मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ पत्रकार से टकराई (फोटो साभार: वायरल विडियो का स्क्रीनग्रैब)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी ही सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ पत्रकार के सिर से टकराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों पुजारी हैं। बता दें कि अशोक चौधरी बिहार सरकार में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट में मंत्री हैं।
यदि यही हरकत किसी भाजपा ने दलित के साथ की होती, जितने भी सनातन विरोधी है, सबने सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचा दिया होता। लेकिन अब जितने भी दलित समर्थक नेता और पार्टियां है, सबको सांप सूंघ गया है।
बिहार की राजधानी पटना में स्थित गाँधी मैदान में मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री शिवसागर रामगुलाम की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री अशोक चौधरी समेत रामगुलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँचे थे।
इस दौरान वहाँ मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था। पत्रकार सवाल पूछने ही जा रहे थे, इससे पहले नीतीश कुमार की नजर तिलक लगाए एक पत्रकार पड़ी। इसके बाद वह पीछे पलटकर मंत्री अशोक चौधरी को तलाशने लगे। नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को देखते ही उनकी गर्दन पकड़ ली और ढकेलते हुए तिलक लगाए पत्रकार के पास ले गए।
नीतीश कुमार के राइट और लेफ्ट हैंड अशोक चौधरी और संजय झा हैं. एक दलित चेहरा हैं और दूसरा ब्राह्मण. आज नीतीश कुमार ने अपने राइट हैंड की गर्दन पकड़कर उनके ललाट को सामनेवाले के ललाट पर लगे तिलक से लगाने की कोशिश की. २०२४ आ गया भाई.#Bihar #CMNitishKumar #NitishKumar pic.twitter.com/xWMISek0Ms
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) September 18, 2023
नीतीश यहीं नहीं रुके। उन्होंने अशोक चौधरी का सिर पत्रकार से टकरा दिया। इसके बाद अशोक चौधरी ने पत्रकार की गर्दन पकड़ा और उससे अपना सिर लड़ाने लगे। शुरुआत में तो लोग समझ नहीं पाए कि नीतीश कुमार अचानक क्या कर रहे हैं। लेकिन, फिर जब उन्होंने कहा कि दोनों पुजारी हैं – तब यह साफ हुआ कि तिलक लगाने के चलते उन्होंने मंत्री और पत्रकार का सिर टकराया है। इस दौरान वहाँ खड़े लोग और पत्रकार हँसते नजर आए।
No comments:
Post a Comment