कर्नाटक में कांग्रेस के नेता G परमेश्वर ने हिन्दू धर्म पर खड़े किए सवाल
अभी तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को खत्म किए जाने और इसे डेंगू-मलेरिया बताने जाने के बाद उपजा विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि कर्नाटक के गृह मंत्री गंगाधरैया परमेश्वर ने हिन्दू धर्म पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता G परमेश्वर ने हिन्दू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल खड़े कर दिए। हुबली में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में कई धर्म उत्पन्न हुए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे जैन एवं बौद्ध धर्म का जन्म भारत में ही हुआ।
अब चर्चा है कि नरेंद्र मोदी विरोध में विरोधियों विशेषकर कांग्रेस लगता है बुद्धिविहीन हो सनातन विरोधी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे निम्न वीडियो में कांग्रेस की कार्यशैली को बेनकाब किया है, जो फ्रेंच ज्योतिष नॉस्त्रेदमस की 1555 में की गयी भविष्यवाणियों से काफी मेल दिखा रही है। जनता को महंगाई और बेरोजगारी की शोर मचाने वाली पार्टियों को जनता को यह भी बताना चाहिए कि पहले आम चुनाव से लेकर 2023 में राज्यों के लिए हुए चुनावों में कितने चुनाव केवल इन्ही मुद्दों पर लड़े गए? 1976 में अभिनेता-निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार की फिल्म 'रोटी,कपडा और मकान' में गीत "हाय हाय महंगाई तू कहाँ से आयी..." को फिल्म से क्यों निकाला गया था? क्यों इसके रेडियो पर प्रसारण पर क्यों प्रतिबन्ध लगाया था? फिर 60 के दशक में एक फिल्म आयी थी, जिसमे कलाकार आगा पर फिल्माया 'दीवाना आदमी को बनाती है रोटी...' यानि उस समय भी रोटी और महंगाई का रोना था।
वहीं हिन्दू धर्म की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसका कब जन्म हुआ और किसने इसे शुरू किया, ये अभी भी सवालों के घेरे में है। G परमेश्वर ने कहा कि भारत में जैन और बौद्ध धर्म का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इस्लाम और ईसाई मजहब बाहर से आया। साथ ही उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई ही सभी धर्मों और मजहबों का सार है। इस पर लोगों ने उन्हें जवाब दिया कि हिन्दू धर्म को सनातन इसीलिए कहा गया है क्योंकि इसका कोई उद्भव नहीं है, ये आदिकाल से है।
Hubbali | Karnataka Home Minister G Parameshwara says, "Many religions have arisen in the history of the world. Jainism and Buddhism were born here. When was Hinduism born and who started it is still a question. Our country has a history of the origin of Buddhism and Jainism.… pic.twitter.com/G3Q7EJAjkX
— ANI (@ANI) September 6, 2023
None of them - be it Stalin or Parmeshwara - are actually talking about caste discrimination. They have been only abusing and spreading hatred against the entire community. Caste angle emerged only when Stalin was exposed and the outrage gripped the country.…
— Sudhakar Rao (@sudhakar10) September 6, 2023
जी परमेश्वर ने कहा कि हिन्दू धर्म की उत्पत्ति कैसे हुई और किसने इसे शुरू क़िया, अभी भी इस सवाल का जवाब तलाशा जाना है। कर्नाटक में भाजपा के संयुक्त प्रदेश प्रवक्ता S पारख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा बहुसंख्यक समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ करती रहती हैं। वहीं VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि ये हैरान करने वाला है कि जिस व्यक्ति के नाम में ‘परमेश्वर’ है, हिन्दू धर्म के मूल पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से अब तक उदयनिधि स्टालिन के बयान की भी निंदा नहीं की है।
कर्नाटक के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री CN अश्वनाथ नारायण ने कहा कि वो स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ये लोग वामपंथियों के प्रभाव में हैं और हमारे देश भारत में हमारी संस्कृति एवं परंपराओं का विध्वंस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जी परमेश्वर को याद रखना चाहिए कि इस किस्म का अहंकार इन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि वो विद्वान हैं, अगर हिम्मत है तो अन्य धर्मों के बारे में बोल कर दिखाएँ। उन्होंने कहा कि अगर G परमेश्वर खुश नहीं हैं तो इस धर्म को छोड़ कर अन्य धर्म में चले जाएँ, किसी ने उन्हें रोका नहीं है।
No comments:
Post a Comment