मदरसे से मौलाना अब्दुर्रहमान और हरदोई के ASP दुर्गेश सिंह (साभार- स्क्रीनशॉट ऑफ़ वायरल वीडियो)
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक मौलाना ने 15 अगस्त के दिन मस्जिद में माइक से एक विवादित बयान दिया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मौलाना आजादी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही वह मुस्लिमों के लिए मजहबी आजादी की माँग कर रहा है।
मौलाना ने कहा, “ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे, आज भी लात मारते हैं।” मौलाना का नाम अब्दुर्रहमान जामई बताया जा रहा है। वहीं, मौलाना के इस विवादित बयान का वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों में रोष है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपित मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
हरदोई में मौलाना अब्दुर्रहमान जामई का विवादित वीडियो वायरल,15 अगस्त पर दी गई जहरीली तकरीर,गोपामाऊ की लाल पीर मस्जिद के मदरसे में माइक पर पढ़ा विवादित बयान,मौलाना ने कहा "ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे आज भी लात मारते हैंASP ने कहा मामले में जांच कर कार्यवाई हो रही@Uppolice pic.twitter.com/GjA69bwJtd
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariNI) August 18, 2023
‘हमें मजहबी आजादी चाहिए’
#Hardoi स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे में मौलाना अब्दुर्रहमान जामई द्वारा दी गई #HateSpeech वायरल, आजादी को लात मारने की कही बात, मुसलमान को भड़काने की पूरी तरह की कोशिश, पुलिस ने #CrPC के तहत की कार्रवाई, हरदोई के कस्बा गोपामऊ के लालपीर मस्जिद के मदरसे का मामल @hardoipolice pic.twitter.com/c08fvIVFYN
— Srivastava Varun (@varunksrivastav) August 18, 2023
Aise azaadi ke liye ek naye des diye gaye the na 1947 mein..
— Dr Sivaram Hariharan (@Omsriguru16) August 19, 2023
Aur kitna chaahiye?
No comments:
Post a Comment