चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों पदयात्रा पर हैं। इस दौरान वो लोगों के बीच जाकर उनसे बात करके उन्हें जात-पात से ऊपर उठकर वोट करने को कहते हैं। हाल में उन्होंने इसी क्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी टिप्पणी की।
उन्होंने 16 नवंबर 2023 को बयान देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान क्या है? वो नव्वा (नौंवी) फेल आदमी हैं। क्रिकेट खेलने गए तो वहाँ पानी ढोते थे। कौन सा ऐसा बड़ा पराक्रम कर दिया। लालू के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं।
नव्वा (नौंवी) फेल को वोट देने वाले शिक्षित भी किसी अशिक्षित से कम नहीं। चलो तेजस्वी नव्वा (नौंवी) फेल है, तो क्यों जनता ने उसे वोट दिया? क्या अशिक्षित शिक्षित पर राज करेगा? जब जनता ही ऐसे लोगों को अपना नेता मानेगी किसी को दोष देना व्यर्थ है? जेल जाने से पहले लालू यादव द्वारा अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री को बनाना बिहार के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं था, यानि जो मुख्यमंत्री शपथ तक न पढ़ सके, क्या मुख्यमंत्री पद का घोर अपमान नहीं था? जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री ही अशिक्षित हो प्रदेश का क्या चलाएगा?
पत्रकारों से बात करते हुए वह बोले- इन लोगों को क्या मतलब है इन चीजों से। गया उलूल-जुलूल बकवास किया, लोगों को जाति धर्म में बाँटा… पैसा वसूल करके लोगों को धर्म में बाँटा। जाति के नाम पर लोग गरीबी में मजबूरी में वोट दे देते हैं। उसके बाद नेता बनकर ज्ञान दे रहा है।
"तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल आदमी है, क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे... लालू यादव के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं।"
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) November 17, 2023
प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की योग्यता पर उठाए सवाल? #RJD #TejashwiYadav #Bihar | @PrashantKishor pic.twitter.com/AQUh0ufbXL
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के जीडीपी वाले बयान पर इतनी तल्ख प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी आपने कुछ दिन पहले देखा होगा कि महाज्ञानी उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीडीपी तो सबसे ज्यादा बिहार की है। प्रशांत किशोर बोले- “तेजस्वी को तो यही नहीं पता कि जीडीपी क्या है? बिना कागज देखे अगर वो इसकी परिभाषा बता दें तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे। या बिना कागज देखे जीडीपी की फुल फॉर्म ही लिख दें तो हम मान जाएँगे।” इसके बाद उन्होंने तेजस्वी पर नौंवी फेल वाली टिप्पणी की।
प्रशांत किशोर का बयान आने के बाद शुक्रवार (17 नवंबर 2023) को लालू प्रसाद यादव की बेटी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और अपना गुस्सा जाहिर किया। रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा- “ये है कौन? इसको कोई पहचानता भी है। ये भी किसी को बाबू जी बना ले, ताकि किसी का राजनीतिक वारिस बन सके। ये जो कह रहा है वो अपना बाप अपनी दुकानदारी एवं अपने फायदे के हिसाब से समय-समय पर बदलते रहता है।”
ये है कौन
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 17, 2023
इसको कोई पहचानता भी है
ये भी किसी को बाबू जी बना ले
ताकि किसी का राजनीतिक वारिश बन सके
ये जो कह रहा है वो अपना बाप अपनी दुकानदारी एवं अपने फायदे के हिसाब से समय-समय पर बदलते रहता है,
कभी मोदी - शाह इसके बाबू जी , कभी पवन वर्मा - नीतीश कुमार इसके बाबू जी , pic.twitter.com/KLMqZrCLoB
मैडम, ये बिल्कुल सही कह रहे हैं। अगर ये गलत हैं तो दोनो अपनी योग्यता बताएं और कोई ऐसा काम बताएं जो राज्य और देश के लिए किया हो इन दोनो ने। लोग बेवकूफ़ नही है, सच मानिए कि हां, हमे ये सारी गद्दी विरासत मे मिली है, मेहनत से नही। मेहनत से तो एक नॉर्मल exam नही निकलता मैडम बिहार में।
— shiv kumar singh (@Shiv_G__) November 18, 2023
रोहिणी आगे लिखती हैं- “कभी मोदी-शाह इसके बाबू जी, कभी पवन वर्मा-नीतीश कुमार इसके बाबू जी। कभी राहुल गाँधी इसके बाबूजी, कभी अभिषेक बनर्जी इसके बाबूजी, कभी जगन रेड्डी इसके बाबूजी तो कभी स्टालिन इसके बाबूजी…अभी फिर से इसने सबसे पहले वालों को अपना बाप बना रखा है सिर्फ नाम नहीं उजागर कर पा रहा है। भाजपा की दलाली करता है इसलिए मीडिया की कृपा दृष्टि इस पर बना रहता है। वरना गली का कुत्ता भी इसको भाव ना दे और चला है तेजस्वी पर कीचड़ उछालने।”
वरना गली का कुत्ता भी इसको भाव ना दे
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 17, 2023
और चला है तेजस्वी पर
कीचड़ उछालने
तेजस्वी यादव के अलावा प्रशांत किशोर ने राहुल गाँधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा-राजीव गांधी के लड़के हैं राहुल गाँधी इसलिए वह कॉन्ग्रेस के बड़े नेता हैं।
आपके बाबू जी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा। बाबूजी की दुकान है तो कोई भी जाकर बैठ जाएगा और मालिक हो जाएगा। इसमें आपकी योग्यता क्या है?
No comments:
Post a Comment