बिहार : पलटी मार विशेषज्ञ और सिद्धांतहीन नीतीश का गांधी और लालू परिवार पर हमला क्या विश्वास करने योग्य है?

भारतीय राजनीति में अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल यू-टर्न में महारथी है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटीमार विशेषज्ञ ने गांधी परिवार और लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। ऐसे में प्रश्न यह है कि 'क्या यू-टर्न महारथी और पलटीमार विशेषज्ञ पर जनता को भरोसा करना चाहिए?' यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर कल केजरीवाल भाजपा में शामिल होना चाहते हो तो क्या भाजपा उन पर भ्रष्टाचार आरोपों को भुला कर पार्टी में शामिल कर लेगी? लालू पार्टी से समझौता करने और प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा में न जाने के बाद से जेडीयू हाशिये पर आ गयी थी, जिसे नीतीश अच्छी तरह से अनुमान लगाने के कारण कुर्सी के भूखे और सिद्धांतहीन नीतीश ने भांप पलटी मार ली। दूसरे, अर्थों में यही कहा जा सकता है कि नीतीश और जेडीयू नेताओं का 'जहाँ दिखे तवा परात वहीं बिता सारी रात' वाले लालची और सिद्धांतहीन वाली है। लेकिन भाजपा ने मरती हुई जेडीयू में जान फूंक दी है।    

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती के अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाने पर लगे रहते हैं। पटना में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। लेकिन, आज लोग सिर्फ अपने परिवार को ही बढ़ाते रहते हैं। मैंने भी कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। नीतीश कुमार ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर जी की राह पर चलते हुए हमने भी कभी अपने परिवार को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया। लेकिन आजकल बहुत लोग अपने परिवार को ही राजनीति में आगे बढ़ाते रहते हैं”

राहुल गांधी और तेजस्वी-तेजप्रताप यादव पर तंज कसने वाले इस बयान को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं।

No comments: