![]() |
रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव (फोटो साभार : X_RohiniAcharya2) |
अब चर्चा यह भी है कि यदि यही हरकत किसी अन्य ने होती, मुख्यमंत्री योगी और उनकी सरकार चुप रहती? साइबर क्राइम पुलिस भी हरकत में आ चुकी होती, लेकिन रोहिणी लालू की बेटी है, इसलिए कार्यवाही नहीं हो रही या देरी की जा रही है?
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा, ” अरे बुड़बक रिबन पकड़ ठीक से, नहीं तो मार देंगे दो मुक्का, नाच के गिरेगा थाईलैण्ड में”। रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट में जो तस्वीर साझा की है, वो एडिटेड है।
अरे बुड़बक रिबन पकड़ ठीक से नहीं
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 6, 2023
तो मार देंगे दो मुक्का
नाच के गिरेगा थाईलैण्ड में pic.twitter.com/CqRHPommE8
रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उनकी जमकर खबर ली। डॉ श्वेता शर्मा ने रोहिणी आचार्य से शायद कोई अप्रिय जानकारी लेनी चाही। उन्होंने लिखा, “रोहिणी.. अभिषेक की मौत कैसे हुई थी ..? वो केस बंद क्यों हुआ, अपने चारा चोर बाप से पूछकर जवाब दो।”
रोहिणी ..अभिषेक की मौत कैसे हुई थी ..?
— 𝕯𝖗.𝕾𝖍𝖜𝖊𝖙𝖆 𝕾𝖍𝖆𝖗𝖒𝖆 (@Dixit_0511) November 6, 2023
वो केस बंद क्यों हुआ, अपने चारा चोर बाप से पूछकर जवाब दो 😎
अभिषेक नाम के छात्र की झारखंड की राजधानी राँची से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित दशम फाल्स में डूबने से मौत हो गई थी। आरोप लगाए जाते हैं कि वो लालू यादव की एक बेटी के साथ प्रेम संबंध में थे। शायद श्वेता शर्मा ने उनसे इसी मामले में सवाल पूछा था। इस मामले में लालू परिवार पर अभिषेक की हत्या का आरोप लगा था।
वहीं मनीष शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, “इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। जैसा संस्कार चारा चोर से मिला है उसके संतान वैसा ही भाषा का उपयोग रहे है।”
इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है । जैसा संस्कार चारा चोर से मिला है
— Manish verma (@jaishriram1988) November 6, 2023
उसके संतान को वैसा ही भाषा का उपयोग रहे है ।
शाश्वत नाम के यूजर ने लिखा, “बाप बिहार बेचकर हांगकांग पहुँचा दिया लेकिन संस्कार कहाँ से देता। अब बाल बच्चा का भाषा भी वैसा ही सड़क छाप वाला है। ये वही रोहिणी आचार्य है, जिसके शादी में चारा चोर लल्लू लाल सबके दुकान में डाका मरवाया था। आज इसको नीतीश का पैर चाटते देख के मजा आ जाता है।”
बाप बिहार बेचकर हॉन्ग कॉन्ग पहुंचा दिया लेकिन संस्कार कहां से देता। अब बाल बच्चा का भाषा भी वैसा ही सड़कछाप वाला है। ये वही रोहिणी आचार्य है जिसके शादी में चारा चोर लल्लू लाल सबके दुकान में डाका मरवाया था। आज इसको नीतीश का पैर चाटते देख के मजा आ जाता है।
— शाश्वत (@_Shashwat) November 6, 2023
वहीं बिहार भाजपा की नेता अमृता राठौर ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा और मारने की बात करने वाले इस ट्वीट पर कृपया संज्ञान लें।”
उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा और मारने की बात करने वाले इस ट्वीट पर कृपया संज्ञान लें।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @myogiadityanath
— Dr. Amrita Rathod BJP (@AmritaRathodBJP) November 6, 2023
जमानत पर घूम रहा चोर pic.twitter.com/axdCzFPg1U
— sanjay_sanjay (@sanjayOLC) November 6, 2023
यूपी भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने यूपी पुलिस से कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने यूपी पुलिस को मेंशन करते हुए लिखा है कि इस अकाउंट से यूपी के सीएम योगी जी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने लखनऊ पुलिस और यूपी के डीजीपी को भी मेंशन किया है।
Dear @Uppolice this account is using offensive language against UP CM Yogi Ji. Kindly take action. @dgpup @myogiadityanath @lkopolice https://t.co/iRkAgOQhpt
— Prashant Umrao (@ippatel) November 6, 2023
ये लोग धर्म को गाली देंगे और एक जाति विशेष को गाली देंगे बाद में कहेंगे हम यादव है अपराध करेंगे लेकिन कानून भी इनके हिसाब-किताब से होगा ऐसा इनके मन मैं रहता है,
— ROHIT SINGH (@rohitsi86198155) November 6, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार गलत बयान देने वाले के उपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
इस मामले में रोहिणी आचार्य को लोग तमाम बातें याद दिला रहे हैं। कुछ लोग उनके पिता लालू यादव को कथित तौर पर चारा चोर लिख रहे हैं, तो कुछ लोग उनके संस्कारों पर उंगली उठा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment