![]() |
Health and wellness coach Nutrition advisor Expertise in healthy weight loss impact all around the world |
थायराइड के लक्षण

ध्यान केंद्रित न कर पाना
थायराइड ग्रंथि आपके मस्तिष्क को उसके सभी कार्य करने में मदद करने के लिए कुछ हार्मोन भेजती है। हाइपोथायरॉयड से पीड़ित होने पर इन हार्मोन्स का प्रवाह धीमा हो जाता है, जिसके कारण 'ब्रेन फॉग' की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आप किसी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते, निर्णय लेने में परेशानी होती है, बातें याद नहीं रहतीं और स्पष्ट सोचने में परेशानी होने लगती है।हमेशा उदास रहना
हाइपर थायराइड में चिंता आम बात है। वहीं डिप्रेशन इसके प्रमुख लक्षणों में से एक है। अगर आप हमेशा उदास, असहज, दुखी महसूस करते हैं तो हो सकता है कि आप हाइपर थायराइड से पीड़ित हों। अपने स्वभाव में आए इन परिवर्तनों पर आप खास ध्यान दें।
गर्भधारण में परेशानी
विभिन्न अध्ययनों के अनुसार यदि आपको थायराइड है तो आपको गर्भवती होने पर जटिलताएं होने की आशंका अधिक होती है। साथ ही गर्भपात या मृत बच्चे के जन्म की आशंका भी अधिक होती है। कई बार थायराइड के कारण समय से पहले बच्चे का जन्म हो जाता है या फिर बच्चे का वजन बहुत कम रह जाता है। इसलिए थायराइड का समय पर उपचार लेना जरूरी है।
बहुत ज्यादा बाल झड़ना
प्रतिदिन कुछ बाल झड़ना सामान्य बात है। लेकिन अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं और आपके बालों की मोटाई लगातार कम हो रही है तो हो सकता है कि आप थायरॉयड से पीड़ित हैं। हालांकि आमतौर पर यह समस्या केवल गंभीर थायराइड विकारों से पीड़ित लोगों में ही नजर आती है।
उच्च रक्तचाप होना
अगर अचानक से आपको उच्च रक्तचाप की परेशानी होने लगी है तो आपको इस ओर ध्यान देना चाहिए। यह थायराइड का इशारा हो सकता है। दरअसल, कम सक्रिय थायराइड के कारण आपकी रक्त वाहिकाएं कम लचीली हो जाती हैं, जिससे हृदय के लिए आपके शरीर के सभी हिस्सों में रक्त पहुंचना कठिन हो जाता है। ऐसे में अतिसक्रिय थायराइड रक्तचाप बढ़ा सकता है और आपके दिल की धड़कन को तेज कर सकता है।
नजर धुंधली होने का डर
थायराइड के कारण आपकी आंखें भी कमजोर या नजर धुंधली हो सकती हैं। दरअसल, थायराइड के कारण आंखों के आसपास के ऊतकों में अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा हो जाता है। इस स्थिति में थायराइड आंखों को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियों को बड़ा बना सकता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो सकती है। कई बार आपको दोहरा दिखने लगता है।
Text credit:
https://www.thehealthsite.com/hindi/diseases-conditions/these-7-symptoms-in-the-body-indicate-thyroid-in-hindiFollow me at my insta profile👇
https://instagram.com/get_healthy_with_renu?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg%3D%3D
https://www.facebook.com/profile.php?id=100022556686986&mibextid=ZbWKwL
No comments:
Post a Comment