विपक्ष के नए-नए बने गठबंधन में जितने दल हैं उतने ही पीएम पद के दावेदार हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले गठबंधन के कई घटक दलों ने अपने-अपने नेताओं को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर दिया। जेडीयू ने नीतीश कुमार, समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) ने उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने राहुल गांधी का नाम आगे बढ़ाया। उधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी पीएम उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी ठोकते रहे हैं। रावण के दस चेहरे की तरह I.N.D.I.A. गठबंधन में पीएम उम्मीदवार के अनगिनत चेहरे हैं। जिस तरह I.N.D.I.A. गठबंधन में पीएम उम्मीदवार के अनेक चेहरे हैं उसी तरह उनके अपने-अपने राम हैं! ये तिलक लगाकर राम मंदिर निर्माण का विरोध करते हैं, सनातन धर्म का अपमान करते हैं, रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयान देते हैं। मोहब्बत की दुकान से नफरत फैलाना ही इनका काम है।
I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली बैठक में ही केजरीवाल ने दिखाए थे रंग!
I.N.D.I.A. गठबंधन की पटना में हुई पहली बैठक में भी रंग में भंग देखने को मिला था। जब आम आदमी पार्टी की ओर से यह कहा गया कि आगे विपक्षी एकता की जिस बैठक में कांग्रेस शामिल होगी, उसमें वह शामिल नहीं होगी। इसका कारण यह था कि दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने और राष्ट्रीय दल का दर्जा पाने के उपरांत उसे लग रहा है कि वह कांग्रेस का स्थान ले सकती है। वह उसके ही जनाधार में सेंध लगा रही है। यानि केजरीवाल बेमन से विपक्षी गठबंधन में बने हुए हैं।
Monday : Tonti
— Rohit_Live (@Rohit_Live007) August 31, 2023
Tuesday : Lavnasur
Wednesday : Sushasan Babu
Thursday : Penguins
Friday : Kaka chi chi
Saturday : Pappu
Sunday : Lottery pic.twitter.com/HBHiedOZKR
विपक्षी एकता में अभी से दरार पड़ती दिख रही है। मुंबई में 1 सितंबर 2023 को खत्म हुई I.N.D.A. की बैठक के दौरान उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बीच तकरार हो गई। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से ममता गठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुईं।


No comments:
Post a Comment