दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में 3 गिरफ्तार, तीनों AAP विधायक अमानतुल्ला के करीबी (साभार-बिजनेस स्टैण्डर्ड)
ये कैसी विडंबना है कि जो अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार दूर करने आया, उसी की पार्टी इतने कम समय में गले से ऊपर घोटालों में लिप्त हो गयी। कितने ही विधायक घोटालों, घरेलु हिंसा और राशन कार्ड आदि आरोपों में लिप्त होने का मतलब है कि केजरीवाल पार्टी आरोपियों से भरी पड़ी है। वैसे गिरफ़्तारी की तलवार अरविन्द केजरीवाल पर भी लटक रही है। यानि जो चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जेल भेजने की बात करता था, उसी का मार्ग अब जेल की ओर जा रहा है। कहते हैं कि जितने भी घोटाले हैं, लगभग सभी के तार केजरीवाल से जुड़े बताए जा रहे हैं, क्योकि पार्टी में केजरीवाल की सलाह के बिना पार्टी में पत्ता भी नहीं हिलता।
दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में अनियमितता को लेकर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 10 अन्य आरोपितों पर फैसला सुना दिया है। मामले में जाँच एजेंसी ईडी ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों के नाम जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर हैं। अदालत ने तीनो को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है, जहाँ जाँच एजेंसी इनसे पूछताछ करेगी। ये सभी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी बताए जा रहे हैं।
अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड में चेयरमैन हैं। वहीं वफ्फ बोर्ड मामला से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले में जाँच एजेंसी ED अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भी केस दर्ज कर चुकी है। इससे पहले ED ने 10 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली के पाँच ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस मामले में ED ने अमानतुल्ला खान के घर पर भी छापा मारा था। ED ने ये कार्रवाई दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की तरफ से दाखिल दो FIR के तहत की थी। ये FIR दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताओं से जुड़ी है।
No comments:
Post a Comment