निर्माणाधीन राम मंदिर एवं खुदाई के दौरान मिले प्राचीन अवशेष (फोटो साभार : ट्विटर_ChampatRaiVH)
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इस दौरान मंदिर निर्माण के दौरान की गई खुदाई में प्राचीन अवशेष मिले हैं, जिन्हें आमजनों को देखने के लिए भी रखा जाएगा। इन अवशेषों को ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के महासचिव चंपत राय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भी शेयर किया है। इस बीच, भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार अगर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में उन्हें बुलावा भेजेंगे, तो उनके देश की तरफ से कार्यक्रम में जोरदार भागीदारी की जाएगी।
ज्ञात हो, 1992 में विवादित ढांचा धवस्त होने पर विवाद को समाप्त करने जब कोर्ट के आदेश पर पुरातत्व विभाग के तत्कालीन निदेशक के के मोहम्मद के संरक्षण में हुई खुदाई में मिले मंदिर के अनेक अवशेषों को कांग्रेस और वामपंथियों ने छिपा कोर्ट में केवल एक खम्बा दिखाया, इन मंदिर विरोधियों की इस घिनौनी हरकत को मोहम्मद ने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया है।
उन्होंने अयोध्या को भारत और दक्षिण कोरिया के रिश्ते के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है।
राम मंदिर निर्माण के समय मिले प्राचीन अवशेष
श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। pic.twitter.com/eCBPOtqE1W
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) September 12, 2023
अगर हम पूरे भारत में मस्जिदों की खुदाई शुरू करें तो हमें 99% मस्जिदों के नीचे मंदिर का ढांचा मिलेगा।
— Alok Ranjan Singh (@007alok7r) September 13, 2023
हम सभी यह जानते हैं लेकिन अपने मंदिरों और अपने पूर्वजों के कार्यों को पुनः प्राप्त करना कभी महत्वपूर्ण नहीं समझा.
हम सभी कुतुब मीनार जाने का जश्न मनाते हैं, क्या हमें इसके…
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहता है दक्षिण कोरिया
#WATCH | "Ayodhya is very important for both of us, historically...You will have a very important inauguration of Ram temple in Ayodhya. For now, to have a high-level representation...the Central Government or UP Government should elaborate on the program...However, we will work… pic.twitter.com/280fZD8vzE
— ANI (@ANI) September 13, 2023
#RamJanmbhoomi #RamMandir
— #INDIC DR Shetty 🇮🇳 (@IndicDoc) September 13, 2023
Dear Korean delegates & all from all over the world do come for this historic and grand event where the #SanatanDharma people fought relentlessly, legally for this site .
MANY WHO OPPOSED & Who gave AFFADAVIT in court questioning the existence of… pic.twitter.com/wjI6N228qv
No comments:
Post a Comment