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो कहती दिख रहीं थीं कि मुझे याद है, जब “राकेश रोशन” चंद्रमा पर उतरे थे, तब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? उस समय भी लोगों ने ममता बनर्जी का काफी मजाक उड़ाया था।
“राकेश रोशन जब चाँद पर उतरा तब इंदिरा गांधी ने उसे पूछा कि…..?”- ममता बनर्जी #चंद्रयान_3 #RakeshRoshan #Chandrayaan3Landing
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) August 24, 2023
मजे लीजिये 😂👇 pic.twitter.com/9MOy6MgrPZ
From saying
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) August 28, 2023
Indira Gandhi asked Rakesh Roshan, after he reached Moon "uppar se hindustan kaisa lagta hai"
to saying :
Indira Gandhi after reaching Moon, asked Rakesh "uppar se hindustan kaisa lagta hai"
Mamata di has come a long way 🔥😭😂pic.twitter.com/c7ZOOda2tW
पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह अभिनेता राकेश रोशन को अंतरिक्ष यात्री बताना अब यह कहना कि जब इंदिरा गांधी चांद पर पहुंची थी…सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर से ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं।
Thank you Mamata didi,
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) August 24, 2023
Under the able leadership of #MamataBanerjee congratulations to #RakeshRoshan on becoming the first Indian cosmonaut.#Chandrayaan3 #Mamata #Vikramlanding #PragyanRover pic.twitter.com/pg1t5Wlj7S
No comments:
Post a Comment