अन्नपूर्णी' एक्टर नयनतारा और उनका माफीनामा (फोटो साभार : X_ZeeStudios और नयनतारा का इंस्टा अकाउंट)
अपनी फिल्म चर्चित करने पहले तो सनातन विरोधी बयानबाज़ी की जाती है, लेकिन परिणाम एकदम विपरीत देख, माफ़ी मांगी जाती है, यानि सबकुछ लुटाकर होश में आने वालों को क्या नाम दिया जाए। क्या ऐसे लोग विश्वास करने योग्य हैं? ऐसे सनातन विरोधी दर्शाते हैं अपने पारिवारिक दूषित संस्कार, जो लालच में कुछ भी बोल अथवा कर सकते हैं। दूसरे अर्थों में कहा जाये कि जो अपने धर्म का नहीं किसी का भी नहीं हो सकता। क्या इनके परिवार में ऐसे ही दूषित संस्कार पनप रहे हैं? अब माफ़ी मांगो कुछ भी करो, अपनी दूषित मानसिकता को दिखा दिया है।
‘जवान’ फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी नयनतारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा है कि उनका इरादा किसी को भी ठेस पहुँचाने का नहीं था।
विवाद के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा लिया गया था। इस फिल्म पर FIR तक दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को काफी विरोध झेलना पड़ा था। नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफीनामा लिखने से पहले सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा है।इसके आगे उन्होंने लिखा, “मैं इस नोट को बहुत भारी मन से और सच्ची इच्छा के साथ हमारी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर पैदा हुए हालात को लेकर लिख रही हूँ। मैं सभी देशवासियों से कहना चाहूँगी कि मेरा और मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था।”
उन्होंने आगे लिखा, “हम इस मुद्दे की गंभीरता से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। एक ऐसी इंसान होने के नाते, जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास करती है और देश भर के मंदिरों में अक्सर जाती है, मैं जानबूझ कर ऐसा कभी नहीं करूँगी।”
नयनतारा ने आगे लिखा, “मेरी वजह से जिस किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुँची हो, मैं उन सभी से दिल से पूरी संजीदगी से माफी माँगती हूँ। बीते दो दशकों में मेरे फिल्म इंडस्ट्री के सफर में मेरा एक ही इरादा रहा है, सकारात्मकता फैलाने का और एक-दूसरे से सीखने का।”
No comments:
Post a Comment