I.N.D.I.A. में अभी से दरार; उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर राहुल गाँधी-ममता बनर्जी में ठनी; सबके अपने-अपने पीएम, सबके अपने-अपने राम!

विपक्ष के नए-नए बने गठबंधन में जितने दल हैं उतने ही पीएम पद के दावेदार हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले गठबंधन के कई घटक दलों ने अपने-अपने नेताओं को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर दिया। जेडीयू ने नीतीश कुमार, समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) ने उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने राहुल गांधी का नाम आगे बढ़ाया। उधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी पीएम उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी ठोकते रहे हैं। रावण के दस चेहरे की तरह I.N.D.I.A. गठबंधन में पीएम उम्मीदवार के अनगिनत चेहरे हैं। जिस तरह I.N.D.I.A. गठबंधन में पीएम उम्मीदवार के अनेक चेहरे हैं उसी तरह उनके अपने-अपने राम हैं! ये तिलक लगाकर राम मंदिर निर्माण का विरोध करते हैं, सनातन धर्म का अपमान करते हैं, रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयान देते हैं। मोहब्बत की दुकान से नफरत फैलाना ही इनका काम है।

I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली बैठक में ही केजरीवाल ने दिखाए थे रंग!
I.N.D.I.A. गठबंधन की पटना में हुई पहली बैठक में भी रंग में भंग देखने को मिला था। जब आम आदमी पार्टी की ओर से यह कहा गया कि आगे विपक्षी एकता की जिस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी, उसमें वह शामिल नहीं होगी। इसका कारण यह था कि दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने और राष्ट्रीय दल का दर्जा पाने के उपरांत उसे लग रहा है कि वह कांग्रेस का स्थान ले सकती है। वह उसके ही जनाधार में सेंध लगा रही है। यानि केजरीवाल बेमन से विपक्षी गठबंधन में बने हुए हैं।

विपक्षी एकता में अभी से दरार पड़ती दिख रही है। मुंबई में 1 सितंबर 2023 को खत्म हुई I.N.D.A. की बैठक के दौरान उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बीच तकरार हो गई। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से ममता गठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुईं।

राहुल गाँधी-ममता बनर्जी में ठनी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गाँधी ने बैठक के दौरान गौतम अडानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने अडानी का नाम लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलने की कोशिश की, लेकिन इससे ममता बनर्जी खफा हो गईं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने अडानी का मुद्दा उठाने से पहले किसी भी साथी दल को भरोसे में नहीं लिया।
ममता बनर्जी ने कहा कि साथी दलों से चर्चा किए बिना और उनकी सहमति के बगैर ही कांग्रेस  नेता राहुल गाँधी ने गौतम अडानी का मुद्दा उठा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदलों के गठबंधन के मुद्दे पर भी अपना मतभेद जारी किया।

जातिगत जनगणना पर नहीं बनी सहमति?

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में जातिगत जनगणता पर राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जाना था, लेकिन इसको लेकर सभी पार्टियों में सहमति नहीं बन पाई। इस मुद्दे पर बिहार और उत्तर प्रदेश की प्रमुख पार्टियों- जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल साथ आए, लेकिन ममता बनर्जी व कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया।
अवलोकन करें:- 

कपिल सिब्बल को लेकर हो गया था विवाद

31 अगस्त 2023 को मुंबई में शुरू हुई इस बैठक में सपा के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल अचानक पहुँच गए थे। इससे कांग्रेस नाराज हो गई थी। कॉन्ग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कपिल सिब्बल की मौजूदगी का विरोध किया था।
एकवोकेट कपिल सिब्बल के मंच पर पहुँचने से केसी वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे से शिकायत की थी, जिसके बाद राहुल गाँधी ने हस्तक्षेप किया। तब जाकर कपिल सिब्बल को मंच पर फोटोशूट के समय जगह मिल पाई थी, वो भी एकदम किनारे।

No comments: